खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर उपचुनाव : छठवें चरण में भाजपा ने बनाई 11 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा एक बार फिर विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराती नजर आ रही है. छठवें चरण की गणना के बाद भाजपा 23107 मत हासिल किए हैं, वहीं कांग्रेस ने 11821 मत मिले हैं. इस तरह से 11286 मतों के अंतर से भाजपा बढ़त बनाए हुए है. यहां तक महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में भाजपा 365 वोट से आगे है.
दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट
पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.
दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.
तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.
चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस को 8738 वोट मिले.
पांच राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस को 10213 वोट मिले.
खबरे छत्तीसगढ़
शक्ति केंद्र नगरी (अ) बूथ क्रमांक 150 की बैठक सम्पन्न
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगरी शक्ति केंद्र अ के बूथ क्रमांक 150 वार्ड क्रमांक 11 12 मे जिला अध्यक्ष प्रकाश बैंस मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा के निर्देश में भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनाव सम्बंधित बैठक चुरियारा पारा के सामुदायिक भवन में रखा गया जहां बूथ अध्यक्ष दीनदयाल सरपा का नाम प्रस्तावित किया गया जिसमें बूथ के सभी सदस्यों ने ताली बजाकर समर्थन किया इसी प्रकार सभी पदों के लिए सर्व सहमति से प्रस्तावित कर समर्थन किया गया, चुनाव सम्पन्न कराने में चुनाव प्रभारी गुरु प्रसाद साहू सहप्रभारी यशकरन पटेल पूर्व पार्षद एवं शक्ति केंद्र प्रभारी बलजीत छाबड़ा, पार्षद अश्वनी निषाद बूथ अध्यक्ष दीनदयाल सरपा हरीश सार्वा,बल्लू निषाद, प्रदीप देवांगन,शिव निषाद, योगेश देवांगन, देवेंद्र कुमार निषाद, छबिलाल निषाद, गिरजाबाई निषाद, मनोज कुमार यादव, सोनसाय निषाद, मनीष कुमार गंगेश, उत्तम निषाद, लालू प्रसाद यादव, प्रदीप निषाद, मिथिलेश निषाद, अंबिका मरकाम, फहीम खान, गणेशी बाई निषाद, जगबाई ध्रुव, भुवनेश्वरी निषाद, सहदेव राम निषाद, बुधारू राम निषाद, महेश निषाद, नरेश निषाद, हीरा देवांगन, अनिरुद्ध रामटेक की उपस्थिति रही।
खबरे छत्तीसगढ़
आत्मानंद स्कुल में 14.98 लाख लागत से बनने वाले पेवर ब्लाकिंग निर्माण कार्य का विधायक अग्रवाल ने किया भूमि पुजन
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर पंचायत लखनपुर में आज 23 नवम्बर दिन शनिवार को वार्ड क्रमांक 07 में स्थित आत्मानंद स्कूल में बनने वाले पेवर ब्लाकिंग निर्माण कार्य लागत राशि 14.98 लाख का भूमिपूजन अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने बाकायदा पंडित पुजारियों के मुखारविंद से उच्चरित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किये। इस भूमि पूजन
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमति सावित्री साहू उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता , प्राचार्य संजय वर्मा , मुख्य नगरपालिका अधिकारी विधासागर चौधरी , उप – अभियंता प्रदीप कुमार एक्का , सफाई दरोगा चन्द्रशेखर चौधरी सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ,विनेश राम खलखो , रामहरि शर्मा , अन्य नगर कर्मी तथा नगरवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
पटवारी के पद पर चार आवेदकों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति
रायपुर, 23 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुरूप अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण किया जा रहा है। महासमुंद जिले के भू-अभिलेख शाखा अनुकम्पा नियुक्ति के चारों प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक माह के भीतर ही अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किये गये है। इन आवेदकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संवेदनशील सरकार की सुशासन का ही परिणाम है कि उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति मिली है।
लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, और स्थानीय विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा ने पटवारी के पद पर कौशल कुमार बुड़ेक, राजनारायण झारेय, पूनम नंद, और भूपेन्द्र कुमार सेन को पटवारी पद के लिए नियुक्ति आदेश प्रदान किया। इन आवेदकों को पटवारी प्रशिक्षण शाला जिला रायपुर में आगामी प्रशिक्षण सत्र में पटवारी प्रशिक्षण दिया जायेगा। एक वर्ष का निर्धारित पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आवेदकों द्वारा पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर पटवारी पद पर नियुक्ति का आदेश पृथक से जारी किया जाएगा।
अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने वाले आवेदक श्री भूपेन्द्र कुमार सेन ने बताया कि उनके पिता स्व. श्री कृष्ण कुमार सेन जनपद पंचायत महासमुंद में विकास विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। वर्ष 2022 में उनके अचानक मृत्यु हो जाने के कारण बहन और माता की जिम्मेदारी भी उनके उपर आ गई थी। घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी। उन्होंने बताया की नए सरकार के गठन के पश्चात प्रक्रिया में तेजी आई और जैसे ही आवेदन भू-अभिलेख शाखा में पहुंचा वैसे ही समय में आवेदन का निराकरण हुआ और हमें पटवारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति मिली है।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी