Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए रमाशंकर साहू

Published

on

SHARE THIS

 

छत्तीसगढ़ लोकहित हरि सृजन धरा के तत्वाधान में सिमरन पैलेस सरायपाली में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का भब्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद विधायक सरायपाली,जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर की अध्यक्षता में ,नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल, पार्षद श्री स्वर्ण सिंह सलूजा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्वागत नृत्य से किया गया ।

इस सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं व शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार ,जन जागरूकता का प्रचार प्रसार , स्वच्छता, स्वास्थ्य , कला संस्कृति , समाज सेवा , महिला सशक्तिकरण , अंध विश्वास निर्मूलन ,वृक्षारोपण के क्षेत्र में योगदन करने वाले शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया । जिसमें विकासखंड सारंगढ़ से श्री रमाशंकर साहू ,श्रीमती बृन्दावती साहू , श्रीमती गुणवती साहू को शिक्षा , समाज पर्यावरण ,नवाचार , सांस्क्रतिक गतिविधि,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु श्रीमती चातुरी नंद के करकमलों से छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान से मोमेंटो,स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया ,छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धरा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री भागवत प्रसाद साहू व उनकी पूरी टीम की अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम गौरवमयी गाथा के साथ सम्पन्न हुआ

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

लुंडरा विधायक प्रबोध मिंज ने किये खरीद केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने सिलसिला 14 नवम्बर से शुरू हो गया है। इसी क्रम में सहकारी समिति द्वारा बनाये गये धान उपार्जन केंद्र ग्राम लोसगा एवं कुन्नी में 21 नवम्बर दिन गुरुवार को माननीय लुन्डरा विधायक प्रबोध मिंज ने बाकायदा तौल मशीन का पूजन कर शुभारंभ किया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह ,पूर्वमंडल अध्यक्ष भैया लाल साहू, रवि महंत, कृष्णा राठिया, सरपंच मंगल सिंह प्रवीण यादव, संजय साहू सत्यनारायण यादव, धरम सिंह एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर फांसी लगाकर दी जान – युवक ने खाया जहर, ईलाज जारी

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नाबालिग लड़की के खुदकुशी करने के मामले का खुलासा कुछ इस तरह से हुईं है। दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड बरपारा में प्रेम प्रसग के वजह से एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युवक ने भी जहर सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसका उपचार लखनपुर अस्पताल में जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक चुकनडांड बरपारा निवासी युवक तथा कोरबा जिले के रहने वाली नाबालिक लड़की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। 20 नवम्बर दिन बुधवार को नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रेमी युवक ने जहर सेवन कर लिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे घटनाक्रम में तथा कथित 16वर्षीय नाबालिक लड़की ग्राम बेला थाना बालको जिला कोरबा की रहने वाली है।

विगत कई महीनो से वह अपनी मौसी के साथ अंबिकापुर में रहा करती थी। घरेलू विवाद होने पर नाबालिक लड़की अपने प्रेमी आशिष मिंज 19 वर्ष साकिन ग्राम चुकंनडांड बरपारा थाना लखनपुर के घर पहुंची ,जिसके बाद प्रेमी युवक के मां ने लड़की की कम उम्र होने के हवाले से नाबालिक लड़की को उसके घर पहुंचाने के लिए अपने बेटे से कहा और प्रेमी युवक की मां ग्राम लोसगा किसी कार्य वश चली गई।

नासमझ नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग लड़की के मौत से क्षुब्द होकर प्रेमी युवक ने भी जहर का सेवन कर लिया। इस अप्रत्याशित हादसे की जानकारी परिजनों को होने पर तत्काल उपचार हेतु युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्रेमी युवक का उपचार जारी है। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही नाबालिक लड़की के परिजन और लखनपुर पुलिस 21 नवंबर दिन गुरुवार की सुबह 11 बजे घटनास्थल ग्राम चुकंनडांड बरपारा पहुंचे। लखनपुर पुलिस मौक़ा मुआयना करते हुए नाबालिक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा परिवार वालों के सुपुर्द करते हुए मामले की तहकीकात करने जुटी है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

खलिहान में रखे धान खरही के साथ पैरा जलकर खाक

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : लखनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों खलिहानों में रखे धान खरही में आग लगने का मामला लगातार सामने आ रहा है।
बीते 20 नवम्बर की रात ब्लाक क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम अरगोती में किसान कृष्णा प्रसाद साहू के खलिहान में रखें धान खरही आग लग गई। देखते ही देखते तकरीबन 20 क्विंटल धान ,4 ट्रैक्टर पैरा और 2 पेड़ जलकर खाक हो गये ।सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची हुई थी। किसान ने स्थानीय लोगों की मदद से बोर से पाइप जोड़कर किसी तरह आग काबू पाया और खलिहान से 3 धान खरही को किसी तरह मशक्कत के साथ हटाया गया।

दरअसल कृषक कृष्ण प्रसाद साहू पिता ईश्वर साहू निवासी ग्राम अरगोती अपने खेत से कटाई कर मिसाई हेतु धान को 4 अलग अलग खरही बना कर रखा गया था ।तथा कुछ धान फसल की मिसाई भी कर लिया था। बुधवार की रात लगभग साढ़े 11: बजे खलिहान में रखे धान खरही में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग की चपेट में धान, खरही और रखे पैरा सहित दो पेड़ जलकर राख हो गये। जिससे किसान को हजारों रुपए की क्षति हुई है। किसान के पुत्र अजय साहू ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि अदावत वश अज्ञात लोगों द्वारा धान खरही में आग लगाई है। फिलहाल प्रभावित किसान ने 21 नवंबर दिन गुरुवार को पुलिस चौकी पहुंच घटना के संबंध में जानकारी दी है । तथा दोषियों पर कार्रवाही करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाये जाने शासन प्रशासन से मांग किया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending