Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

प्रदेश की आरक्षित 39 सीटों पर कांग्रेस को जिताने का लक्ष्य,एलडीएम मिशन के प्रभारी राहुल बल ने ली प्रेसवार्ता

Published

on

SHARE THIS

भानुप्रतापपुर :  कांग्रेस के एलडीएम मिशन की समीक्षा बैठक लेने के लिए प्रभारी राहुल बल गरुवार को भानुप्रतापपुर रेस्ट हाउस पहुंचे। यहाँ पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन यानी नेतृत्व विकास क्षमता को बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी कार्य कर रही है। इसका मूल्य लक्ष्य है कि एसटी, एससी व ओबीसी समाज से लीडर व्यक्ति को पहचान कर पार्टी से जोड़ना, खास कर युवा वर्ग को। यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसके कुछ पड़ाव हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 39 सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जिनमें हम नहीं जीते हैं उन सीटों को जीतना, तथा जिन पर जीत दर्ज हुई है उनपर और अधिक वोटों से जीत दर्ज करना। इसके लिए सेक्टर जोन, बूथ जोन व ब्लाक लेवल पर टीम तैयार करना और उनकी सहायता करना। प्रत्येक बीएलओ के साथ पार्टी का एक बीएलए भी नियुक्त किया जाएगा, जो मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने हटाने व त्रुटि सुधार के लिए सहायता करेंगे। यह कार्य 25 मई से लेकर 23 जून तक चलेगा।

2 अगस्त से 31 अगस्त तक इस सूची का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके साथ ही राज्य सरकार की सभी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य भी करेंगे।

यह कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को निरन्तर प्रोत्साहन देने के लिए ही यह एलडीएम मिशन को शुरू किया गया है। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, एलडीएम लोकेश, प्रकाश शर्मा व विधानसभा प्रभारी हिरवेंद्र साहू भी मौजूद रहे। इन्होंने विगत 2 सप्ताह से अपने क्षेत्र में भ्रमण कर इस मिशन को जमीनी स्तर पर पहुँचाया और कार्यकर्ताओं को संविधान रक्षक के रूप में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। आगामी चुनाव में अच्छे मतों से विजयी होने के लिए चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया।
फोटो

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

बस यात्री परेशान, वाहनों का चुनाव आयोग ने किया अधिग्रहण

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद :  लोक सभा चुनाव के मद्देनजर 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। फलस्वरूप जवानों तथा मतदान . दलों को संबंधित मतदान केंद्रों में भेजने के लिए चुनाव आयोग ने लगभग जिले से 200 बसों व 150 अन्य वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है। जबकि 150 वाहनें दूसरे जिलों से मंगाई गई हैं। 26 अप्रैल को ही विवाह के शुभ मुहूर्त की वजह से शेष वाहन शादी में लग गई है। ऐसे में दैनिक यात्रियों को अब यात्रा करने में परेशानियां हो रही है। कहा जा रहा है कि बसों के माध्यम से आवागमन करने वालों को आगामी 6 दिनों से सप्ताह भर तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में राजधानी रायपुर, बागबाहरा, बसना, सरायपाली, सारंगढ़,राजिम, बलौदा बाजार आदि रूटों पर लगभग 250 बसें नियमित रूप से चलती हैं। जिले से लगभग 10 हजार यात्री बसों के माध्यम से आवागमन करते हैं। इस वक्त जिनके पास कार आदि की सुविधा है, वे स्वयं की कार से गंतव्य तक पहुंच रहे हैं जिनके पास यह सुविधा नहीं उन्हें मायूस होकर परिस्थितियों से समझौता करना पड़ रहा है। मालवाहक वाहनों में यात्री ढोये जा रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

सिद्ध बाबा मंदिर में दान पेटी चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार,दान पेटी सहित नगदी रकम बरामद

Published

on

SHARE THIS

सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी : पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश में थाना कोतवाली व विशेष टीम ने कार्यवाही कर
शहर के सिद्धबाबा मंदिर में हुई दान पेटी की चोरी के मामले को 24 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए मंदिर के पुजारी सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दान पेटी व नगदी रकम को बरामद करने में सफ़लता प्राप्त की है।उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकास श्रीवास्तव पिता स्व. मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 रेल्वे कॉलोनी मनेन्द्रगढ़ ने थाना में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मनेन्द्रगढ़ स्थित सिद्धबाबा मंदिर के पुजारी श्रीकान्त ने उसे बताया कि अनिल बाबा जो की मंदिर में ही पुजारी है,दिनांक 23.04.2024 के करीब 11.00 बजे रात खाना खाकर घर से वापस मंदिर आया तो देखा की दान पेटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 141/2024 धारा 457, 380 भा.द.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मनी मोहल्ले का रहने वाला मो. समीम रात में सिद्धबाबा मंदिर की ओर घूम रहा था, इस सूचना से पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह, को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ ए.टोप्पो के मार्गदर्शन में मुखबिर सक्रिय किये गये मुखबिर के बताये अनुसार थाना मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा संदेही /आरोपी मो. समीम खान उर्फ समी को घेराबंदी कर पकड़ा गया,पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिद्ध बाबा मंदिर के बाबा अनिल कुमार के साथ चोरी करना बताये जाने पर तत्काल टीम द्वारा अनिल कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी मो. समीम खान के कब्जे से 4189/- रूपये बरामद किया गया एवं अनिल कुमार उर्फ अमरनाथ बाबा के कब्जे से 3000/- रूपये, एक दान पेटी बरामद किया गया।आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी, सउनि मनीष तिवारी, प्रधान
आरक्षक इस्तयाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, प्रदीप लकड़ा की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

स्वीप समिति द्वारा मतदाता जागरूकता कवि सम्मेलन का सफल आयोजन

Published

on

SHARE THIS

मनेंद्रगढ़  : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में स्वीप समिति ने मतदाता जागरूकता के लिए भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर, ज्ञान और संगीत की देवी माँ सरस्वती की वंदन के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गयी।मुख्य अतिथियों में विवेक तिवारी (अपर जिला न्यायाधीश), मंसूर आलम (अपर जिला न्यायाधीश), सुनीता साहू (अपर जिला न्यायाधीश), सरिता दास (अपर जिला न्यायाधीश), श्रुति दुबे (अपर जिला न्यायाधीश) और आस्था यादव (अपर जिला न्यायाधीश) शामिल हुये। नवोदय विद्यालय की छात्रा कृतिका महाजन ने भजन गायन के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और मंजुला कौरव ने स्वीप जागरूकता गीत के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। आमंत्रित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया। कलेक्टर ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए उनके मत की कीमत पर प्रकाश डाला और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कवियों का सम्मान भी किया गया और मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सतीश उपाध्याय, सुश्री मंजुला कौरव, श्याम सुंदर निगम, शैलेश जैन, निर्मला महाजन, वीरांगना श्रीवास्तव, जगदीश पाठक, सरिता मिश्रा, गौरव अग्रवाल, नारायण तिवारी, विनोद तिवारी, और राजेश बुंदेली जैसे प्रतिष्ठित कवियों का सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल मतदान की अहमियत को समझाया गया, बल्कि साहित्य और संगीत के जरिए समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम भी प्रस्तुत किया गया। इस तरह के आयोजन समाज में न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि लोकतंत्र के महत्व को भी रेखांकित करते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending