खेल
वेस्टइंडीज दौरे के बाद नई टीम के लिए क्रिकेट खेलेंगे रहाणे, IPL से पहले लिया था ये फैसला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम इस सीरीज को जीत अपने नए साइकल को अच्छे अंदाज में शुरू करना चाहेगी। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का इस सीरीज में खेलाना तय है। रहाणे ने अपने खेल में और भी सुधार लाने का फैसला लिया है। वह इस सीरीज के बाद इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर की ओर से डिविजन दो में खेलेंगे।
अजिंक्य रहाणे को उनके खराब फॉर्म के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ भारतीय टीम में सफल वापसी की थी। रहाणे इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रहाणे ने जनवरी में लीसेस्टशर के साथ करार किया था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें जून से सितंबर के बीच टीम के लिए आठ प्रथम श्रेणी मैच के अलावा पूरा रॉयल लंदन कप (50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट) खेलना था। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के कारण वह इस काउंटी टीम से नहीं जुड़ पाए।
इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अजिंक्य वेस्टइंडीज में दो टेस्ट (जिसके 24 जुलाई को खत्म होने की संभावना है) के बाद सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और बाकी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़ेंगे। वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में संभवत: चार काउंटी मैच खेलेंगे क्योंकि उनके सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है।’’
रहाणे दूसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह 2019 सत्र में हैम्पशर की ओर से खेले थे जब उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की पहली पारी में 89 रन बनाने वाले रहाणे ने हाल में 83 टेस्ट में पांच हजार रन पूरे किए हैं।
खेल
बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ अफगानिस्तान – न्यूजीलैंड टेस्ट मैच, जानिए दोनों देशों के बॉर्ड ने क्या कहा
ग्रेटर नोएडा : भारत में खेला जाने वाला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो गया. इस मैच का पांचवा दिन तेज बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही ये टेस्ट मैच भी बिना टॉस और एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हो गया. इस बात की जानकारी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है.
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने मैच रद्द होने पर क्या कहा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश के कारण बहुप्रतीक्षित अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. हालांकि पहला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ, लेकिन अफगानिस्तान की टीम भविष्य में न्यूजीलैंड के साथ और अधिक द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक है’. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, ‘नोएडा में फिर से बारिश होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच को आधिकारिक तौर पर पांचवें दिन ही रद्द कर दिया गया. टेस्ट टीम बुधवार18 सितंबर से गॉल में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से पहले कल श्रीलंका के लिए रवाना होगी’.
नोएडा में भारी बारिश के चलते नहीं हुआ एक भी दिन का खेल
दरअसल नोएडा शहर में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. इस मैच के पहले दो दिन मैदान पर खराब आउटफील्ड होने और पानी भरे रहने के चलते खेल नहीं हो पाया तो वहीं बाकी तीन दिन बारिश के चलते खेल को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में ये आठवां बार है जब मैच के पांचों दिन कोई गेंद नहीं डाली गई हो और खेल नहीं हो पाया हो. ऐसा 1998 के बाद पहली बार हुआ है. ये मैच मौजूदा टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था.
खेल
इंग्लैंड पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन…
साउथैम्प्टन में खेले पहले T20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तो हरा दिया. लेकिन, इंग्लैंड पर जीत के बाद उसके लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को चोट ने अपनी चपेट में लिया है. इस तरह वो इंजरी का शिकार बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिससे इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं . जेवियर बार्टलेट को इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच के दौरान साइड स्ट्रेन हुआ है.
बार्टलेट को इंजरी, आगे खेल पाना मुश्किल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में साइड स्ट्रेन के चलते जेवियर बार्टलेट अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं फेंक सके थे. उन्होंने बस 3.4 ओवर ही गेंदबाजी की, जिसमें 26 रन देकर 1 विकेट लिया. लेकिन, इस मैच के बाद लगता नहीं कि वो इस दौरे पर अब आगे खेल पाएंगे. बार्टलेट अगर फिट नहीं होते तो दूसरे T20 में उनकी जगह राइली मेरेडिथ को खिलाया जा सकता है, जिन्हें स्कॉटलैंड टूर के दौरान जोश हेजलवुड को पिंडली में लगी चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था. राइली मेरेडिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास कूपर कॉनली और आरोन हार्डी जैसे ऑलराउंडर भी विकल्प हैं.
बार्टलेट से पहले इन 2 को भी लगी चोट
जेवियन बार्टलेट चोटिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी है. उनसे पहले स्पेन्सर जॉनसन को भी साइड स्ट्रेन हुआ था जबकि नाथन एलिस हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. नाथन एलिस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं. लेकिन, वो खेल पाएंगे या नहीं फिलहाल कहना मुश्किल है, ऑस्ट्रेलिया ने बैक अप के तौर बेन ड्वारशुइस को बुलाया है, जिन्होंने अभी तक कोई वनडे नहीं खेला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बस 3 T20 खेले हैं.
साइड स्ट्रेन ने बढ़ाई समस्या
जेवियन बार्टलेट, इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. साइड स्ट्रेन के चलते घर वापसी के बाद उनका मार्श कप में क्वींसलैंड के लिए खेलना भी मुश्किल लग रहा है. अक्टूबर में शेफील्ड शील्ड का भी आयोजन होना है.
खेल
ईशान किशन का बेफिक्र और बिंदास अंदाज, शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में जमकर किया डांस
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रविवार 8 सितंबर 25 साल के हो गए. इस खास दिन को उन्होंने बहुत अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. गिल अपने जन्मदिन पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. इंडिया ए लिए कप्तानी करते हुए इस स्पेशल दिन पर उन्हें इंडिया बी के हाथों 76 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया कुछ साथी खिलाड़ियों और दूसरे दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की और धमाल मचा दिया. इस पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में गिल केक काटते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियोज में वह ईशान किशन के साथ गाते और डांस करते हुए दिख रहे हैं.
गिल की पार्टी में कौन-कौन मौजूद?
शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे केएल राहुल एन्जॉय करे हुए दिखे. इसके अलावा गिल के सबसे खास दोस्तों में शामिल भारतीय क्रिकटर ईशान किशन भी इस दौरान मौजूद रहे. किशन और गिल की जोड़ी पहले भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल रही है. इस खास मौके पर एक बार फिर दोनों ने एकसाथ जमकर डांस किया. दोनों खिलाड़ी डीजे के साथ गाते और थिरकते हुए दिखे. किशन और केएल राहुल के अलावा गिल के कुछ और दोस्त भी मौजूद रहे
बांग्लादेश के खिलाफ मौका
भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने पहले मुकाबले के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. दलीप ट्रॉफी में परफॉर्म नहीं करने के बावजूद शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए चुना गया है. दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में गिल की कप्तानी में इंडिया ए हार गई. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 25 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए. दूसरी ओर ऋषभ करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं उप कप्तान पर अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 और वनडे की तरह टेस्ट में भी गिल को उप कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए बोर्ड यह फैसला कर सकता है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चुने हुए सभी खिलाड़ियों को 13 से 18 सितंबर तक चेन्नई में लगने वाले कैंप के लिए मौजूद रहना है.
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में एक साथ इतने पदों को मिली मंजूरी
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा में भजनों की मधुर गूंज से झूम उठे भक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन