खबरे छत्तीसगढ़
सदैव हमारी यादों में जीवित रहेंगे रतन टाटा जी : सीएम साय
रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति, पद्म भूषण व पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर दुःख जताया है। x पर सीएम ने कहा, उन्होंने भारतीय उद्योग जगत को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, मानव कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उनके योगदान को भारतवासी सदैव याद रखेंगे। उनका सादगी पूर्ण जीवन, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की भावना एक मिसाल थी।
वह सदैव हमारी यादों में जीवित रहेंगे। उनका निधन भारत और उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। देश और समाज में बेहतर बदलाव के लिए उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
खबरे छत्तीसगढ़
राज्य सरकार ने किया जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन, सीएम साय बनाए गए अध्यक्ष
रायपुर : साय सरकार ने जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को परिषद के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं मंत्री रामविचार नेताम को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इस परिषद में मंत्री केदार कश्यप सहित 15 विधायकों को सदस्य बनाए गए हैं.
जनजातीय सलाहकार परिषद में सदस्य, सचिव सहित कुल 21 सदस्य बनाए गए हैं. इसमें सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों को भी रखा गया है.
देखें लिस्ट –
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने किया निलंबित,काम में लापरवाही बरतने वाले दो पटवारियों पर गिरी गाज
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई.
अलग-अलग जारी आदेश में कहा गया है कि तहसील पेण्ड्रा रोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण संजय कुमार पाण्डेय पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया. बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया. पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है. इसके चलते पटवारी संजय कुमार पाण्डेय, हनं 21,22 तहसील पेण्ड्रा रोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में संजय कुमार पाण्डेय पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रा रोड में नियत किया जाता है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.
इसी तरह तहसील प्रेण्ड्रा रोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण विनोद कुमार जगत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया. बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है. इसके चलते पटवारी विनोद कुमार जगत हनं 19,20 तहसील पेण्ड्रा रोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में विनोद कुमार जगत पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रा रोड में नियत किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : पैसे न देने पर बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या
दुर्ग : भिलाई से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नशे के आदी बेटे ने अपने ही पिता की फावड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने पिता की हत्या पैसे देने से इनकार करने पर किया.
यह मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के बालाजी नगर, जोन 2 का है. जानकारी के अनुसार, आरोपी करण नारायण सिंह, जो नशे का आदी है वह अपने पिता श्याम नारायण सिंह (65 वर्ष) से अक्सर पैसे की मांग करता था. बीएसपी से रिटायर हुए श्याम नारायण अपने बेटे की आदतों से तंग आकर उसे पैसे देने से मना कर देते थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. गुरुवार की रात भी पैसे न मिलने पर करण ने गुस्से में आकर करण नारायण सिंह ने अपने पिता के सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर खुर्सीपार थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के बड़े बेटे वीर बहादुर सिंह ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी करण नारायण सिंह बीएसपी प्लांट में ठेकेदारी मजदूरी का काम करता है और उसके खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट का मामला भी दर्ज है. घटना के समय घर में पिता, बड़ा बेटा वीर बहादुर सिंह और छोटा बेटा करण नारायण सिंह ही मौजूद थे, बाकि परिवार के अन्य सदस्य छठ पूजा के लिए राउरकेला गए हुए थे.
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- आस्था4 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति