Connect with us

व्यापार

टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत तक के लिए रेलवे ला रहा सुपर ऐप, ये है डिटेल….

Published

on

SHARE THIS

इंडियन रेलवे से रोज लाखों यात्री सफ़र तय करते हैं. इस दौरान उन्हें कई सुविधाओं की ज़रूरत पड़ती है. इसके लिए वह प्ले स्टोर से अलग-अलग ऐप डाउनलोड करते हैं, ताकि वह अपने ट्रेन का स्टेटस और बाक़ी डिटेल जान सके. अब इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय रेलवे जल्द ही एक ‘सुपर ऐप’ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिससे रेल यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. इस सुपर ऐप के जरिए यात्रियों को टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन का स्टेटस और खानपान जैसी सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी. यह ऐप साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है.

अलग-अलग ऐप की पड़ती है ज़रूरत

फिलहाल, रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट’, खाने की सेवाओं के लिए ‘ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक’, और ट्रेन की स्थिति जानने के लिए ‘राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली’ जैसे अलग-अलग ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है. हालांकि, इस सुपर ऐप के आने के बाद यात्री एक ही ऐप पर अपनी सभी जरूरतें पूरी कर सकेंगे.

ये है रेलवे का प्लान

इस सुपर ऐप का निर्माण रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) द्वारा किया जा रहा है, जो रेलवे के विभिन्न सूचना प्रणालियों के डिजाइन और विकास का कार्य देखता है. यह ऐप IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) के मौजूदा सिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा. इस ऐप से टिकट बुकिंग, खानपान, पर्यटन सेवाओं जैसी कई सेवाएं एकीकृत होंगी. आईआरसीटीसी इस ऐप को अपनी कमाई बढ़ाने का एक जरिया भी मान रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में IRCTC ने 1,111.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जिसमें 30.33 फीसदी का योगदान केवल टिकट बिक्री से हुआ है. इस समय आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप के पास आरक्षित टिकट बुकिंग का विशेष अधिकार है और यह ऐप 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. लेकिन, नए सुपर ऐप के आने से रेलवे अपनी सेवाओं को एकीकृत कर सीधे यात्रियों तक पहुँचा सकेगा. इस ऐप से यात्रियों को न केवल सहूलियत होगी, बल्कि रेलवे को राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना भी है.

SHARE THIS

व्यापार

अगले कुछ महीनों तक रुलाएगा, महंगे प्याज का आतंक इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा..

Published

on

SHARE THIS

आम आदमी की थाली से अगले कुछ महीनों तक प्याज गायब रह सकता है. इसकी कीमतें पहले से ही काफी ऊंची बनी हुई हैं और अब इनके जल्द नीचे आने की उम्मीद भी नहीं है. इसे लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. देश में प्याज ही नहीं टमाटर, बंद गोभी, लौकी जैसी और सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ ही रहे हैं.आईसीआईसीआई बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज की कीमत 5 साल के हाई लेवल तक जा चुकी हैं. इसकी कीमत प्रति क्विंटल 5500 रुपए से ऊपर तक लग चुकी है. ये थोक मार्केट के रेट हैं, इसलिए रिटेल मार्केट में प्याज के जल्दे सस्ते होने की उम्मीद ना के बराबर है.

टूटा दिसंबर 2019 का रिकॉर्ड

प्याज की कीमत इस महीने की 6 तारीख को लासलगांव में 5,656 रुपए प्रति क्विंटल तक जा चुकी है. इस तरह प्याज के दामों ने 2019 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, क्योंकि प्याज की कीमतें 10 दिसंबर 2019 को ही इस लेवल तक पहुंची थीं. अब भी थोक बाजार में प्याज के दाम 4,000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बने हुए हैं.

और क्या है ICICI Bank की रिपोर्ट में?

आईसीआईसीआई बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते महीनों की तुलना में नवंबर में भले सब्जियों के दाम कम हुए हैं, लेकिन प्याज की कीमतें ऊंची ही बनी हुई हैं. अगस्त और सितंबर की भारी बारिश ने सब्जियों की आवक में 28 प्रतिशत की गिरावट लाई इससे टमाटर की कीमतें पिछले महीने 49 प्रतिशत तक बढ़ गई थीं; वहीं प्याज की कीमतें अब भी ऊंची ही हैं. इस साल अक्तूबर में सब्जियों की कीमतों में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. सब्जियों की कीमतों में ये 57 महीनों का उच्च स्तर है.

SHARE THIS
Continue Reading

व्यापार

डोनाल्ड ट्रंप की जीत का मिलेगा भारत को फल, जल्द सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल…

Published

on

SHARE THIS

अमेरिका:- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में कई बदलाव होने की उम्मीद है. अमेरिका में अगले साल जनवरी में सत्ता परिवर्तन होगा और इसका असर दुनिया की कई पॉलिसीज पर पड़ेगा. लेकिन सबसे बढ़िया फायदा भारत के आम लोगों को हो सकता है, क्योंकि उन्हें सस्ते पेट्रोल और डीजल की सौगात मिल सकता है. भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. इससे उसकी कीमतें नीचे आने की उम्मीद है और इसका भरपूर फायदा भारत को मिलने जा रहा है.

बढ़ जाएगी कच्चे तेल की सप्लाई:-  हरदीप सिंह पुरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. अमेरिका से भी बहुत सारा कच्चा तेल मार्केट में आएगा. अमेरिका अभी 13 लाख बैरल प्रतिदिन (MBD) के हिसाब से कच्चे तेल का प्रोडक्शन करता है. इसमें 10 लाख बैरल प्रतिदिन का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है, और यकीन मानिए डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ये पक्के तौर पर होने जा रहा है. अगर अमेरिका का कच्चा तेल उत्पादन और एक्सपोर्ट बढ़ता है, तो ईटी की एक खबर के मुताबिक कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर दबाव कम होगा. चीन की ओर से डिमांड में कमी और बढ़ते कच्चे तेल उत्पादन ने पहले ही इसकी कीमतों को थोड़ा नरम किया है.

इतना नीचे आ सकती हैं कीमतें:-  केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती हैं. ये भारत और दुनिया के लिए बहुत बेहतर होगा. हालांकि यूरोप में रूस और यूक्रेन एवं पश्चिम एशिया में इजराइल और ईरान के बीच का तनाव और ऑयल प्रोड्यूसिंग देशों का उत्पादन में कटौती करना कच्चे तेल की कीमतों पर मामूली असर डाल सकता है.वैसे डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के साथ ये उम्मीद और मजबूत हो गई है कि वह यूक्रेन और रूस के बीच का तनाव सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. साथ ही इजराइल की स्थिति को भी संभालने का काम कर सकते हैं. ऐसा होता है, तो दुनियाभर में हालात तेजी से बदलते दिखने लगेंगे.

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

औंधे मुंह गिरे सोने के भाव, चांदी में जबरदस्त मंदी, जानिए अब जेवर बनवाना कितना हो गया है सस्ता

Published

on

SHARE THIS

 सोने की कीमत में गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू स्तर पर सोना वायदा लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.81 फीसदी या 607 रुपये की गिरावट के साथ 73,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक बाजार में भी गुरुवार सुबह सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

चांदी में जबरदस्त गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी गुरुवार सुबह बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.20 फीसदी या 1072 रुपये की गिरावट के साथ 88,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 1.25 फीसदी या 1143 रुपये की गिरावट के साथ 90,381 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने के वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.75 फीसदी या 19.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2567.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं गोल्ड स्पॉट 0.41 फीसदी या 10.51 डॉलर की गिरावट के साथ 2562.47 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी की वैश्विक कीमतें

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी 1.40 फीसदी या 0.43 डॉलर की गिरावट के साथ 30.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी स्पॉट 0.54 फीसदी या 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 30.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending