खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कबाड़ व्यवसायी के यहां छापेमारी
कोरबा : शहर के राताखार क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. रायपुर से आई टीम ने घर और गोदाम दोनों जगह जांच कर रही. विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय ढंग से हो रही है, इस कारण छापेमारी की वजह सामने नहीं आ सकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्विस टैक्स में चोरी करने को लेकर जीएसटी ने यह छापा मारा है. विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है.
इस कार्रवाई से कबाड़ के व्यवसाय में लिप्त लोगों में हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि रायपुर से टीम चारपहिया वाहन में सवार होकर दोपहर लगभग 1 बजे कोरबा पहुंची और कबाड़ व्यवसायी मुकेश के घर पर दबिश दी, जहां तमाम दस्तावेज की जांच की जा रही है. इस टीम में चार लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग पूछताछ कर रही है.
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : आज से कड़ाके की ठंड पड़ेगी, IMD की चेतावनी
रायपुर : देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां भी अब ठंड ने दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिनों तक नहीं होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि, 15 नवंबर यानि आज के बाद कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है।
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की नमी आने की संभावना है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी शुरू होने वाली है। फिलहाल ज्यादातर जिलों में मौसम साफ दिख रहा है। हालांकि, सुबह और रात के तापमान में भी अब हल्की गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।
खबरे छत्तीसगढ़
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) लखनपुर इकाई द्वारा 14 नवम्बर दिन गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के उपलक्ष्य में नवीन महाविद्यालय में कार्यक्रम “बिरसा तुम फिर आना” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह यतेंद्र पाण्डेय अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह मंत्री एवं सरगुजा जिला विद्यार्थी विस्तारक अनंत सोनी , नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य SK श्रीवास्तव , और अभाविप लखनपुर के नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पलाश पाण्डेय उपस्थित रहे।
यतेंद्र पाण्डेय ने बिरसा मुंडा जी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को बिरसा मुंडा जी के बलिदान और उनके महान कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही।अनंत सोनी ने वर्तमान समय में हमारे देश की संस्कृति को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों के बारे में चिंता व्यक्त की और विद्यार्थियों से बिरसा मुंडा जी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने का आह्वान किया। इसी कड़ी में नगर मंत्री पलाश पाण्डेय ने कहा, “युवाओं की शक्ति सर्वश्रेष्ठ शक्ति है। हम सब युवा एक आवाज हैं, और यह आवाज दूर-दूर तक जानी चाहिए।” कार्यक्रम अनामिका रजवाड़े प्रिंस यादव, क्षितिज अग्रवाल , रघुवीर, गोलू यादव, गुफरान, कृष्णा, बबलू, अभय, मुनेश, अमित, अभिषेक, अनुज और अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : क्षेत्र में सड़क हादसों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 14 नवम्बर की शाम तकरीबन 6.00 बजे एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार नहर किनारे बने डिवाइडर से टकरा गया युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक की शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरच्युरी में रखवा दिया । देर शाम होने कारण मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।लेकिन ग्रामीण प्रत्येक्ष दर्शियों ने मृतक युवक को मोहन माधव राजवाड़े आ0 स्व0 हरिराम राजवाड़े उम्र करीब 43 साल साकिन ग्राम सिरकोतगा के रूप में पहचान करते हुए बताया कि मृतक युवक अपने साईन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी व्ही 8825 से ससुराल ग्राम कंचनपुर गया हुआ था।
शाम को गृह ग्राम सिरकोतगा की ओर लौट रहा था। तभी कुंवरपुर मुख्य नहर मार्ग में छोटी माईनर पास नहर किनारे बने डिवाइडर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गया।इस हादसे में युवक की जान चली गई। हादसे की मालूमात होते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंच गये थे। परिवार वालों के सूचना पर पुलिस मकतुल युवक के शव की पोस्टमार्टम 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को करा के परिजनों को सौंप दिया है । तथा मर्ग कायम कर मामले की तहकीकात करने जुटी है।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ