क्राइम
बेरहम पति ने अपने पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतारा
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुड़वानी में एक सनसनीखेज कत्ल का मामला सामने आया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक
घूर साय आ0 कंवल साय जाति चमार (हरिजन) उम्र तकरीबन 47 साल ने 3 नवम्बर दिन रविवार को अपने पत्नी सिंचो बाई उम्र 45 साल को डंडे से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। कुछ प्रत्येक्ष दर्शियों ने बताया कि पहले कातिल ने बर्बरता पूर्वक महिला के सिर को पत्थर से मारा फिर घसीटते पीटते हुए घर ले जाकर डंडे से पीट पीट कर कत्ल कर दिया। इस हत्या काण्ड की जानकारी 4 नवम्बर दिन सोमवार को गांव वालों को तब हुई जब कातिल महिला की ईलाज कराने के बहाने डाक्टर तलाश करने लगा। कातिल पति ने महिला के साथ ज़ुल्म की सारी हदें पार कर दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते थे अन्तरजातिय प्रेम प्रसंग से पति-पत्नी का संबंध स्थापित हुआ था। मकतूल महिला से पहले आरोपी के पहले पत्नी ने उसके जुल्मो-सितम से तंग आकर युवक का साथ छोड़कर जा चुकी थी। ग्रामीणो ने बताया पहले पत्नी को भी बेरहमी से मारपीट किया करता था। बहरहाल
ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच मकतुल महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कातिल पति को गिरफतार कर लिया है। तथा मामले की तफ्तीश करने जुटी है।
खबर लिखे जाने तक मालूम नहीं हो सका था कि कातिल ने महिला की क़त्ल क्यों किया। पुलिस द्वारा इस घटना से मुतालिक कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
क्राइम
भाई दूज पर खुशी-खुशी मायके पहुंचीं दो बहनें,फिर अचानक मनाने लगीं मातम…
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में भाई दूज के पवित्र त्योहार के दिन ऐसी घटना हुई है, जिससे हंगामा मच गया. खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. जहां से हंसी-ठहाकों की आवाजें गूंजनी थीं, वहां से चीख-पुकार की आवाज आने लगी. जो बहन भाई के घर उनकी सलामती की दुआ मांगने आई थी, उनका ही सुहाग उजड़ गया. दिल्ली में दो बहनें भाई दूज के मौके पर अपने भाई के घर आई थीं. इसी दौरान उनके पतियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते तमंचे से फायर कर दिया गया. इस घटना में एक श्ख्स की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खजूरी थाना इलाके में भाई दूज पर पत्नियों के साथ ससुराल गए दो साढ़ू बिजनेस को लेकर आपस में भिड़ गए. एक शख्स ने साली के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शाम 6:20 मिनट पर खजूरी खास पुलिस स्टेशन इलाके में गोलीबारी की घटना के बारे में एक कॉल मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सोनिया विहार के पहले पुस्ता ए ब्लॉक स्थित घटनस्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई.
पुलिस ने बताया कि बंटू एक किराए के मकान में रहता है. रविवार को भाई दूज के अवसर पर उसकी दो बहनें रेखा और चांदनी अपने पतियों अजय और हेमंत के साथ उससे मिलने आई हुई थीं. अजय और हेमंत माला बनाने का एक ही व्यवसाय करते हैं. ससुराल पहुंचे अजय और हेमंत के बीच व्यवसाय को लेकर गरमा-गरम बहस होने लगी. इतने में अजय ने आपा खो दिया और हेमंत पर गोली चला दी. इसके बाद अजय मौके से फरार हो गया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने के बाद हेमंत (35) को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अजय ने हेमंत के सिर और सीने में गोली मारी थी. डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. हालांकि, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हत्यारोपी अजय को पकड़ने का प्रयास किया जा रह है.
क्राइम
ठेकेदार नें अपने कर्मचारी की हत्या की
रायपुर :कचना इलाके में एक ठेकेदार नें अपने कर्मचारी की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके के कचना स्थित रहेजा निर्वाणा सोसाइटी का है। यहां एक ठेकेदार प्रेम साहू ने जेसीबी चालक सुंदरलाल साहू की हत्या कर दी। उसने सुंदरलाल साहू पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया। इससे सुंदरलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि छोटी दिवाली की रात राजधानी के खम्हारडीह इलाके के ही अवंति विहार इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया। पुलिस को मृतक के घर रह रहे किराएदारों पर हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्राइम
दोस्त ने रात में कॉल करके बुलाया, सुबह मिली डेड बॉडी, फ्रेंड का भी रेलवे ट्रैक पर मिला शव
गोंडा: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है। दरअसल, गोंडा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर इलाके में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें से एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई थी, जबकी उसके दोस्त का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि जिस युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है उसी ने रात में कॉल करके अपने दोस्त को बुलाया था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
चाकू गोदकर की गई हत्या
मामले की जानकारी देते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीछे शुक्रवार की सुबह एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर साक्ष्यों को इकट्ठा किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक की पहचान परेड सरकार निवासी विजय पांडेय (22) के रूप में हुई। शुरुआती जांच में मृतक के शव पर चाकू से हमले के निशान मिले हैं।
दोस्त ने कॉल करके बुलाया था
चाकू गोदकर जिस युवक की हत्या की गई, उसके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे विजय के मोबाइल पर किसी की कॉल आई, जिसके बाद वह बाहर निकल गया था। बाद में वह वापस लौटकर आया ही नहीं। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि विजय के मोबाइल पर उसके दोस्त दीपक पांडेय की कॉल आई थी, जिसके बाद विजय अपने परिजनों को बताकर घर से निकल गया।
बुलाने वाले दोस्त का भी मिला शव
एसपी ने बताया कि थोड़ी देर बाद कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर छिटनापुर रेलवे फाटक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतक की पहचान दीपक पांडेय (24) के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि विजय की मोटरसाइकिल रेलवे फाटक से थोड़ी दूरी पर बरामद हुई। इसके बाद दीपक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
13 नवंबर को अवकाश की घोषणा
- देश-विदेश3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की