Connect with us

Special News

*PM मोदी से बोले राहुल गांधी, सोशल मीडिया नहीं नफरत को छोड़िए*

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के विचार के ट्‍वीट के बाद खलबली मच गई। पीएम मोदी के ट्‍वीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया को नहीं बल्कि नफरत को छोड़ें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्‍वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर अपने सभी अकाउंट बंद करने पर विचार कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में जानकारी शेयर करता रहूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खासतौर पर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर मोदी के 5 करोड़ 33 लाख फोलोअर्स हैं।

प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिए जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।

SHARE THIS

Special News

जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में जोरदार धमाका, भारतीय सेना के दो जवान घायल

Published

on

SHARE THIS

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों और घुसपैठियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को मिशन ऑल आउट नाम दिया गया है। सेना के जवान आंतकियों से डट कर सामना कर रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग में धमाका होने से सेना के दो जवान घायल हो गए।

सेना के अस्पताल में कराया गया भर्ती 

सेना के अधिकारियों ने कहा, ‘उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान तड़के बारूदी सुरंग में धमाका होने से सेना के दो जवान हो गए।’ दोनों जवानों को द्रुगमुल्ला में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

सीमा पर कड़ी निगरानी रखे है भारतीय सेना

जम्मू-कश्मीर में नापाक मंसूबों और दहशतगर्दों के सफाए के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। सीमा पार से आने वाले आतंकियों पर सेना कड़ी निगरानी रखे हुए है। सेना को जरा सी भनक लगने पर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू कर दिया जाता है।

कठुआ में मारा गया एक आतंकी

वहीं, पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक गांव में आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह है।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

देवभोग क्षेत्र में उड़ीसा देशी पाऊस अवैध शराब की बिक्री जोरो पर

Published

on

SHARE THIS
  • किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा भी चपेट में
  • आबकारी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशो का पालन नही
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद  :  प्रदेश के अंतिम छोर गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक में उड़ीसा से बड़े पैमाने पर अवैध देशी पाऊच शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, इसमें आबकारी विभाग की संलिप्तता स्पष्ट है, विभाग गांव-गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के बजाय गरीबों को परेशान किया जा रहा है और शराब कोचियाओं को संरक्षण दी जा रही है इससे विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है, क्षेत्र में लोगों को जहरीली शराब परोसकर, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । बहेद भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग ब्लाक के ग्राम कुम्हड़ईकला, कुम्हड़ईखुर्द, दहीगांव, सरगीबाहली, खुटगांव, नयागांव, घोघर, बड़े लाटापारा इत्यादि ग्रामों में आदतन शराब कोचियाओं द्वारा उड़ीसा में 25 रूपये की दर से मिलने वाली देशी पाऊच 40 रूपये की दर से गांव-गांव में खपाया जा रहा है, आबकारी विभाग की संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार पिछले एक वर्ष से बदस्तूर जारी है, बतादें कि उड़ीसा से लाकर अवैध शराब खपाने वाले इन आदतन कोचियाओं पर सिर्फ खाना पूर्ति के लिए कायर्वाही की जाती है,उसके बाद ये फिर से सक्रिय हो जाते है,
किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा चपेट में
यहां बताना लाजिमी होगा कि किडनी रोग ग्रस्त ग्राम ‘‘सुपेबेड़ा’’ जहां बीमारी के चलते हर वर्ष कई लोगों की अकाल मौत हो जाती है, इस गांव के लोगों को बीमारी से निजात दिलाने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय संवेदनशील है, शासन की ओर से जरूरतमंद लोगो को स्वास्थ्य सुविधा दिला रही है और स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर करोड़ो खर्च कर रही है, फिर भी किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा में अवैध शराब की बिक्री चरम पर है, आबकारी विभाग की चूप्पी समझ से परे है, यहां तो अवैध शराब पर पाबंदी लगाने मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है ।
बताया जाता है कि देवभोग ब्लाक के तेल नदी के उस पार बसे झाकरपारा संहित 36 ग्रामों में शराब दुकान नही होने से इसका भरपुर फायदा शराब कोचिया उठा रहे है, अंगद की तरह पाॅव जमा चुके जहरीली शराब बेचने वाले इन मौत के सौदागरों पर शख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है, विभाग यह जानते हुए भी मौन है ।
उड़ीसा पाऊच शराब और खजूर के सल्फी का प्रचलन
इन दिनों देवभोग ब्लाक के ग्रामीण ईलाके में बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों में शराब और सल्फी की लत लग गई है, इस नशे की लत से घर की महिलाए भी परेशान है, मौजूदा स्थिति में देवभोग ब्लाक में जहां उड़ीसा का देशी पाऊच शराब की बिक्री लगभग 100 घरों में खुले आम चल  रहा है, वहीं 50 से अधिक सल्फी सेंटर चल रहा है, क्षेत्र में सल्फी और देशी शराब के नाम पर लोगों को जहर परोसा जा रहा है बतातें है कि इसे युरिया खाद और नशीली दवाईयों के मिश्रण से तैयार किया जाता है जिसके चलते इसका सेवन करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है, उड़ीसा के देशी शराब से लोगों को पेट दर्द और किडनी खराब होने की शिकायत मिल रही है, वहीं खजूर के पेड़ो से निकाली गई ‘‘खजूर रस’’ के नाम से बिकने वाली ‘‘सल्फी’’ की बिक्री क्षेत्र में काफी बढ़ गया है, देवभोग ब्लाक के ग्राम गिरसुल, बरकानी, सरगीबाहल, खुटगांव, दीवानमुड़ा, कुम्हड़ईकला संहित 50 से अधिक ग्रामों में आंध्रप्रदेश से आकर बसे लोग इस अवैध करोबार को चला रहे हैं, एक मग्गे खजूर रस 20 से 30 रूपये मिलने वाली सल्फी का खपत एक सल्फी सेंटर में हजार है ऐसे ही उड़ीसा, कालाहांड़ी के दशपुर से सप्लाई हो रहे डबल घोड़ा, मकड़ा, मछली और जेबरा छाप के नाम पर बिकने वाली देशी अवैध शराब (पाऊच) खुलेआम बिक रहे है । बतादे कि देवभोग क्षेत्र में व्यापक पैमाने पे उड़ीसा देशी पाऊच और देशी शराब की शिकायत बीते 30 सितम्बर 2024 को सीनापाली में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल से की गई है ।
वर्सन:- पिछले 1 वर्ष में कितने मामले दर्ज किए और कितनी शराब जब्त हुई है इसको जानने के लिए आबकारी निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव ने बताया कि 34ध्2के 17 मामले 1 साल में दर्ज किए है वही पिछले महीने 24 सितंबर को भी एक आरोपी की गिरफ्तारी कराई गई है , वही कार्यवाही जारी है , लेकिन देखने वाली बात है कि इतने बड़े जिले में जिसमे रोज अवैध देसी शराब बिक्री हो रही है उसमें 17 मामले सिर्फ खाना पूर्ति दिखाई दे रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

विश्व पर्यटन दिवस पर बस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को मिला विशेष सम्मान

Published

on

SHARE THIS
  • सामुदायिक पर्यटन मॉडल और एडवेंचर पर्यटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए दी बधाई

 

रायपुर, 27 सितंबर 2024 : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए भारत सरकार ने सम्मानित किया है। बस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता 2024 में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया। चित्रकोट को सामुदायिक पर्यटन मॉडल के लिए और ढूढमारस को एडवेंचर पर्यटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है।

 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चित्रकोट और ढूढमारस ग्राम के लोगों और पर्यटन विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से राज्य के पर्यटन उद्योग को और गति मिलेगी। इसके लिए राज्य में वेलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा दिए गए इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य, और जंगल सफारी और ज़ू रायपुर के निदेशक श्री गणवीर धम्मशील उपस्थित थे। इसके साथ ही अनएक्सप्लोर्ड बस्तर के संस्थापक श्री जीत सिंह आर्य, और स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधि श्री मंसिंग बघेल व श्री सोनाधर बघेल (ढूढमारस), तथा श्री खगेश्वर मौर्य व श्री सुकमन कश्यप (चित्रकोट) भी इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए मौजूद थे। इस सम्मान के साथ, छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी, और यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की पहचान को सशक्त करेगा।

गौरतलब है कि इन दोनों स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने में स्थानीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ढूढमारस गांव अपनी रोमांचक एडवेंचर गतिविधियों के लिए पर्यटकों को आकर्षित करता है, जबकि चित्रकोट का जलप्रपात अपने प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर के कारण विश्वप्रसिद्ध है। इस सम्मान से इन दोनों पर्यटन स्थलों की पहचान और भी व्यापक हो गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending