Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सांकरा उपार्जन केंद्र में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने धान खरीदी का किया शुभारम्भ

Published

on

SHARE THIS
  • किसानों को धान विक्रय में सहूलियत के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के निर्देश
  • शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर 0771-2425463 जारी

 

रायपुर 14 नवंबर 2024 :राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने आज तिल्दा विकासखंड के ग्राम सांकरा में विधिवत पूजा अर्चना कर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक धान खरीदी का आज प्रदेश में प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों के जीवन में समृद्धि, आत्मनिर्भरता, विकास और खुशहाली के लिये योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य के सभी 2739 उपार्जन केंद्रों में 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक  किसानों से समर्थन मूल्य पर धान क्रय किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सांकरा उपार्जन केंद्र में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।

ज्ञात हो कि सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमैट्रिक डिवाईस के माध्यम से उपार्जन की व्यवस्था की गई है। छोटे, सीमांत और बडे़ कृषकों के द्वारा उपजाये गए धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा। इसके लिए 07 नवंबर से ही टोकन आवेदन की व्यवस्था आरंभ कर दी गई है। खरीदी सीजन में लघु एवं सीमांत कृषकों को अधिकतम 2 टोकन एवं बडे़ कृषकों को 3 टोकन की पात्रता होगी। खरीदी केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट  की व्यवस्था किया गया है। खरीदी केंद्रों से धान का उठाव मिलर एवं परिवहनकर्ता के माध्यम से समयानुसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था से लेकर किसानों के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय करने आये किसानों को किसी भी समस्या या शिकायत के  निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं। विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले किसानों को समय पर भुगतान हेतु मार्कफेड द्वारा राशि की व्यवस्था कर ली गई है। समितियों में राशि आहरण हेतु ‘‘माइक्रो एटीएम’’ की व्यवस्था भी दी जा रही है, जिससे कि किसानों को सुविधा हो। किसानों द्वारा समिति में धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर दी जायेगी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने प्रधानमंत्री आावास के 20 हितग्राहियों को सौंपी चाबी

Published

on

SHARE THIS

गरियाबंद 21 नवम्बर 2024  : महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी बुधवार 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों के 20 हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इस योजना से ज़रूरतमंद लोगों को खुद का घर मिल रहा है। हितग्राहियों को पी.एम. आवास योजना से पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है। हितग्राहियों ने बताया कि वे पहले मिट्टी और खपरैल वाले घर में रहते थे। इस कारण बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी टपकने की समस्या रहती थी और ज़मीन भी गिला होने से फिसल के गिरने आदि डर रहता था।  लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छे और सुरक्षित जगह रहने का सहारा मिलेगा है। इस योजना से मुझे बहुत सी समस्याओं से मुक्ति मिली है। उन्होंने उत्साहपूर्वक बताया कि खुद का पक्का घर बन जाने से अब बहुत बड़ी चिंता से मुक्ति मिली है। इसी तरह राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक ‘‘हमर शौचालय-हमर सम्मान’’ अभियान चलाया जा रहा है। सांसद श्रीमती चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का प्राशसकीय स्वीकृति आदेश पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा, सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में हुई चाकूबाजी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  देर रात राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चाँदनी चौक के आगे में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मिनार खान शंकर नगर निवासी नाम के युवक ने विजय दुबे को किसी बात को लेकर पहले मारपीट की फिर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनार ख़ान मौक़े से फरार हो गया। घटनाक्रम के बाद से पीड़ित विजय दुबे बेहोश पड़ा रहा।

छुटभैया नेता का गुर्गा है मिनार खान जानकारी के मुताबिक आरोपी मिनार खान एक राजनीतिक पार्टी के छुटभैया नेता का गुर्गा है। छुटभैया नेता आरोपी को बचा रहा है और रिपोर्ट दर्ज होने नहीं दिया। जब पीड़ित युवक के साथियों थाने के बाहर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

फसल में आगजनी की घटना,किसान को भारी नुकसान

Published

on

SHARE THIS

बीजापुर :  जिले में बीती रात एक किसान की महीनों की मेहनत से हुई फसल जलकर खाक हो गई. यह घटना जिले के उसूर क्षेत्र की है जहां किसान रमेश चापडी ने 2 लाख रुपये कर्ज लेकर खेती की थी और कटाई के बाद लाखों का धान ब्यारे में रखा था.

सुबह जब वे वापिस ब्यारे में गए तो पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी और आग तब भी जल रहा था. किसान ने घटना की जानकारी पटवारी और पुलिस में दी. जिसके बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

इस घटना को लेकर एसडीएम भूपेंद्र गावरे ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है. खेत में कितनी जमीन और फसल जली है, इसका आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरबीसी 6(4) के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं फसल बर्बाद होने से किसान अब कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित है. हालांकि प्रशासन की ओर से जल्द मदद मिलने की उम्मीद है.

 

SHARE THIS
Continue Reading

Trending