खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया मतदान
रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से हो रही है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान हुआ है। पोलिंग बूथों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी शुभ मुहूर्त में मतदान किया। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला। अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी वोटिंग की। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की एक्ट्रेस मोना सेन ने भी वोट डाला है। मठपुरेना पोलिंग बूथ में लंबी कतार लगी है। इधर, चंगोरा भाटा मतदान केंद्र में कांग्रेस ने वोटर्स के लिए पोहा की व्यवस्था की है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी पोलिंग बूथ तक अपने वाहनों से वोटर्स को छोड़ रहे हैं।
दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। सुबह से लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं। इस सीट से मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर ED का शिकंजा
रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव के खिलाफ पीएमएलए और एफईओए के तहत मामला दर्ज किया है. इसके पहले तेलीबांधा थाने में केके श्रीवास्तव के खिलाफ 500 करोड़ रुपए का ठेका दिलवाने के नाम से 15 करोड़ रुपए की ठगी करने का अपराध दर्ज किया गया था.
बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में पाया गया कि केके श्रीवास्तव ने दिल्ली और मुंबई में जोमैटो तथा स्विगी में काम करने वाले लड़कों के नाम से फर्जी बैंक खाता खुलवाकर 500 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है. इस बात की जानकारी रायपुर पुलिस ने ईडी और आयकर विभाग को पत्र लिखकर दी थी.
मामले में अब ईडी ने रायपुर पुलिस की एफआईआर के आधार पर केके श्रीवास्तव के खिलाफ पीएमएलए ‘धन शोधन निवारण अधिनियम‘ और एफईओए ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, केके श्रीवास्तव ने दिल्ली के रावत एसोसिएट के डायरेक्टर अर्जुन रावत को स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर में 500 करोड रुपए का ठेका दिलवाने के नाम से विभिन्न बैंक अकाउंट में 15 करोड़ रुपए डलवाए थे. रावत एसोसिएट्स कंपनी – हाइवे कंस्ट्रक्शन, सरकारी ठेके बिल्डिंग निर्माण और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम करती है.
कंपनी के डायरेक्टर की केके श्रीवास्तव से मुलाकात 2023 में आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन के माध्यम से हुई थी. राखड़ और फ्लाई ऐश का काम करने वाले केके श्रीवास्तव ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी बता ठेका दिलाने के नाम पर 15 करोड़ लिया और काम नहीं दिलाया.
प्रार्थी ने पुलिस से की गई अपनी शिकायत में लिखा है कि केके श्रीवास्तव ने उन्हें रायपुर बुला प्रदेश के सबसे बड़े नेता से मिलवाया था. बड़े नेता ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा था कि केके भरोसे के आदमी है, आपका काम हो जाएगा. लेकिन काम नहीं होने पर रकम वापसी के लिए तीन-तीन करोड़ के चेक दिए गए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए.
पुलिस के अपराध दर्ज करने की जानकारी लगते ही केके श्रीवास्तव परिवार के साथ फरार हो गया. पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित करते हुए दस हजार रुपए का इनाम रख दिया गया. थाने में अपराध दर्ज होने के बाद रायपुर सत्र न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने के बाद केके श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.
केके श्रीवास्तव के अधिवक्ता ने इसे धोखाधड़ी न मानते हुए आपसी लेनदेन का मामला बता जमानत देने का निवेदन किया था. याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले में गंभीर टिप्पणी की थी. पुलिस द्वारा पेश की गई तगड़ी केस डायरी और जमानत विरोध को देखते हुए श्रीवास्तव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब ईडी के द्वारा मामला दर्ज करने से केके श्रीवास्तव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ
साल्हेओना : छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी की प्रक्रिया की शुरूआत हो रही है. इसी तारतम्य में आज धान उपार्जन केन्द्र साल्हेओना में आज सेवा सहकारी समिति मर्यादित साल्हेओना पंजीयन क्रमांक 245 के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के महामंत्री श्री चूड़ामणि पटेल जी के मुख्य आतिथ्य में साल्हेओना स्थित धान उपार्जन केन्द्र परिसर में विधिवत पूजा अर्चना करके धान खरीदी का उद्घाटन किया गया.शुभारंभ उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूड़ामणि पटेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.उन्होंने बताया कि साल्हेओना उपार्जन केन्द्र अंतर्गत तकरीबन 1200 पंजीकृत कृषक है और यहां 1563 हेक्टेयर भूमि दर्ज है.
पटेल ने कहा कि अन्नदाता हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार तत्पर है। हमारी सरकार किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समयसीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दे रही है.बता दें कि इस बार 100% ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
उपार्जन केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है. किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं गई हैं. किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ताकि किसान जिला प्रशासन द्वारा संचालित काल सेंटर में काल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.इस अवसर पर विशेष रूप से जयप्रकाश पटेल,प्रबंधक बंशीधर पटेल,भुवन विजय मालाकार,लालसाय पटेल,चन्द्रकुमार पटेल,सूरज कुमार पटेल,कन्हैया पटेल, अर्जुन पटेल,मनोज साहू, दयानिधि पटेल,शौकीलाल सिदार,गनपत सिदार एवं भागबतिया सिदार मौजूद थे।
खबरे छत्तीसगढ़
एक दिवसीय निशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का अयोजन सिरसिदा में किया गया
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : बेहतर स्वास्थ्य किसी भी इंसान के जीवन का सबसे बड़ा धन होता है,हर कोई अच्छे सेहत की चाह रखता है,लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी और व्यस्ततम दिनचर्या के बीच अपने स्वास्थ्य का बखूबी ख्याल रख पाना किसी चुनौती से कम नहीं,इसी कड़ी में ग्राम सिरसिदा में ग्रामीण साहू समाज सिरसिदा द्वारा एक दिवसीय निशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का अयोजन किया गया था,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा, अध्यक्षता ऋषिकेश साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज सिरसिदा, विशेष अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, मीना बंजारे सदस्य जिला पंचायत, भुनेश्वरी धृतलहरे सदस्य जनपद पंचायत नगरी, पुनीत राम साहू संरक्षक तहसील साहू समाज नगरी, कंवल राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी, बलदेव राम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज सिरसिदा, दिशा ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सिरसिदा, नरसिंह मरकाम उपसरपंच ग्राम पंचायत सिरसिदा, तेजनाथ साहू ग्राम पटेल सिरसिदा, उमाशंकर नागवंशी सेवानिवृत्त आई.ई.एस.अधिकारी, दिनेश साहू अध्यक्ष छग.वन कर्म.संघ जिला धमतरी, लखन लाल साहू सेवा निवृत्त प्राचार्य, भुनेश्वर प्रसाद साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी, प्रेमलता नागवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे।
सुबह 10 बजे से शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छह सौ से भी ज्यादा लोगों ने अपना पंजीयन कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया,इस दौरान मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ.सुरेंद्र कुमार चंद्राकर सहित कविंद्र वर्मा आयुर्वेद चिकित्सा व शिविर का नोडल अधिकारी सहित डॉ. तुलाराम साहू, डॉ. आशीष साहू, डॉ. विनोद बिहारी नंद, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. एम. पी. चंद्राकर, फार्मासिस्ट विवेक कुमार साहू, त्रिनाथ सिंह नेताम, प्रकाश खलखो, रमेश कुमार नवरत्न, श्रवण कुमार चौहान, पंचकर्म सहायक सुरेंद्र कुमार तारम,औषधायल सेवक भागे लाल नागवंशी और संतोषी मानिकपुरी ने निशुल्क स्वास्थ जांच, नेत्र जांच, रक्त जांच , गैर संचारी रोगों हेतु स्क्रीनिंग जैसे बी. पी., शुगर सहित मौसमी बीमारी और उच्च रक्तचाप, मधुमेह, चर्मरोग सहित सभी प्रकार के वातरोगों का उपचार कर निशुल्क परामर्श, औषधि और रक्त जांच कर काढ़ा वितरण किया गया।
सिरसिदा में युवा प्रकोष्ट, ग्रामीण साहू समाज सिरसिदा द्वारा पहली बार कराए गए इस अयोजन में लोग काफी संख्या में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण और औषधि वितरण का लाभ लिए,इस दौरान अयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण साहू समाज सिरसिदा, युवा प्रकोष्ट सहित लोग दिन भर जुटे रहे,वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टरों आभार व्यक्त निकट भविष्य में इस तरह के अयोजन करने के लिए बात कही गई,इस दौरान शिविर में हेल्थ चेकअप के लिए पहुंचे लोगों ने इस आयोजन का सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह का अयोजन होते रहना चाहिए।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- क्राइम3 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शिक्षिका फरीदा अख्तर ,पुष्पा सिंह एवं उमेश कुमार कुशवाहा शिक्षा दूत पुरस्कार से हुये सम्मानित