Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय पहुंची पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से जाना कुशल क्षेम,श्री सत्यनारायण मंदिर में किया दर्शन,दिवंगत भाजपा नेता संतोष यादव के परिजनों से की मुलाकात,बंधाया ढांढस,ग्राम ठाकुरमुड़ा के कार्यक्रम में हुई शामिल

Published

on

SHARE THIS

पत्थलगांव । रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय शुक्रवार को पत्थलगांव पहुंची । इस दौरान उन्होंने विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम शिवपुर में अपने परिजनों से मुलाकात किया।जिसके बाद उन्होंने ग्राम पाकरगांव में पूर्व सरपंच के गृह पहुंचकर वार्तालाप किया।जिसके पश्चात घरजियाबथान निवासी दिवंगत भाजपा नेता मंडल उपाध्यक्ष स्व. संतोष यादव के घर पहुँचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। सांसद श्रीमती साय ने कहा कि स्व. सन्तोष यादव काफी मिलनसार ,जुझारू व भजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे है उनकी कमी हमेशा भाजपा परिवार को खलेगी,उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जिसके बाद ग्राम ठाकुरमुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस मौके पर सुनील गर्ग, अनिल मित्तल, अंकित बंसल,नरेश यादव,सुनील गर्ग, रामनिवास जिंदल,डॉ बीएल भगत, भुनेश्वरी बेहरा, अंजू टोप्पो,भारती शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान संबंधी मिला प्रशिक्षण

Published

on

SHARE THIS

अपर कलेक्टर पात्रे ने लिया प्रशिक्षण का जायजा

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा  : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान दलों को मतदान संबंधी प्रक्रिया संपादन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल दंतेवाड़ा में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीन के उपयोग तथा सीलिंग प्रक्रिया सहित विभिन्न प्रपत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। वहीं ईवीएम से माकपोल एवं मतदान समाप्ति के पश्चात सीलिंग इत्यदि कार्यों के बारे में मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा पाॅवर पाॅइन्ट प्रस्तुति के जरिये जानकारी दी गई।

इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे ने अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर मतदान संबंधी सभी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण लेने की समझाईश दी। इसके साथ ही अपनी समस्याओं का समाधान करने कहा। इस दिशा में उन्होंने मास्टर्स ट्रेनर्स को हरेक प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर,डीईओ एस.के. अम्बस्ट सहित निर्वाचन दायित्वों से जुडे़ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राजस्व वसूली के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजस्व अमला के साथ वार्डो मे जा रहे घर घर पहुंचकर कर अदा करने की कर रहे अपील

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा। किरंदुल :- वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत राजस्व वसूली समेकित कर, संपत्ति कर, नल जल शुल्क एवं नगर करो की वसूली के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी आर कोर्राम ने दल का गठन किया है एवं उन दलों के साथ स्वयं घर घर जाकर लोगो से कर को अदा करने की अपील कर रहे है नगर पालिका मे कुल मांग 318 लाख का मंगल है जिसमे आज दिनांक को 236000 रूपए की वसूली की गई कुल 85 प्रतिशत करो की वसूली की जा चुकी है और 31 मार्च से पहले वसूली का प्रतिशत बढ़ेगा ज्ञात हो की नगर पालिका एक स्वायत्तशासी संस्था है जिसमे बिजली बिल, निर्माण कार्य, कर्मचारियो का वेतन, एवं अन्य विकास कार्य इस वसूली के माध्यम से ही किया जाता है दौरान राजस्व उप निरीक्षक डी एस साहू, लेखपाल विनीत साव, सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी, नरेश साहू , मनराखान ठाकुर, सुमंत पटेल,लोमन सिन्हा, आश्विन पटेल ,अंकाल नेताम,कृष्णा बहादुर,पूजा सोना, वेदप्रकाश, शिव कुमारी साहू, शिला पालनी, प्रमिला सरकार,मीना मौजूद रहे |

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

2018 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ०जे०डी०दुल्हानी एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ०यू ०एस०पैकरा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ

Published

on

SHARE THIS
समारोह में हल्दीबाड़ी चिरमिरी की अलिशा जेना को एम०बी०बी ०एस० की डिग्री सहित कम्युनिटी मेडिसिन विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया

चिरमिरी एम सी बी  : स्व० बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल, जगदलपुर जिला बस्तर के तत्वाधान में 2018 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ०जे०डी०दुल्हानी एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ०यू ०एस०पैकरा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दीक्षांत समारोह में हल्दीबाड़ी चिरमिरी की अलिशा जेना को एम०बी०बी ०एस० की डिग्री सहित कम्युनिटी मेडिसिन विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया।

डॉक्टर अलिशा जेना प्राथमिक शिक्षा स्तर से ही प्रतिभावान छात्रा रही ।केंद्रीय विद्यालय संगठन के डोमनहिल चिरमिरी विद्यालय की छात्रा रही।अलिशा ने हाई स्कूल में सी०जी०पी ०एम० रैंक 9.8 प्रतिशत तथा हायर सेकंडरी में 86प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दिखा दिया था।इसके पश्चात् नीट (NEET) वर्ष 2018 की तैयारी कर स्टेट रैंक 117 प्राप्त करके एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष में स्व० बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल,जगदलपुर, बस्तर में प्रवेश लिया था। डॉक्टर अलिशा जेना के पिता नारायण जेना पेशे से कॉलरी कर्मचारी हैं , वें एस०ई०सी०एल० में सर्वे विभाग में कार्यरत हैं।माता श्रीमती रस्मिता जेना गृहणी हैं।एक भाई आकाश जेना पेशे से सिविल इंजीनियर और एक छोटी बहन आस्था जेना सहायक प्राध्यापक बनने की तैयारी कर रही है।

छत्तीसगढ़ के सुदूर उत्तर क्षेत्र चिरमिरी से दक्षिण क्षेत्र बस्तर जाकर एक आम लड़की से डॉक्टर बनकर अलिशा ने भावी पीढ़ी के लिए मिशाल पेश कर यह आस और उम्मीद दी है कि शहर छोटा हो फिर भी लगन व मेहनत से सपने पूरे किए जा सकते हैं ।डॉक्टर अलिशा जेना की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता को बधाई व शुभकामनाएं उनके परिवार ,रिश्तेदार व दोस्तों और परिचितों ने दी और खुशी जाहिर किया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending