खबरे छत्तीसगढ़
राज्योत्सव:छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य व गीत से कोरियावासी झूमे
कोरिया 6 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया।
मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरूता ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ महतारी की जय की उदघोष से अपनी उद्बोधन शुरू की। उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के करीब तीन करोड़ लोगों के लिए यह जश्न मनाने का अवसर है। साथ ही यह भूतपूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करने, उन्हें धन्यवाद देने का अवसर भी है।
गरीब राज्य के रूप में पहचान थी
उन्होंने कहा कि संयुक्त मध्यप्रदेश के समय छत्तीसगढ़ में जन्म लिया और बड़े हुए वे लोग तब और अब के फर्क को बहुत अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें याद होगा कि किस तरह छत्तीसगढ़ में बार-बार अकाल पड़ता था, किसानों को रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ता था, मजदूरों को आंदोलन करना पड़ता था, आदिवासयों का शोषण होता था, युवाओं को के पास रोजगार नहीं था, महिलाओ के पास अधिकार नहीं था, गांवो में गरीबी पसरी हुई थी, शहरो में गंदगी पसरी हुई थी।
भोपाल कोसो दूर था
उन्होंने कहा कि भोपाल यहां से कोसो दूर था, यहां से आवाज बहुत देर से वहां पहुंच पाती थी। इससे भी कहीं ज्यादा देर सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम छत्तीसगढ़ तक पहुंच पाते थे। तब छत्तीसगढ़ में भूख थी, पीड़ा थी, उपेक्षा थी। इस स्थिति में छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की मांग तेज हुई। उस समय सौभाग्य से केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की पीड़ा को समझा और यहां के लोगों की मांग को पूरा करते हुए अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया।
अव्वल राज्यों में शामिल
विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की शुरूआत वर्ष 2003 से हुई। प्रदेश में हमारी सरकार बनी। यह सरकार लगातार 15 वर्षों तक रही। उन्हीं 15 वर्षों में विकास की मजबूत अधोसंरचना का निर्माण हुआ। हमारी सरकार ने ही इस राज्य को देश के अव्वल राज्यों में शामिल कराया।
विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक हमारी सरकार रही और उस दौर में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और ट्रिपल आईटी जैसे शीर्ष स्तर के संस्थान छत्तीसगढ़ में स्थापित किए। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई इबारत लिख रही है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रेल मार्ग जैसी बुनियादी अधोसंरचना का निर्माण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।हमारी बसरकार ने ही राज्य में धान खरीदी की मजबूत व्यवस्था का निर्माण किया। पारदर्शी तरीके से सभी तक राशन की पहुंच सुनिश्चित की। खेती-किसानी का विकास हुआ। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू हुई। आज हमारा प्रदेश बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों पर गर्व करता है।
सुशासन हो और विकास की किरणें अंतिम व्यक्ति तक
आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।अटल जी की सोच थी कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य हो जहां सुशासन हो और विकास की किरणें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार हो जो सभी वर्ग के लोगों के लिए समान दृष्टि से काम करें।राज्य में सभी नागरिको के बीच सद्भाव हो।
डबल इंजन की सरकार
प्रदेश का सौभाग्य है कि आज यहां पर डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व और मार्गदर्शन हम लोगों को प्राप्त है। प्रदेश में हम सभी को मुख्यमंत्री के रूप में श्री विष्णुदेव साय जी का क्षमतावान नेतृत्व मिला है। केवल 10 माह के कार्यकाल में इस सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, वह पिछले सरकार अपने 05 साल के कार्यकाल में भी हासिल नहीं कर पाई।
मोदी की गारंटियों को पूरा किया
श्रीमती रेणुका सिंह ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि साय जी की सरकार ने मात्र 10 महीनों के अल्प समय में मोदी जी अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने 145 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की।
महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त
किसानों को दो वर्षों के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपए का भुगतान किया। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में हर महीने 70 लाख विवाहित माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। अब तक 9 किश्ते दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में महतारी सदन के निर्माण की शुरूआत भी की है। 179 महतारी सदनों के निर्माण के लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी गई है।
आदिवासियों और वन आश्रित परिवारों की आय में बढ़ोतरी के लिए तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा कर दी गई है। तेन्दूपत्ता संग्रहकों को बोनस का लाभ भी मिल रहा है।
राज्य के 18 लाख जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने अपने गठन के दूसरे ही दिन कैबिनेट में निर्णय ले लिया था। अब केन्द्र सरकार द्वारा भी योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लिए 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का मूलमंत्र है और रहेगा।
स्टॉलों का किया निरीक्षण
श्रीमती रेणुका सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले इसके लिए लगातार आम लोगों को योजनाओं की जानकारी देते रहें। समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग सहित सभी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।
कोरिया को विकास की हर पायदान पर अव्वल स्थान दिलाने में सबकी भागीदारी जरूरी
इसके पहले स्वागत उद्बोधन में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा सरकार की हर योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्यस्थापना दिवस की यह उत्सव जिलेवासियों और प्रदेशवासियों के लिए यादगार पल है । राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबकी भागीदारी से ही कोरिया को स्वस्थ, स्वक्छ और विकास की हर पायदान पर अव्वल स्थान दिलाने में सहयोग करने की अपील भी की।
छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में झूमे कोरियावासी
राज्योत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने जिलेवासियों को झूमने के लिए आतुर किया। पंथी, करमा, शैला, गेड़ी, ददरिया जैसी लोक पारंपरिक गीतों व नृत्यो की प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियों के अलावा खैरागढ़ संगीत विश्विद्यालय द्वारा भी मंच में मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी।
देर रात तक जिलेवासी आदर्श लोक कला मंच बैकुंठपुर के ममता एवं उनकी साथियों, रमेश गुप्ता द्वारा हारमोनियम एवं तबला की खनकदार आवाज और लोक कला मंच पायल साहू की टीम को सुनने के लिए पहुंचे हुए हैं।
क्राइम
अंधे कत्ल की गुत्थी 05 घण्टे में ही सुलझी
अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : दिनांक 23.11.2024 के प्रात: 09.30 बजे लगभग थाना अर्जुन्दा को सूचना मिली कि थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम बोरगहन से परसवानी मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है कि सूचना पर मौके पर अर्जुन्दा पुलिस रवाना होकर घटना स्थल पहॅुचकर तस्दीक किया गया। जो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ जिसकी पहचान ग्राम बासिन निवासी देवार दुखुराम मरकाम पिता स्व.करिया मरकाम का रहने वाला के रूप में हुई। उसके पास एक सायकल जिसमें प्लास्टिक की खाली बोरी बंधी हुयी गिरी पड़ी है कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया।
पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी अर्जुन्दा प्रदीप कंवर, सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र सिंह एंव स्टाफ, क्राईम ऑफ सीन भिलाई दुर्ग के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल के आसपास के जगहो का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उपस्थित लोगो से पता चला कि मृतक दुखुराम देवार उम्र 50 वर्ष ग्राम बासिन रहने वाला था। जो कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक फेरी का काम करता था, कि दिनांक 22.11.2024 को कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक को इक्ठा्ल करके अर्जुन्दा में बेचकर अपने घर ग्राम बासीन वापस जा रहा था। सूचना के आधार पर अर्जुन्दा में मृतक से मिलने वाले लोगो से पुछताछ किया गया। संदेह के आधार पर अर्जुन्दा के देवार डेरा में रहने वाले राजाबाबू, रोहित मरकाम को अलग-अलग कड़ाई से पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा कबाड़ बेचने के दौरान मृतक के द्वारा मेरे सायकल को चोरी किये हो कहने पर आपस में लड़ाई झगड़ा हुये थे, इसी बात से आरोपीगण काफी आक्रोशित थे। मृतक अर्जुन्दा से अपने घर ग्राम बासीन जा रहा था कि आरोपीगण अक्रोशित होकर मृतक की हत्या करने की नियत से पीछा कर ग्राम बोरगहन से परसवानी जाने के मार्ग सुनसान जगह पर उसे अकेला पाकर उसके गला घोटकर हत्या करना कबूल किया है, जिस पर अपराध धारा 103 (1) बी.एन.एस.का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 212/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एस. कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम आरोपी –
1. राजाबाबू मरकाम पिता करिया देवार, उम्र 22 वर्ष साकिन भाठापारा वार्ड क्रमांक 02 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद।
2. रोहित मरकाम पिता हेमसिंह मरकाम उम्र 21 वर्ष तहसील कार्यालय के पास थाना अर्जुन्दा जिला बालोद।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर जिले के बागबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
रायपुर, 24 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर जिले के बागबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय सवेरे 10 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित ’76वें एनसीसी डे सेलिब्रेशन 2024’ में शामिल होंगे। वे इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.10 बजे रायपुर के शंकर नगर में कांशी स्पाइन हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री साय 12.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे जशपुर जिले के बागबहार पहुंचेंगे और वहां मिनी स्टेडियम में ’ओपन चौलेंज ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह’ में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री मिनी स्टेडियम बागबहार से अपरान्ह 3.35 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.55 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर आएंगे और वहां से कार द्वारा तीरंदाजी अकादमी, साइंस कॉलेज पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री तीरंदाजी अकादमी में 5.10 बजे ’24वीं सीनियर राज्य स्तरीय आरचरी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
47 वाँ राउत नाचा महोत्सव: गड़वा बाजा की धुन पर दिखा अस्त्र शस्त्र और श्रृंगार का अद्भुत संगम
रायपुर, 24 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित 47वें राउत नाचा कार्यक्रम में शामिल हुए। नाचा की पारंपरिक वेशभूषा में मुख्यमंत्री दिखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यादव समाज के लोग भगवान कृष्ण के वंशज हैं। आज के इस पावन अवसर पर मै कामना करता हूं कि यादव समाज एकता के सूत्र में बंध कर उत्तरोत्तर विकास करें और बेहतर शिक्षा प्राप्त करे। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राउत नाचा पर्व इसी भव्यता के साथ हमेशा आयोजित होता रहे। मैं आप सभी को राउत नाचा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि राउत नाचा महोत्सव हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति की पहचान और छत्तीसगढ़ के गौरव का प्रतीक है। हमारे यादव समाज के भाई-बहन गौ माता की सेवा और संवर्धन करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर राउत परिवार के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी