खबरे छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : क्षेत्र में सड़क हादसों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 14 नवम्बर की शाम तकरीबन 6.00 बजे एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार नहर किनारे बने डिवाइडर से टकरा गया युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक की शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरच्युरी में रखवा दिया । देर शाम होने कारण मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।लेकिन ग्रामीण प्रत्येक्ष दर्शियों ने मृतक युवक को मोहन माधव राजवाड़े आ0 स्व0 हरिराम राजवाड़े उम्र करीब 43 साल साकिन ग्राम सिरकोतगा के रूप में पहचान करते हुए बताया कि मृतक युवक अपने साईन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी व्ही 8825 से ससुराल ग्राम कंचनपुर गया हुआ था।
शाम को गृह ग्राम सिरकोतगा की ओर लौट रहा था। तभी कुंवरपुर मुख्य नहर मार्ग में छोटी माईनर पास नहर किनारे बने डिवाइडर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गया।इस हादसे में युवक की जान चली गई। हादसे की मालूमात होते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंच गये थे। परिवार वालों के सूचना पर पुलिस मकतुल युवक के शव की पोस्टमार्टम 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को करा के परिजनों को सौंप दिया है । तथा मर्ग कायम कर मामले की तहकीकात करने जुटी है।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: महिला नक्सली ने किया सरेंडर
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के पास आत्म समर्पण कर दिया है. मंजुला ने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर सरेंडर कर दिया है. मंजुला कुख्यात नक्सली लीडर कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद एवं कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है और साथ ही दंडकरण स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिविजन ब्यूरो की मेंबर है. वह 1994 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी और आज 15 नवंबर 2024 को उसने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है.
बता दें, यह घटना 25 मई 2013 की है, जब छत्तीसगढ़ में एक खौ़फनाक और भयावह हत्याकांड हुआ था, जिसे राज्य का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड माना जाता है. इस हमले में दिग्गज कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद, भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों के कार्यकाल में जांच का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस हत्याकांड के अपराधियों का पर्दाफाश और इसके पीछे के रहस्यों को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है.
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी में
रायपुर : निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पहली बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्णरूप से तैयार करने के उद्देश्य से इसका आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। सभी हाई और हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड के पहले शत प्रतिशत कोर्स पूरा करना होगा।
निजी स्कूलों के संचालक परीक्षा परिणाम बेहतर करने कई तरह के उपाय अपनाते हैं। वहीं लेकिन सरकारी स्कूलों में इस तरह के उपाय नहीं अपनाए जाते।
जिसके कारण कई बार सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ जाते हैं। निजी स्कूल की तुलना में सरकारी शिक्षकों पर अधिक खर्च किए जानेते है।
इस के बाद भी अधिकांश स्कूलों में परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहता है। व्यवस्था को सुधारने और परीक्षा परिणाम बेहतर का है यह प्रयास।
उद्देश्य से सरकार ने प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
अच्छे परिणाम के उद्देश्य से प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
प्री बोर्ड के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को दसवीं और बारहवीं का सिलेबस 10 जनवरी तक पूरा करने के लिए कहा गया है।
सरकारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि सभी डीईओ अभी से प्रत्येक स्कूलों में अभी से तैयारी कर ले।
खबरे छत्तीसगढ़
धमतरी जिले में 5 और जुआरी गिरफ्तार
धमतरी : पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना भखारा द्वारा कोर्रा बाजार चौक में 02 जुआरियों एवं थाना सिहावा द्वारा ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक में जुआ ताश खेल रहे 03 जुआरियों कुल 05 जुआरियों से कुल 4090/-रुपये जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोर्रा बाजार चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल भखारा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कोर्रा बाजार चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 02 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1840/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम
(1) केदारनाथ साहू पिता भुवन लाल उम्र 48 वर्ष,
(02) चोमन लाल पिता स्व० कन्हैया साहू उम्र 46 वर्ष सा0 कोर्रा थाना भखारा,जिला धमतरी दोनों जुआरियों के पास से जुमला नगदी रकम 1840/- रूपयें नगद जप्त रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल थाना सिहावा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2250/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम-:
(1) रामेश्वर कोर्राम पिता मिलउराम कुर्राम उम्र 30 वर्ष
(02) ईश्वर लाल देवांगन पिता मनीराम उम्र 58 वर्ष
(03) राजेन्द्र देवांगन पिता दाउलाल उम्र 45 वर्ष सा० बेलरगांव,थाना-सिहावा,जिला धमतरी के कब्जे एव फड़ से नगदी रकम 2250/-रूपये ताश के 52 पत्ती के एक बंडल को गवाहों के समक्ष के जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
प्राथ.कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में आज धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कांटा बाट का विधिवत पूजन किया गया