खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी, 20 जुलाई तक होगा आयोजित, राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण
अम्बिकापुर 07 जुलाई 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे प्रदेश सहित सरगुजा जिले में राजस्व पखवाड़ा शुरू हो गया है, जिसका आयोजन 20 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी है। इस शिविर में राजस्व संबंधित समस्याओं, मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिए जाकर निराकरण किया जाना है। राज्य शासन द्वारा आवेदन के निराकरण के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। राजस्व पखवाड़ा शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा अविवादित और विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा, अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाना है।
आगामी 8, 9 और 10 जुलाई को यहां होंगे शिविर –
8 जुलाई सोमवार को तहसील अंबिकापुर अंतर्गत असोला में शिविर होगा। जिसमें असोला, देवगढ़, रनपुर खुर्द, मालगवांखुर्द, रामनगर, सोनपुर कला शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में शिविर स्थल बेलखरिखा, तुरना अमलभिट्टी, ईरगवां, मलगवां कला, मलगवां, अमदला, टपरकेला, और केंवरी ग्राम शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में केदमा में शिविर होगा जिसमें पनगोती, बड़ेगांव, मतरिंगा, सितकालो और बुले शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में नागाडाड़ में शिविर होगा जिसमें आमगांव और समनिया ग्राम शामिल होंगे। सीतापुर में पेटला में शिविर होगा जिसमें पेटला, रजौटी, आरा, ललितपुर शामिल होंगे। दरिमा तहसील मे करजी मे शिविर होगा जिसमे बरटिकरा, करजी, हरिहरपुर, शिवपुर और परसोडी़ खुर्द शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में दर्रीडीह में शिविर होगा जिसमें रघुनाथपुर, सायरराई लालमाटी, गांझाडाड़, सुमेरपुर, दर्रीडीह शामिल होंगे। बतौली तहसील में बिलासपुर में शिविर होगा जिसमें बिलासपुर, पोपरेंगा, सिलमा शामिल होंगे।
9 जुलाई मंगलवार को अम्बिकापुर के अंतर्गत फुन्डुडीहारी में शिविर होगा जिसमे फुन्डुडीहारी, सुभाष नगर शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में कुसू में शिविर होगा जिसमें कुसू, जमगवा, चांदो, सोयदा, तुनगुरी, प्रतापपुर, धनौरा, गोरियापीपर, पुटा शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में लक्ष्मणगढ़ में शिविर होगा जिसमें सायर, कुमडेवा, सानिबर्रा, लक्ष्मणगढ़, सुखरीभंडार शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में बिसरपानी में शिविर होगा जिसमें करम्हा, बिसरपानी, कदनई शामिल होंगे। सीतापुर तहसील में एरण्ड में शिविर होगा जिसमें बाग़डोली, ढेकीडोली, राजपुरी, सहनपुर, नवापारा, एरण्ड शामिल होंगे। दरिमा तहसील में टपरकेला मे शिविर होगा जिसमे सोनबरसा, टपरकेला, खजूरी, ससकालो, नवगई शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में कोरिमा में शिविर होगा जिसमें जमड़ी, करदोनी, कोरिमा, बांसा, डकई, केपी, अजीरमा कला, बकना कला शामिल होंगे। बतौली तहसील में सेदम में शिविर होगा जिसमें सेदम, बासेन, पथरई, सरस्वतीपुर शामिल होंगे।
10 जुलाई बुधवार को अंबिकापुर तहसील के अंतर्गत अजीरमा में शिविर होगा जिसमें अजीरमा, बिशनपुर, भगवानपुर, ठाकुरपुर, शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में लटोरी में शिविर होगा जिसमें लटोरी, जमगला, रामपुर, तराजू, कंचनपुर, उमरौली, जयपुर शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में खम्हरिया में शिविर होगा जिसमें खम्हरिया, देवटिकरा, जामडीह, हनुमानगढ़, रकेली, कलचा, भदवाही, शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में कमलेश्वरपुर में शिविर होगा जिसमें कमलेश्वरपुर, कुदारीडीह, केसरा, पथरई ग्राम शामिल होंगे। सीतापुर तहसील में सीतापुर में शिविर होगा जिसमें केसला, भिठवा, ढेलसरा, सीतापुर शामिल होंगे। दरिमा तहसील में सोहगा में शिविर होगा जिसमें सोहगा, कुबेरपुर, रेवापुर, लवईडीह, पोडी़पा शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में बटवाही में शिविर होगा जिसमें बुलगा, जरहाडीह, चोरकीडीह, बदगरी, राता, बटवाही शामिल होंगे। बतौली तहसील में बोदा में शिविर होगा जिसमें जरहाडीह, तरागी, बोदा शामिल होंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
प्रसिद्ध कवि आ रहे बिलासपुर,हास्य कवि सम्मेलन 24 नवंबर को
बिलासपुर : न्यायधानी 24 नवंबर की रात एक ऐतिहासिक साहित्यिक आयोजन का गवाह बनेगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस परेड ग्राउंड में अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन न केवल कला और संस्कृति का उत्सव होगा। बल्कि राष्ट्रवाद के विचार को नई ऊंचाई देगा। प्रवेश निश्शुल्क होने के कारण हर वर्ग के लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे। यह आयोजन शहर को गौरवान्वित करने वाला एक ऐतिहासिक पल साबित होगा।
यह आयोजन प्रदेश के राष्ट्रवादी संगठनों हिन्दू एकता संगठन और छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के साथ उपमुख्यमंत्री के शुभचिंतकों और मित्र मंडली के संयुक्त प्रयासों से पुलिस परेड ग्राउंड में होगा।
इस कवि सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें हरिओम पवार, मती अनामिका जैन अंबर, शशिकांत यादव, शंभू शिखर, दिनेश बावरा, स्वयं वास्तव, चेतन चर्चिल और हीरामणि वैष्णव जैसे ख्याति प्राप्त नाम शामिल हैं। ये कवि न केवल अपनी हास्य और ओजपूर्ण कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे, बल्कि राष्ट्रवाद, संस्कृति और कला के महत्व को भी उजागर करेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
बलरामपुर : मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर निलंबन की गाज गिरी है. निलंबन अवधि में दोनों को निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया गया है. आम निर्वाचन 2024-25 के लिए तैयार मतदाता सूची किया जा रहा है. इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शाला सिलाजु में पदस्थ शिक्षक रामलाल चौरे और ग्राम पंचायत सिलाजू में पदस्थ पंचायत सचिव बुद्धदेव सिंह को निलंबित किया गया है. निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की है.
खबरे छत्तीसगढ़
नक्सल मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. कोंटा के भेज्जी इलाके में ये मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सली, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे. नक्सलियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई. इसी दौरान कोंटा के भेज्जी इलाके में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर DRG की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान शुक्रवार सुबह भेज्जी के जंगलों में DRG के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई. भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में DRG और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. सर्च अभियान जारी है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है.
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या