Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

आधारभूत सुविधाओं का तेजी से हो रहा विकास: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

Published

on

SHARE THIS

बालौदाबाज़ार नगर पालिका में 34 विकास कार्याे के लिए 2 करोड़ 21 लाख रुपए जारी

रायपुर 18 अक्टूबर 2024  : विष्णु के सुशासन में राज्य में विकास की बयार बह रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नही जहाँ पर आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य न किया जा रहा हो। राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा के प्रयास से बलौदाबाजार विधानसभा के बलौदाबाजार नगर पालिका में अधोसंरचना के 34 विभिन्न विकास कार्याे हेतु 2 करोड़ 21 लाख 23 हज़ार रुपए की स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजनों आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्याे के लिए प्रतिबद्ध है।

बालौदाबाज़ार नगर पालिका में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत जिन विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि  की घोषणा की गई है उसमें वार्ड क्र.1 पाटकर ठेला से ज्योति चांवला के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 61 हज़ार रुपए, सोनपुरी रोड मेन नाली में स्लैब निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 68 हज़ार रुपए और हेतराम मनहरे के घर से पटेल इलेक्ट्रिकल्स तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 13 हज़ार रुपए शामिल है। इसी तरह वार्ड क्र.2 कलेक्ट्रेट बंगला के सामने दुर्गा मंदिर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए  7 लाख रुपए,पुलिस कॉलोनी में आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1लाख 47 हज़ार रुपए, जिला अस्पताल से केन रोड तक नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 57 हज़ार रुपए,मेन रोड से नम्रता चौबे घर होते हुए सत्यम यादव घर तक आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 75 हज़ार रुपए की स्वकृति दी गई है।

वार्ड क्र.3 संतोषी मंदिर से लाल डेयरी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 91 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.4 एस.पी.ध्रुव के घर से पी.सी. बंजारे के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 22 हज़ार रुपए और हेतराम आचले के घर से दिलीप कुमार खुटे के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी. सी.नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 63 हज़ार रुपए, वार्ड क्र.5 आरोग्य ब्लड बैंक से नरोत्तम सोनी के घर होते हुए राजेश कुमार आजाद के घर से नरेश मिश्रा घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 10 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.6 गुरुघासीदास सामुदायिक भवन में फ्लोरिंग कार्य के लिए 3 लाख 68 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.6 सुविधा पान दुकान से किशोर बाजपेयी के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 69 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.6 सोलहा तालाब पार में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 54 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.8 प्रभु पटेल के घर से मॉवली मंदिर के पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 02 हज़ार रुपए और रमाकांत पाण्डेय के घर से शत्रुहन पटेल के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 80 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.9 मॉवली मंदिर गेट से ठाकुर देव चौक तक बी.टी. रोड कार्य के लिए 12 लाख 40 हज़ार रुपए की स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह वार्ड क्र.10 दिलखुश ढाबा रायपुर रोड से जगदम्बा ग्लास तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 28 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 11 प्यारे पटेल के घर से ध्यानु गुप्ता के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 43 हज़ार रुपए और राजकुमार बंजारे के घर से रामरतन कुर्रे के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए  2 लाख 16 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 12 अरविंद उद्यान से छोटू टण्डन के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 16 हज़ार रुपए और अरविंद उद्यान से छोटू टण्डन के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 84 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 13 एवं 14 गांधी चौक सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 9 लाख 90 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 14 निशांत शुक्ला के घर से चेतन मिल मेन रोड तक बी.टी. रिनिवल कार्य के लिए 5 लाख 23 हज़ार रुपए, निशांत शुक्ला के घर से शेखर शुक्ला बड़ी दुकान तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 81 हज़ार रुपए और महमूद अली के घर से संतू धोबी, मुन्ना गुप्ता से राम मंदिर तक, मेन रोड से अनादि मिश्रा घर होते हुए महराम दुकान तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 6 लाख19 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 16 आजाद चौक से गौरीशंकर डोंगरे घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए  4 लाख13 हज़ार रुपए और खेदू यादव के घर से सुमीत यादव के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए  2 लाख 76 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 17 लक्ष्मी नगर शुक्ला घर से बब्बन वर्मा के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 20 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.18 रानी सागर तालाब से नगर भवन के पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 02 हज़ार रुपए और नगर भवन के बाजू से शासकीय सोसायटी होते हुए कन्हैया सेन के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 18 हज़ार रुपए,
वार्ड क्र. 19 महामाया नगर में पाथवे एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 21हज़ार रुपए,वार्ड क्र.19 एवं 20 गार्डन चौक से षष्ठी मंदिर होते हुए रवि कन्नौजे घर तक बी.टी.टॉप रिनिवल कार्य के लिए 43 लाख 07 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.21 रमेश विश्नोई के घर से हाईस्कूल मेन रोड तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 46 हज़ार रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किये गए है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मंत्री के भतीजे पर बलवा करने का आरोप

Published

on

SHARE THIS

कोरबा  :  उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के गृहग्राम कोहड़िया गांव में रावण दहन के बाद जमकर बवाल हुआ, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कोहड़िया गांव में ही रहने वाले दबंग युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

मारपीट करने वाले युवकों में कोहड़िया गांव निवासी सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रीमेश देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे. जानकारी के अनुसार प्रीमेश देवांगन उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का भतीजा बताया जा रहा है. इस मामले में मारपीट की शिकायत बरमपुर निवासी सूर्य प्रकाश पटेल ने सीएसईबी चौकी पुलिस में की है, जहां घायलों का मुलायजा करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ से सुपोषित हुआ कान्हा

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद 18 अक्टूबर 2024  : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र शासन द्वारा गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को अपने और अपने बच्चे की स्वास्थ्य की देखभाल और इस अवस्था में मजदूरी राशि की भरपाई हो पाए इस उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडे के नेतृत्व में समस्त पात्र महिलाओं का विशेष अभियान चलाकर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू ने बताया कि योजना में अब तक प्रथम प्रसव वाले पंजीकृत 8534 में से 7050 लाभान्वित तथा द्वितीय प्रसव बालिका के रूप में पंजीकृत 3180 में से 2756 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 11 हजार 557 माताओं को कुल राशि 4 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग माताएं स्वस्थ्य एवं निरोगी बच्चे जन्म ले इस हेतु कर रहे है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के ग्राम ’’राजा डेरा’’ की रहने वाली ’’रोशनी यादव’’ के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव तब आया, जब उसने पहली बार गर्भवती होने का सुखद अनुभव पाया। इस नए सफर को आसान और सुरक्षित बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नूरा ठाकुर’ और ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ की अहम भूमिका रही। गर्भवती होने के बाद, नूरा ठाकुर ने रोशनी का ’’आंगनवाड़ी में पंजीकरण’’ किया और सभी ’’स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध’’ कराईं। गर्भावस्था के दौरान ज़रूरी ’’टीकाकरण’’ सुनिश्चित किया गया, जिससे वह स्वस्थ बनी रहें। जब नूरा ने रोशनी को बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर वह ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ की पात्र हैं, तो रोशनी ने तुरंत आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में योजना के तहत 3,000 रुपए की पहली किस्त उनके ’’बैंक खाते’’ में जमा हो गई।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रोशनी को सलाह दी कि वह इस राशि से ’’पोषण पेटी’’ तैयार करें, जिसमें ’’चना, गुड़, तिल, फल्लीदाना, और फल’’ जैसे पौष्टिक आहार शामिल हों। रोजाना इन चीजों का सेवन करने से रोशनी का ’’हीमोग्लोबिन स्तर 11 ग्राम’’ हो गया, जिससे वह गर्भावस्था के दौरान हमेशा ऊर्जावान और स्वस्थ रहीं। नौ महीने बाद, रोशनी ने ’’नॉर्मल डिलीवरी’’ के जरिए ’’3 किलो 700 ग्राम’’ के स्वस्थ ’’बच्चे कान्हा’’ को जन्म दिया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ थे, और यह उनके सही पोषण और समय पर की गई देखभाल का नतीजा था। बच्चे के साढ़े तीन माह का टीकाकरण पूरा होने के बाद, रोशनी को ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ की दूसरी किस्त’’ के रूप में 2,000 रुपए और मिले। इस राशि के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ’’परियोजना अधिकारी पिथौरा और पर्यवेक्षक’’ ने रोशनी के घर जाकर उसे फिर से ’’पोषण पेटी’’ तैयार करने के लिए प्रेरित किया। पोषण पेटी और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा उठाते हुए, आज रोशनी और उसका बेटा दोनों ही ’’स्वस्थ और निरोगी’’ हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

निर्वाचक नामावली की शुद्धता सुनिश्चित करने ग्राम सभाओं का आयोजन करें: निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 18 अक्टूबर 2024 : राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों की शुद्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये प्रदेश में ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों में निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिये दिनांक 24/10/2024 से 29/10/2024 तक का समय निर्धारित  किया गया है।

राजा निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने बताया कि 26 एवं 27 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभाओं का आयोजन किया जाकर संबंधित ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली का पठन किया जावेगा। पठन के दौरान निर्वाचक नामावली के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मतदातागण दावा आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्वाचक नामावली की शुद्धता के लिये प्राप्त दावा आपत्तियों की जांच भी ग्राम सभा में की जा सकेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending