Connect with us

क्राइम

महिला पुलिसकर्मी से ही रेप: सब इंस्पेक्टर ने बंदूक दिखाकर लूट ली इज्जत, आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज

Published

on

SHARE THIS

तेलंगाना : देश के विभिन्न राज्यों और इलाकों से हर रोज रेप की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन, तेलंगाना से दुष्कर्म का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ पर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर महिला हेड कांस्टेबल से रिवॉल्वर दिखा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला जयशंकर भूपलपल्ली जिले का है।

क्या है पूरा मामला?
तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी है कि जिले के कालेश्वरम पुलिस थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने उसी थाने में ड्यूटी करने वाले सब इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला हेड कांस्टेबल का आरोप है कि 15 जून को सब इंस्पेक्टर ने एक सिंचाई परियोजना के अतिथि कक्ष में उसने उसका यौन उत्पीड़न किया।

रिवॉल्वर दिखाकर दुष्कर्म
महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने अपनी अपनी रिवॉल्वर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर ने किसी को इस घटना के बारे में बताने पर महिला हेड कांस्टेबल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। महिला ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी ने कई बार उसका पीछा भी किया।

पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सब इंस्पेक्टर ने रिवॉल्वर दिखा कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर उपनिरीक्षक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हम तथ्यों का पता लगाएंगे।

SHARE THIS

क्राइम

16 नग दोपहिया वाहन बरामद 03 आरोपी विकास, सुमित,निलेश गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

 

एम सी बी  : 16 नग दोपहिया वाहन बरामद 03 आरोपी – विकास कुमार कोल आ० अजय कोल उम्र 26 वर्ष निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़, सुमित जैन उर्फ मेहूल आ० स्व० महेन्द्र जैन उम्र 30 वर्ष निवासी चैनपुर मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़,निलेश लकड़ा आ० जगतराम लकड़ा उम्र 27 वर्ष निवासी रापाखेरवा मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

मामला इस प्रकार है, कि दिनांक 23.06.2024 को प्रार्थी सतीश कुमार अग्रवाल आ. स्व. घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 65 वर्ष निवासी विवेकानंद चौक मनेन्द्रगढ़ के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी स्कूटी मेस्ट्रो क्रं. सी.जी. 16 सी.जी. 1636 को घर के बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उसी प्रकार रेलवे कालोनी मनेन्द्रगढ़ निवासी सुभाष कुमार दिनांक 29.06.2024 को थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ उपस्थित होकर रिपोट दर्ज कराया कि वह अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा को अपने घर के बाहर दिनांक 20.10.2022 को खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है प्रार्थीगण के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मनेन्द्रगढ क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटना में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह जिला एम.सी.बी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर जिला एम.सी.बी. के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी अलेक्सियुस टोप्पो मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मोटर सायकल चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया जिसमे एक आरोपी स्कूटी को लेकर जाते दिखा जिसके संबंध में पतासाजी करने पर जरिये मुखबीर द्वारा पता चला की मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ का रहने वाला विकास कुमार कोल जो पिछले 02-03 सालो से मध्यप्रदश एवं छत्तीसगढ़ से मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री कर रहा है जिसे विशेष टीम के द्वारा काफी प्रयास के पश्चात् आरोपी विकास कुमार कोल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा विगत 02 वर्षों से (छ.ग.) एवं (म.प्र.) से दोपाहिया वाहनों को चोरी करना और नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बिक्रय करना बताया। आरोपी विकास कुमार कौल से कुल 09 नग दोपहिया वाहन एवं आरोपी के निशानदेही पर सुमित जैन उर्फ मेहूल जैन से 04 नग मोटर सायकल तथा निलेश लकड़ा से 03 नग मोटर सायकल कुल 16 नग दोपहिया वाहन कीमती करीबन 7,50000.00 (आठ लाख पचास हजार रूपये) का जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, उनि सतेन्द्र सिंह, सउनि नईम अख्तर, सउनि मनीष तिवारी, सउनि चेतन राजवाडे प्रधान आरक्षक, इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, भुपेन्द्र यादव राकेश तिवारी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

छत्तीसगढ़ :पति और ससुर की हत्या की साजिश रचने वाली महिला गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

सूरजपुर  :  व्यवसायी के घर रात में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला  करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मुख्य आरोपी व्यवसायी की पत्नी निकली. पत्नी ने ही दो बॉयफ्रैंड्स के साथ मिलकर पति की हत्या कर लूट की साजिश रची थी. यह मामला जयनगर थाना  क्षेत्र के लटोरी पुलिस चौकी का है. 25 जून की रात संजय अग्रवाल का परिवार खा-पीकर सो गया था. तभी रात्रि करीब 1.15 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति घर में चोरी करने के नियत से घुसे तब उनकी आहट और टार्च की रौशनी से संजय का नींद खुला. जब संजय ने उठकर कहा तभी उसपर एक व्यक्ति ने तलवार से प्राण घातक हमला कर दिया. हमला के बाद आवाज सुनकर उसके पिता सुभाष अग्रवाल भी सामने आए तो आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसके व्बाद घर में चीख पुकार मची तो पास के फौजी ढाबा से कुछ लोग आए. वहीं हमलावर दोनों व्यक्ति वहां से भाग गए. मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी.

इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने संदेही व्यवसायी की पत्नी सुनीता अग्रवाल, जगेश्वर चौधरी और मिथलेश चौधरी को पकड़ा. पूछताछ पर सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था जिस कारण उसे ऐसा करने से मना करती थी. इसी बात पर दोनों का विवाद होता था. इसी बीच महिला का जगेश्वर और मिथलेश से परिचय हुआ और दोनों को बॉयफ्रेंड बना लिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर साजिश रची. महिला ने दोनों को बताया कि पति घर में बहुत पैसा रखा है, घर वालों को मारकर पैसा चोरी कर ले जाएंगे और मिलकर बंटवारा करने की बात कही. इस दौरान 25-26 जून की दरम्यिानी रात्रि को कॉल कर महिला दोनों को बुलाई और जगेश्वर व मिथलेश ने इस घटना को अंजाम दिया.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् 02 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

दन्तेवाड़ा   : अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ गांजा को अवैध परिवहन एवं बिक्री करने वाले 02 आरोपियो को पकड़ने में गीदम पुलिस को सफलता मिली है ।

दिनांक 28.06.2024 को मुखबीर की सूचना के आधार पर प्रकाश विश्वास पिता काशीनाथ विश्वास, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम नेलसनार थाना बांगापाल, जिला बीजापुर मूल निवासी एम. वी. 9 मल्कानगिरी थाना जिला मल्कानगिरी ओड़िसा 2. अशोक ठाकुर पिता प्रेम सिंह ठाकुर, उम्र 34 वर्ष निवासी समलूर कबाडी पारा थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा छ0ग0 को पकड़ा गया जिसके कब्जे मादक पदार्थ 7.5 किलो ग्राम गांजा, हीरो डीलक्स मोटर सायकल एवं नगदी 540/- रूपये कुल रकम 52,940/- रू0 एवं एक के पास नायलान के थैला में कुल 2.200 किग्रा मादक पदार्थ गांजा वजनी थैला सहित कीमती 15400/रू एवं आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1000/- रू0 कुल कीमती 16400/- रू0 को जप्त किया गया है। प्रकाश विश्वास के वरिूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक – 75/2024 धारा-20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा अशोक ठाकुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 76/2024 धारा-20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया है । कार्यवाही में उनि. शशिकांत यादव, सउनि पंकज धर, सउनि. संतोष यादव, प्रआर 378 राहित कुर्रे, प्रआर 718 बिरेन्द्र नाग, आरक्षक क्रमांक 972 भील कुमार नाग, आर. 982 भाकचंद यादव की मुख्य भूमिका रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending