Connect with us

व्यापार

UPI, RTGS और NEFT से बिल्कुल अलग एक नया पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी में RBI, इसलिए पड़ी जरूरत

Published

on

SHARE THIS

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) UPI, RTGS और NEFT से बिल्कुल अलग एक नया पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी में है। यह नया पेमेंट सिस्टम किसी भी हालात में काम करने में सक्षम होगा। यानी प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी विनाशकारी घटनाओं के दौरान महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए यह प्रणाली उपयोगी होगी। केंद्रीय बैंक के अनुसार प्रस्तावित ‘लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम’ (एलपीएसएस) पारंपरिक प्रौद्योगिकियों से अलग होगा और इसे बहुत कम कर्मचारी कहीं से भी संचालित कर सकेंगे।

पहले से ये पेमेंट सिस्टम सेवा में
बड़ी मात्रा में भुगतान के लिए आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट), एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) और यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) जैसी मौजूदा भुगतान प्रणालियां तैयार की गईं हैं। ये प्रणालियां उन्नत आईटी अवसंरचना और जटिल तारों के नेटवर्क पर निर्भर हैं। आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी भयावह घटनाओं में ये प्रणालियां अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं।

काफी कम कर्मचारी में संचालित होगा

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इसलिए, इस तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने में समझदारी है।’’ इस बात को ध्यान में रखकर आरबीआई ने एलपीएसएस की परिकल्पना की है, जो पारंपरिक तकनीकों से स्वतंत्र होगा और बेहद कम कर्मचारियों के साथ इसे कहीं से भी संचालित किया जा सकता है।

SHARE THIS

Special News

50MP कैमरे, 16GB RAM के साथ वनप्लस का ये तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Published

on

SHARE THIS

OnePlus ने आज चीन में OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन की घोषणा की है। OnePlus Ace 3V में 6.7 इंच की फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

OnePlus Ace 3V के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,085 रुपये) है, जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,585 रुयपे) है। 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,085 रुपये) है। स्मार्टफोन मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम एयर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

OnePlus Ace 3V : फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Ace 3V में 6.7 इंच की फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 2160Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
OnePlus Ace 3V में एक सपाट फ्रेम है और बाईं ओर तीन-स्टेज अलर्ट स्लाइडर और दाईं ओर पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन हैं।
बैक पैनल पर एक पिल शेप का वर्टिकल स्टैक्ड कैमरा मॉड्यूल है। फोन IP65-रेटेड है।
वनप्लस ऐस 3वी में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी से लैस है।
वनप्लस ऐस 3वी में के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वनप्लस ऐस 3वी में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
हीट डिसिपेशन के लिए एयरोस्पेस-ग्रेड वीसी कूलिंग सिस्टम है जो वनप्लस 12 सीरीज में पाया जाता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल गेमिंग एंटीना, वाईफाई, एनएफसी, आईआर कंट्रोल और काफी कुछ शामिल हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

Paytm FASTag आज से काम करना बंद तो नहीं कर दिया, जानें कैसे कर सकते हैं स्टेटस चेक

Published

on

SHARE THIS

अगर आप गाड़ी चलाते हैं और अबतक पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करते आए हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पेटीएम फास्टैग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण या एनएचएआई ने कुछ समय पहले सलाह दी थी कि टोल प्लाजा पर किसी भी असुविधा को रोकने के लिए पेटीएम फास्टैग यूजर्स को 15 मार्च, 2024 से पहले एक अलग बैंक से एक नया फास्टैग हासिल कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की लिमिटेशन के बाद पेटीएम फास्टैग यूजर 15 मार्च, 2024 के बाद अपने बैलेंस को फिर से जोड़ नहीं सकते हैं।

Paytm FASTag स्टेटस कैसे चेक करें

पेटीएम टोल फ्री नंबर: 1800-120-4210 पर कॉल करें और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (वीआरएन) या टैग आईडी के साथ टैग रजिस्टर किया गए मोबाइल नंबर का उल्लेख करें

फास्टैग बंद होने की पुष्टि करने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहक सहायता एजेंट आपसे संपर्क करेगा।

NETC FASTag स्टेटस ऐसे चेक करें

एनपीसीआई के लिंक https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-st… पर जाएं
‘FASTag ID या Search by vehicle चुनें
यहां व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा दर्ज करें।
फिर Check Status पर क्लिक करें। आपको स्टेटस पता चल जाएगा।

FASTag बैलेंस ऑनलाइन चेक

अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग जारीकर्ता की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाएं।
अपने फास्टैग अकाउंट की बैलेंस राशि की जांच करने का विकल्प देखें।
फिर आप पिछले भुगतानों के बारे में अधिक जानने के लिए फास्टैग अकाउंट डिटेल देख सकते हैं।

पेटीएम फास्टैग बंद करने के बाद

अपना पेटीएम फास्टैग बंद करने के बाद, आप ज्यादातर बैंकों द्वारा पेश किए गए नए फास्टैग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नया FASTag 7 वर्किंग डे के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा। अगर आप यात्रा पर हैं और अपने बैंकिंग ऐप के जरिये फास्टैग के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने में असमर्थ हैं, तो आप आमतौर पर टोल प्लाजा के पास स्थित विक्रेताओं से सहायता ले सकते हैं। वे आपको फास्टैग प्रदान कर सकते हैं और इसे तुरंत सक्रिय कर सकते हैं, जिससे आपको डबल चार्ज का भुगतान करने से बचने में मदद मिलेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

एडवांस टैक्स के आखिरी किस्त चुकाने की आज है डेडलाइन, अभी चुका दीजिए वरना पड़ेगा महंगा

Published

on

SHARE THIS

15 मार्च 2024 को एडवांस टैक्स की चौथी किस्त चुकाने की आखिरी तारीख है। अगर आपने अबतक इसका भुगतान नहीं किया है तो यह आपको बड़ी पेनाल्टी के रूप में महंगी पड़ सकती है। समझदारी यही है कि आज आप इसे भुगतान कर दें। एडवांस टैक्स साल के आखिर में नहीं, बल्कि साल के दौरान किस्तों में भुगतान करना होता है। यह उन लोगों पर लागू होता है, जिनकी टैक्स देनदारी 10,000 रुपये से ज्यादा होती है। यह आयकर विभाग द्वारा तय की गई नियत तारीखों पर किया जाता है।

इन तारीख पर चुकानी होती है एडवांस टैक्स की किस्त

15 जून: एडवांस टैक्स का 15% भुगतान करें।

15 सितंबर: पहले से भुगतान किए गए किसी भी राशि को घटाकर, एडवांस टैक्स का 45% भुगतान
15 दिसंबर: पहले से भुगतान किए गए किसी भी राशि को घटाकर, एडवांस टैक्स का 75% भुगतान
15 मार्च: पहले से भुगतान किए गए किसी भी हिस्से को घटाकर, एडवांस टैक्स की बैलेंस राशि का भुगतान

एडवांस टैक्स किसे देना होता है

कोई भी टैक्सपेयर जिसकी टैक्स देनदारी टीडीएस और टीसीएस घटाने के बाद 10,000 रुपये से ज्यादा हो जाती है, उसे चार किस्तों में एडवांस टैक्स का भुगतान करना जरूरी है। अगर किसी किस्त में कमी होती है, तो उसे अगले किस्त में मुआवजा दिया जाना चाहिए। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक,जानकारों के मुताबिक, अगर आपने चालू वर्ष के लिए किसी भी किस्त का भुगतान न करने पर, आप 15 मार्च तक संपूर्ण एडवांस टैक्स देनदारी का निपटान कर सकते हैं।

एडवांस टैक्स नहीं चुकाया तो क्या होगा?

आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 234बी और 234सी के मुताबिक, समय पर एडवांस टैक्स का भुगतान नहीं करने पर  ब्याज शुल्क लगेगा। जुर्माने से बचने के लिए जल्द पेमेंट करना जरूरी है। अगर आप ए़डवांस टैक्स का भुगतान करने में देरी करते हैं या कम करते हैं, तो आपको प्रति माह 1% की दर से ब्याज लगेगा।

एडवांस टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

  • इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘ई-पे टैक्स’ चुनें।
  • अपना पैन और पासवर्ड दर्ज करें।
  • “एडवांस टैक्स” पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा भुगतान विधि चुनें।
  • “अभी भुगतान करें” बटन पर क्लिक करके भुगतान पूरा करें।
  • एक बार भुगतान हो जाने पर, आपको अपने पेमेंट कन्फर्मेशन के रूप में एक रसीद प्राप्त होगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending