क्राइम
बेरहम पति ने अपने पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतारा
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुड़वानी में एक सनसनीखेज कत्ल का मामला सामने आया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक
घूर साय आ0 कंवल साय जाति चमार (हरिजन) उम्र तकरीबन 47 साल ने 3 नवम्बर दिन रविवार को अपने पत्नी सिंचो बाई उम्र 45 साल को डंडे से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। कुछ प्रत्येक्ष दर्शियों ने बताया कि पहले कातिल ने बर्बरता पूर्वक महिला के सिर को पत्थर से मारा फिर घसीटते पीटते हुए घर ले जाकर डंडे से पीट पीट कर कत्ल कर दिया। इस हत्या काण्ड की जानकारी 4 नवम्बर दिन सोमवार को गांव वालों को तब हुई जब कातिल महिला की ईलाज कराने के बहाने डाक्टर तलाश करने लगा। कातिल पति ने महिला के साथ ज़ुल्म की सारी हदें पार कर दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते थे अन्तरजातिय प्रेम प्रसंग से पति-पत्नी का संबंध स्थापित हुआ था। मकतूल महिला से पहले आरोपी के पहले पत्नी ने उसके जुल्मो-सितम से तंग आकर युवक का साथ छोड़कर जा चुकी थी। ग्रामीणो ने बताया पहले पत्नी को भी बेरहमी से मारपीट किया करता था। बहरहाल
ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच मकतुल महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कातिल पति को गिरफतार कर लिया है। तथा मामले की तफ्तीश करने जुटी है।
खबर लिखे जाने तक मालूम नहीं हो सका था कि कातिल ने महिला की क़त्ल क्यों किया। पुलिस द्वारा इस घटना से मुतालिक कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
क्राइम
राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या,फैली सनसनी
क्राइम
लोहे के रॉड से भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट,चरित्र संदेह के चलते घटना को दिया अंजाम
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद : गरियाबंद में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है। पिछले एक सप्ताह में हत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है। इस बार छुरा थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव के अमलीपारा में शनिवार 16 नवम्बर को खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवम्बर शनिवार को पीपरछेड़ी सरपंच पति बिसहत ध्रुव के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पीपरछेड़ी के अमलीपारा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। इसकी सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल ग्राम पीपरछे़डी के अमलीपारा पहुंची। प्रार्थी हीरालाल कमार साकिन अमलीपारा के पीपरछेड़ी थाना छुरा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मामला हत्या के संबंध में पुछताछ करने पर शंकरलाल कमार ने चरित्र शंका पर अपने चाचा अर्जुन कमार की हत्या करना बताया। घटना स्थल में प्राप्त साक्ष्य एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रथम दृष्टिया हत्या का पाए जाने पर आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 वर्ष निवासी अमलीपारा पीपरछेड़ी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि चरित्र शंका के चलते चाचा अर्जुन कमार के सिर के पीछे लोहे के रॉड पाना से प्राणघातक वार कर हत्या करना बताए है। प्रकरण के आरोपी शंकर कमार को समक्ष गवाहन के विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्राइम
अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप
कोरबा : जिले के कटघोरा में आज सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करने कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे, तो वहां अचेत पड़े लगभग 60 वर्ष के व्यक्ति की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को जाकर देखा तो वह मृत पाया गया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है.
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन