Connect with us

खेल

SA vs IND: चौथे टी20 मैच में बने कुल 11 बड़े रिकार्ड्स, तिलक-सैमसन और टीम इंडिया ने जोहानसबर्ग के मैदान पर रचा इतिहास

Published

on

SHARE THIS

भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई है। 15 नवंबर को साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला जोहानसबर्ग के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 283 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान टीम 148 रन बना पाई और 135 रनों से मुकाबला हार गई। चौथे मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया यह सीरीज 3-1 से जीतने में सफल रही। चौथे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच कई बड़े रिकार्ड्स बने। तो चलिए डालतें हैं सभी रिकार्ड्स पर एक नजर……

1. T20I में लगातार पारियों में शतक

गुस्ताव मैकेन
रिले रोसौव
फिल साल्ट
संजू सैमसन
तिलक वर्मा

2. संजू सैमसन 2024 में एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

3. दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच एक T20I में उच्चतम स्कोर

297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024
283/1 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2024 *
278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड देहरादून 2019
267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तरौबा 2023

4. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की बीच हुई ऐतिहासिक पार्टनरशिप

भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक
सभी T20I में किसी भी टीम के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप।

5. इस पारी में 23 छक्के – दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच टी20I में सबसे अधिक। इससे पहले 2024 में हैदराबाद में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में 22 छक्के लगे थे। वहीं, 2023 में सेंचुरियन में WI बनाम SA द्वारा, और 2019 में देहरादून में AFG बनाम आयरलैंड द्वारा भी 22 छक्के लगे थे।

6. जोहानसबर्ग के मैदान पर भारतीय टीम ने बनाया टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल।

7. टी20I में एडेन मार्कराम में ने अपना 50+ स्कोर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पर्थ में भारत के खिलाफ आया था। उसके बाद से उन्होंने 28 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। जबकि इस दौरान उन्होंने 26 पारियां बतौर कप्तान खेली है।

8. तिलक वर्मा ने भारत की तरफ से एक टी20 सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन। तिलक ने इस सीरीज में बनाए 280 रन।

9. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी T20I हार (रनों से)

135 बनाम इंडिया जोहानसबर्ग 2024 *
111 बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2023
107 बनाम ऑस्ट्रेलिया जोबर्ग 2020
106 बनाम इंडिया जोहानसबर्ग 2023

10. 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन की जीत और 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन की जीत के बाद भारत की रनों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत।

11. भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 टी-20 मैचों में 18वीं जीत – 25 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की 17 जीतों के बाद किसी टीम द्वारा सबसे अधिक जीत।

SHARE THIS

खेल

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे विराट कोहली…

Published

on

SHARE THIS

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहले शुरू होने वाले इस मैच से पहले एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर कई दावे किए हैं. उनके मुताबिक इस समय भारतीय टीम के सामने कई तरह की चुनौतियां मौजूद हैं, जिसके वजह से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 दिनों में जीत दर्ज कर सकती है. फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत करते हुए जुलियन ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली को लेकर जताई. उन्होंने दावा किया कि वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं.

कोहली को लेकर क्यों किया ये दावा?

विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से लेकर दिग्गज क्रिकेटर तक उनके फॉर्म और खेल को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस बीच 1933 से 1999 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे खेल चुके ब्रेंडन जुलियन ने भी कोहली पर चौंकाने वाला दावा किया. जुलियन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट के आउट होने के तरीके को भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बताया. जुलियन के मुताबिक कोहली इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं और रोहित और गंभीर के साथ उनकी नहीं बन रही है. वह अपने खेलने के तरीके को टीम के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं.

4 दिन में हराने का दावा

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

शिखर धवन का फिर दिखेगा जलवा, अब इस पड़ोसी देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Published

on

SHARE THIS

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह अब भी रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की T20 लीग में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC 2024 में शिरकत की थी जिसका फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के बाद शिखर धवन एक बार फिर T20 लीग में खेलने को उत्सुक हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह इस बार ऐसी लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसका आयोजन भारत के पड़ोसी देश में होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि हम लंका प्रीमियर लीग या बांग्लादेश प्रीमियर लीग की बात कर रहे हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपका अनुमान सही नहीं है।

दरअसल, शिखर धवन श्रीलंका या बांग्लादेश नहीं बल्कि नेपाल की लीग में खेलते नजर आएंगे। इसका आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की फ्रैंचाइजी कर्नाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है। 38 साल के धवन कर्नाली के चौथे विदेशी खिलाड़ी होंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को भी फ्रैंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर चुकी है।

कर्नाली याक्स ने जारी किया VIDEO

कर्नाली याक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया, जिसमें शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग से जुड़ने का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। धवन ने कहा कि वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने के लिए आ रहे हैं। वह कर्नाली याक्स के लिए खेलेंगे और नेपाल के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हैं। नेपाल प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में शिखर धवन के अलावा जिम्मी नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग भी खेलते नजर आएंगे।

 

इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धवन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच अप्रैल में खेला था। वह IPL 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए T20I मैच खेला था। इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित का बड़ा फैसला…

Published

on

SHARE THIS

13 नवम्बर 2024:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम कमर कस चुकी है. सीरीज का पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है. बता दें, भारतीय कप्तान फिलहाल टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. वह सीरीज के शुरुआती मैच का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं, ये भी अभी तक साफ नहीं हो सकता है. इसी बीच रोहित शर्मा ने इस अहम दौरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित का बड़ा फैसला

निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, दरअसल, रोहित एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. इसी वजह से वह अपने परिवार को वक्त देना चाहते हैं, और उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली है. लेकिन रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए मुंबई में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्हें रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है. रोहित भारत में अपने समय का उपयोग करना चाहते हैं ताकि वह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार रहें. जहां तक ​​ऑस्ट्रेलिया दौरे का सवाल है, तो वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ही इस पर फैसला लेंगे.

विराट कोहली ने भी शुरू की अपनी तैयारी

रोहित शर्मा भले ही मुंबई में तैयारी कर रहे हों, लेकिन विराट कोहली टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए बुधवार को पर्थ में नेट्स पर अभ्यास शुरू किया. उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की. वह इस दौरान काफी कंट्रोल में नजर आए. बता दें, विराट कोहली के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है. पिछले कुछ समय से वह काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले 5 सालों में टेस्ट में सिर्फ 2 शतक ही जड़े हैं. ऐसे में वह इस सीरीज के लिए पर्थ पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. वह 10 नवंबर को ही अपनी पत्नी अनुष्का और दो बच्चों के साथ वहां पहुंच गए थे.वहीं, भारतीय खिलाड़ी 10 नवंबर और 11 नवंबर को दो बैचों में मुंबई से पर्थ पहुंचे. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी 10 नवंबर को सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ रवाना हुए थे, बाकी खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को पर्थ के लिए उड़ान भरी. इसके बाद वाका में भारतीय टीम ने 12 नवंबर को अभ्यास शुरू किया. हालांकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस सेशन का हिस्सा नहीं बने थे.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending