Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर SSP ने दुर्गा पूजा के दौरान अतिरिक्त फोर्स लगाने के निर्देश

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गरबा व दुर्गा पूजा संबंधित राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात ग्यारह बजे बुलाकर औचक मीटिंग ली। पूजा दौरान एएसपी ट्रैफिक ओपी शर्मा को अधिकतम बल लगाने को कहा, विशेषकर गरबा स्थल के पास गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्थित करने को कहा।

आयोजकों के स्वमसेवियों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएं व बड़े आयोजनों में सीसीटीवी जरूर हो। आरआई को पूजा दौरान अतिकित बल लगाने हेतु निर्देशित किया। रात्रि को पुलिस का सड़कों में उपस्थिति बढ़ाने को कहा। मीटिंग पश्चात अधिकारियों को अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त रवाना कर घर लौटने को कहा। मीटिंग में जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा (KASL23) स्थगित

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 18 अक्टूबर, 2024  : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षाओं (KASL23) का आयोजन  20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को दो पालियों में किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

परसा कोल ब्लॉक एरिया में पेड़ कटाई को लेकर पुलिसऔर पब्लिक के बीच छिड़ी महासंग्राम

Published

on

SHARE THIS

 

सरगुजा  : जिले के हसदेव अरण्य काण्ड ने एक नया मोड़ ले लिया है। वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम परसा इस्ट केते कोल ब्लॉक में जंगल पेड़ों की कटाई को लेकर पुलिस पब्लिक के दरमियान महासंग्राम छिड़ गया है। घाटबर्रा में 200 पुलिस फोर्स डटी हुई है । जंगल में दरख़्तो के कटाई को रोकने पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुये झडप के बाद खुनी संघर्ष भी हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें 3 पुलिस कर्मी जख्मी हो गये वहीं दर्जन भर से उपर ग्रामीण घायल हो गए। जख्मी पुलिस तथा फसाद में शामिल पब्लिक दोनों को जिला अस्पताल में ईलाज के लिए रिफर किया गया है। काबिले गौर है कि परसा कोल ब्लॉक में पेड़ कटाई को लेकर कोल कम्पनी अदानी और ग्रामीणों के बीच सालों से पेंच फंसा हुआ है। पूर्व के कांग्रेस सरकार ने लोगों का समर्थन करते हुये पेड़ कटाई पर स्फूर्त रोक लगा दी थी। लेकिन कोई सार्थक नतीजा सामने नहीं आया।

प्रदेश में सरकार बदलते ही

अदानी कम्पनी भूगर्भ से कोयला निकालने के दृष्टिगत जंगल के पेड़ों को काटे जाने कवायद शुरू कर दी हैं। वहीं आसपास के ग्रामीण अपने जल जंगल जमीन को बचाने प्रयासरत है। सूरतेहाल ऐसा है कि ग्राम परसा केते घाटबर्रा सहित आसपास के तमाम गांवों में अदानी द्वारा कोयला खदान के लिए अधिगृहीत किये गये जमीन से पेड़ कटाई किये जाने को लेकर ग्रामवासियों ने एतराज जताते हुए पेड़ काटने पर विरोध जताया है । अब प्रशासन के बलबूते कम्पनी ने जंगलों से दरख़्त काटे जाने की मुहिम चला दी है। इसी बात को लेकर पुलिस प्रशासन पब्लिक आमने-सामने आ गये हैं। कोल ब्लॉक के एरिया में आने वाले तमाम गांवों के लोगों ने खुल कर विरोध प्रकट किया है।

सालों से चल रहे पब्लिक प्रशासन के बीच छिड़े इस जग का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस एवं पब्लिक एक दूसरे के उपर मारपीट करने पहले पहल करने का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं । घाटबर्रा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार को समझौता होने के पश्चात हालात सामान्य होने की समाचार रहीं हैं। देखने वाली बात है कि इस संघर्ष का क्या नतीजा सामने आता है। वक्त आने पर ही मालूम हो सकेगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आधारभूत सुविधाओं का तेजी से हो रहा विकास: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

Published

on

SHARE THIS

बालौदाबाज़ार नगर पालिका में 34 विकास कार्याे के लिए 2 करोड़ 21 लाख रुपए जारी

रायपुर 18 अक्टूबर 2024  : विष्णु के सुशासन में राज्य में विकास की बयार बह रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नही जहाँ पर आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य न किया जा रहा हो। राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा के प्रयास से बलौदाबाजार विधानसभा के बलौदाबाजार नगर पालिका में अधोसंरचना के 34 विभिन्न विकास कार्याे हेतु 2 करोड़ 21 लाख 23 हज़ार रुपए की स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजनों आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्याे के लिए प्रतिबद्ध है।

बालौदाबाज़ार नगर पालिका में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत जिन विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि  की घोषणा की गई है उसमें वार्ड क्र.1 पाटकर ठेला से ज्योति चांवला के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 61 हज़ार रुपए, सोनपुरी रोड मेन नाली में स्लैब निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 68 हज़ार रुपए और हेतराम मनहरे के घर से पटेल इलेक्ट्रिकल्स तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 13 हज़ार रुपए शामिल है। इसी तरह वार्ड क्र.2 कलेक्ट्रेट बंगला के सामने दुर्गा मंदिर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए  7 लाख रुपए,पुलिस कॉलोनी में आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1लाख 47 हज़ार रुपए, जिला अस्पताल से केन रोड तक नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 57 हज़ार रुपए,मेन रोड से नम्रता चौबे घर होते हुए सत्यम यादव घर तक आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 75 हज़ार रुपए की स्वकृति दी गई है।

वार्ड क्र.3 संतोषी मंदिर से लाल डेयरी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 91 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.4 एस.पी.ध्रुव के घर से पी.सी. बंजारे के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 22 हज़ार रुपए और हेतराम आचले के घर से दिलीप कुमार खुटे के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी. सी.नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 63 हज़ार रुपए, वार्ड क्र.5 आरोग्य ब्लड बैंक से नरोत्तम सोनी के घर होते हुए राजेश कुमार आजाद के घर से नरेश मिश्रा घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 10 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.6 गुरुघासीदास सामुदायिक भवन में फ्लोरिंग कार्य के लिए 3 लाख 68 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.6 सुविधा पान दुकान से किशोर बाजपेयी के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 69 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.6 सोलहा तालाब पार में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 54 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.8 प्रभु पटेल के घर से मॉवली मंदिर के पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 02 हज़ार रुपए और रमाकांत पाण्डेय के घर से शत्रुहन पटेल के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 80 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.9 मॉवली मंदिर गेट से ठाकुर देव चौक तक बी.टी. रोड कार्य के लिए 12 लाख 40 हज़ार रुपए की स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह वार्ड क्र.10 दिलखुश ढाबा रायपुर रोड से जगदम्बा ग्लास तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 28 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 11 प्यारे पटेल के घर से ध्यानु गुप्ता के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 43 हज़ार रुपए और राजकुमार बंजारे के घर से रामरतन कुर्रे के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए  2 लाख 16 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 12 अरविंद उद्यान से छोटू टण्डन के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 16 हज़ार रुपए और अरविंद उद्यान से छोटू टण्डन के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 84 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 13 एवं 14 गांधी चौक सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 9 लाख 90 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 14 निशांत शुक्ला के घर से चेतन मिल मेन रोड तक बी.टी. रिनिवल कार्य के लिए 5 लाख 23 हज़ार रुपए, निशांत शुक्ला के घर से शेखर शुक्ला बड़ी दुकान तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 81 हज़ार रुपए और महमूद अली के घर से संतू धोबी, मुन्ना गुप्ता से राम मंदिर तक, मेन रोड से अनादि मिश्रा घर होते हुए महराम दुकान तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 6 लाख19 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 16 आजाद चौक से गौरीशंकर डोंगरे घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए  4 लाख13 हज़ार रुपए और खेदू यादव के घर से सुमीत यादव के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए  2 लाख 76 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 17 लक्ष्मी नगर शुक्ला घर से बब्बन वर्मा के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 20 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.18 रानी सागर तालाब से नगर भवन के पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 02 हज़ार रुपए और नगर भवन के बाजू से शासकीय सोसायटी होते हुए कन्हैया सेन के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 18 हज़ार रुपए,
वार्ड क्र. 19 महामाया नगर में पाथवे एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 21हज़ार रुपए,वार्ड क्र.19 एवं 20 गार्डन चौक से षष्ठी मंदिर होते हुए रवि कन्नौजे घर तक बी.टी.टॉप रिनिवल कार्य के लिए 43 लाख 07 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.21 रमेश विश्नोई के घर से हाईस्कूल मेन रोड तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 46 हज़ार रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किये गए है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending