Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

नहीं रहे प्रेमचंद अग्रवाल 70 वर्ष की आयु में निधन

Published

on

SHARE THIS

 

लखनपुर सरगुजा:नगर लखनपुर अग्रवाल समाज के मुखिया एवं समाजसेवी जयअम्बे फार्म के संचालक तथा सुनील अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल के पिता श्री प्रेम चंद अग्रवाल 70 वर्ष का निधन बीते दिन रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। जिनका अंतिम संस्कार चन्दनई नदी मुक्ति धाम में किया गया। अंतिम यात्रा में नगरवासी काफी संख्या में शामिल रहे। उनके बड़े पुत्र सुनील अग्रवाल ने मुखाग्नि दी। प्रेमचंद अग्रवाल अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सशस्त्र सैन्य समारोह : जब दुश्मनों को भारतीय सेना के चौकस कमांडों ने मारा गिराया

Published

on

SHARE THIS
  • डेयर डेविल्स के करतब से रोमांचित हुए दर्शक, डबल क्रासिंग ने खूब किया आकर्षित
  • बस्तर के युवाओं ने घुड़सवारी में दिखाया साहसिक करतब

 

रायपुर, 05 अक्टूबर 2024 : पुख्तासूत्रों से भारतीय सेना को खबर मिली कि दुश्मन हमारे देश में एक और आतंकवादी हमले की तैयारी कर रहे है। भारतीय सेना ने दुश्मन के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लिया। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भारतीय सेना की 6/11 गोरखा राइफल्स और 1 असम रेजिमेंट के चुनिंदा कमांडोज स्पेशल हेडक्वाटर्स और संचार केंद्र पर हमले की तैयारी कर रहे थे, तभी दुश्मन के टारगेट की पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए क्लोज टारगेट रेकनिसन्स ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन ने दुश्मन के टारगेट की खोजबीन शुरू की। रात के अंधेरे में किए जाने वाले डिमांस्ट्रेशन की कार्रवाई सुबह की। घातक पलटन के कमांडोज दुश्मन के नजदीक से नजदीक जाकर बिना सरप्राइज खोये दुश्मन के संतरी को मार गिराया। ऐसे रेड की कार्रवाई साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सैन्य समारोह में दिखाई दी। इस कार्रवाई को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए।

इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने दुश्मन के संचार केंद्र को विस्फोटक लगाकर नेस्तनाबूत कर दिया। इसके बाद दुश्मनों का हेडक्वाटर्स से संपर्क टूट गया और फिर जवानों ने दुश्मनों के हेडक्वार्टर पर हमला बोल दिया। अत्यधिक फायर कर कमांडोज ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेंट्रीज को मार गिराया। फिर डेमोलिशन टीम ने हेडक्वाटर्स पर बम लगाकर उसे उड़ा दिया। असाल्ट से घबराकर भागते हुए दुश्मन को चौकस कमांडोज ने मार गिराया। इस तरह दुश्मनों के हेडक्वार्टर को घातक टोली ने नेस्तनाबूत कर दिया।

डेयर डेविल्स के करतब से रोमांचित हुए दर्शक

भारतीय सेना के डेयर डेविल्स ने अपने करतब और अदम्य साहस का परिचय देते हुए रोमांचित कर दिया। डेयर डेविल्स के डबल क्रॉसिंग, पेरलल क्रॉसिंग के करतब को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। सैल्यूट करते हुए हर जवानों ने चलती हुई मोटरसाइकिल में विपरीत दिशा में सैल्यूट किया। इसके अलावा चलती हुई मोटरसाइकिल पर टैंक के ऊपर विपरीत दिशा में खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाते हुए और मोटरसाइकिल की सीट को खाली छोड़कर सम्मान प्रकट किया। इसके साथ ही जंबाज सैनिकों ने मोटरसाइकिल में कमल की आकृति बनाकर प्रस्तुति दी।

बस्तर के युवाओं ने घुड़सवारी में दिखाया साहसिक करतब

सैन्य समारोह में बस्तर के युवाओं ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। घुड़सवारी के माध्यम से अपनी प्रतिभा दर्शकों को दिखाई। घोड़े में बैठकर युवाओं ने कबूतर को आजाद किया और बाइक के ऊपर से उछलकर पार किया और सामने बैठे एक व्यक्ति के सामने से तेजी के साथ घोड़े ने पार कर लिया, जिसके साहसिक परिचय को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर में 7 अक्टूबर से गरबे की धूम,लगातार पांच दिन भक्ति में सराबोर होंगे रायपुरवासी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित अमोरा पार्क में हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक और पारिवारिक रास गरबा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. इस साल गरबा महोत्सव 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस विशेष महोत्सव के आयोजन कर्ताओं ने राजधानी वासियों से महोत्सव में भक्ति-भावना से शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है.

रास गरबा आयोजन में लगातार 7 से 11 बजे तक हर दिन अलग-अलग सामाजिक संदेश देने वाले थीम में गरबा किया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों का स्वागत गंगा जल का छिड़काव कर और लाल तिलक लगाकर जय भवानी का प्रतीक चिन्ह के साथ किया जाएगा. गरबा महोत्सव के हर दिन अलग-अलग श्रेणियों में पुरुस्कार वितरण किया जाएगा. इस महोत्सव के अंतराल में धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

इस आयोजन के प्रमुख संरक्षक रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संरक्षकगण- संपत अग्रवाल जी, मनोज अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, आयोजन प्रभारी मनोज वर्मा, प्रमुख सहयोगी- विरेन्द्र सिंह तोमर और अशोक मालू हैं.

बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन ऋचा ठाकुर की तरफ से कराया जा रहा है, जिसके संयोजक- राजेंद्र पारख, ऋषभ जैन हैं और सह-संयोजिका- ऋतु परिहार हैं. इसके अलावा आयोजन समिति में शाश्वत सिंह ठाकुर,अभिषेक सिंह चौहान,मयंक जैन,नितिन चंद्राकर,अरुण आदित्य शर्मा,कुश छेतिजा और टीम गर्जना शामिल हैं.

इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी- नितीन भंसाली, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, राजू तारवानी, चंदन सोनी हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 5 अक्टूबर 2024  : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय रात्रि 7 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर 8.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending