खेल
भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, जानें न्यूयॉर्क का लेटेस्ट अपडेट
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों टीमें न्यूयॉर्क में जमकर मेहनत कर रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मुकाबले के दौरान बारिश का साया नजर आ रहा है।
पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी , उस्मान खान, अबरार अहमद।
भारत का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
न्यूयॉर्क में इस वक्त कैसा है मौसम
New York Stadium is ready to host the biggest match of the T20 World Cup 2024 🔥
The weather condition looks fine as of now.#BabarAzam #T20WorldCup24#INDvsPAK #PAKvsIND #PAKvIND pic.twitter.com/FslVpZI5bZ
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) June 9, 2024
खेल
IND vs AUS: टीम इंडिया में अचानक नई एंट्री, प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का सबसे तगड़ा दावेदार
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी टीम इस वक्त आस्ट्रेलिया के पर्थ में है, जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब पहले टेस्ट में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन इससे पहले अचानक टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। हालांकि स्क्वाड से बाहर तो किसी को नहीं किया गया है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई ने किया देवदत्त के नाम का ऐलान
बीसीसीआई की ओर से अब से कुछ देर पहले ऐलान किया गया है कि देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम के स्क्वाड में पहले टेस्ट के लिए शामिल किया गया है, वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि देवदत्त पडिक्कल ने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद अब उनकी एक तरह से वापसी हो रही है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि शुभमन गिल की इंजरी के कारण देवदत्त पडिक्कल को पहले टेस्ट में जगह मिल सकती है। अब इस बात का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है।
इस साल मार्च में खेला था पहला टेस्ट मुकाबला
देवदत्त पडिक्कल ने अपना पहले टेस्ट मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में किया था। तब उनके नंबर चार पर खेलते हुए देवदत्त ने 65 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। तब वे विराट कोहली की जगह टीम में आए थे और चार नंबर खेलते हुए दिखे थे। लेकिन इस बार वे शुभमन गिल की जगह टीम में आए हैं और हो सकता है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दें।
भारत की ए टीम से खेल रहे थे देवदत्त
अभी जब भारत ए की टीम ने आस्ट्रेलिया ए के सामने मैच खेला था, तब उन्होंने ठीकठाक बल्लेबाजी की थी। पहले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 88 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद वे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे पिछले काफी वक्त से आस्ट्रेलिया में ही हैं, इसलिए वे वहां की चुनौतियों से अच्छी तरह से रूबरू हो चुके हैं, इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया गया है। अब देखना होगा कि वे अपने को मिले दूसरे मौके का किस तरह से फायदा उठाते हैं।
खेल
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लड़कियों ने किया कमाल, चीन को धूल चटाकर रचा नया इतिहास
बिहार के राजगीर में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने तिरंगा लहरा दिया है और चीन को पटकते हुए तीसरी बार खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से हराया। भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और गेंद को ज्यादातर समय अपने नियंत्रण में रखा और दूसरी तरफ चीन की प्लेयर्स मैच में एक भी गोल नहीं कर पाईं। भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल दीपिका ने किया और उनके गोल की मदद से ही भारत खिताब जीतने में सफल रहा है।
भारत ने साउथ कोरिया की कर ली बराबरी
सलीमा टेटे की अगुवाई में भारत महिला टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में दबदबा कायम रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा। सेमीफाइनल में भारत ने जापान को मात दी थी। भारत ने तीसरी बार (2016, 2023, 2024) एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत ने साउथ कोरिया की बराबरी कर ली है। साउथ कोरिया ने भी ACT चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल तीन बार जीता था।
सबसे ज्यादा बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली हॉकी टीमें:
- भारतीय टीम- 3 बार
- साउथ कोरिया- 3 बार
- जापान-2 बार
दीपिका ने किया शानदार गोल
पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। दूसरे हॉफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला। भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढ़त दोगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया।
भारत ने ACT 2024 में नहीं हारा एक भी मुकाबला
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत ने पांच मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। यानी की टीम एक भी मैच हारे बिना चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने कब्जे में कामयाब रही है। चीन की टीम ने पांच मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ एक हारा और वह भी फाइनल। फाइनल में भारत के आगे चीन की प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
खेल
IPL 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की रहेगी खास डिमांड, विदेशी प्लेयर्स के केवल इतने ही स्लॉट
अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए इस वक्त तैयारियां तेज चल रही हैं। बीसीसीआई की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि इस बार की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी। वैसे तो पहले भारत में ही ऑक्शन हुआ करता था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे भी ग्लोबल बना दिया है। जेद्दा पहली बार आईपीएल ऑक्शन का गवाह बनेगा। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनका नाम इस बार के ऑक्शन में पुकारा जाएगा और टीमें उन पर दांव लगाती हुई नजर आएंगी। हालांकि अब बड़ी बात ये है कि इस बार की नीलामी में भारतीय प्लेयर्स की डिमांड ज्यादा रहेगी, विदेशी खिलाड़ी गिने चुने ही खरीदे जाएंगे।
दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों में से 574 ही हुए हैं शॉर्टलिस्ट
आईपीएलऑक्शन के लिए इस बार कुल मिलाकर दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों ने अपना दावा पेश किया गया था। हालांकि ये तो सब जानते हैं कि इतने खिलाड़ियों पर ना तो बोली लग सकती है और ना ही कोई टीम खरीदेगी, इसलिए अब जो शॉर्टलिस्ट सामने आई है, उसमें एक हजार खिलाड़ियों के नाम काट दिए गए हैं। अब इन खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई जाएगी। केवल 574 खिलाड़ी ही ऐसे बचे हैं, जिनका नाम ऑक्शन के दौरान पुकारा जाएगा और उन पर बोली लगेगी। खास बात ये है कि सभी दस टीमों के पास केवल 204 ही स्लॉट बचे हुए हैं। यानी टीमें अपना स्क्वाड पूरा करेंगी तो अधिक से अधिक इतने ही खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। बाकी अनसोल्ड चले जाएंगे।
विदेशी खिलाड़ियों के केवल 70 ही स्लॉट बाकी
बीसीसीआई ने जो 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं, उसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। तीन प्लेयर्स एसोसिएट नेशंस के भी हैं। जो 204 स्लॉट टीमों के पास बचे हुए हैं। उसमें से 70 ही स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। यानी बाकी करीब 130 खिलाड़ी भारत के खरीदे जाएंगे। यानी कुल मिलाकर देखें तो भारतीय खिलाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहने वाली है। यानी भारत के तो कुछ ऐसे भी चेहरे खरीदे जा सकते हैं, जिनको शायद आप ना जानते हों, लेकिन विदेशी खिलाड़ी करीब करीब वही नजर आएंगे, जो इससे पहले भी किसी ना किसी टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। यानी पुराने चेहरे हैं।
अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं टीमें
आईपीएल के बारे में आपको बता दें कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं। यानी अगर सभी टीमें ने अपना स्क्वाड पूरा किया तो ही 204 खिलाड़ी बिकेंगे। अगर किसी टीम ने कम खिलाड़ी ही चुने तो बिकने वाले खिलाड़ियों की संख्या और भी कम हो जाती है। कुल मिलाकर इतना जरूर है कि इस बार मेगा ऑक्शन है, इसलिए दो दिन तक पूरा रोमांच देखने के लिए मिलेगा। उसी दिन पता चलेगा कि किस खिलाड़ी की किस्मत हिट हुई और किसी पिट गई।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या