देश-विदेश
नौशेरा में गरजे शाह,गोली का जवाब गोले से देंगे, आतंकवाद खत्म होने तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं..
राजौरी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खात्मे तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करना जरूरी था। अमित शाह ने कहा, “फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। फारूक साहब, अनुच्छेद 370 को कोई वापस नहीं ला सकता। अब बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता। ‘अगर उस तरफ से गोली आई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।’ अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुलला शेख अब्दुल्ला का झंडा वापस लाना चाहते हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर में केवल हमारा तिरंगा लहराएगा। जम्मू-कश्मीर में 30 साल तक आतंकवाद चलता रहा, 30 साल में 3000 दिन जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगा रहा, 40 हजार लोग मारे गए। फारूक साहब, आप उन दिनों कहां थे? मैं आपको बताता हूं, जब कश्मीर जल रहा था, फारूक साहब आराम से लंदन में छुट्टियां मना रहे थे।
जम्मू-कश्मीर में कोई भी आतंकी खुला नहीं घूमेगा
उन्होंने कहा, “वे चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करें। मैं स्पष्ट कर दूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हम पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करेंगे। वे आतंकवादियों को जेलों से रिहा करना चाहते हैं। मोदीजी सत्ता में आए और हमने एक-एक करके आतंकवादियों का सफाया कर दिया। कोई भी आतंकवादी या पत्थरबाज जेल से रिहा नहीं होगा। भाजपा आपको भरोसा दिलाती है कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी आतंकवादी खुला नहीं घूमेगा!”
पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को आरक्षण से वंचित रखा गया
अमित शाह ने विपक्ष द्वारा उठाए गए आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आरक्षण से वंचित रखा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बावजूद आरक्षण सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि हम पहाड़ी क्षेत्रों, आदिवासियों, दलितों या ओबीसी समुदायों को दिए गए आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे।
हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे
राहुल गांधी अमेरिका जाते हैं और कहते हैं कि अब वे विकसित हो गए हैं, उन्हें आरक्षण की आवश्यकता नहीं है। राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे। कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने 70 साल तक पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के आरक्षण के अधिकार को छीना था। पहाड़ी लोगों को आरक्षण न देने का फैसला उनका था। मोदी जी ने कहा, कांग्रेस, एनसी और पीडीपी जो करना चाहें करें। हम पहाड़ी लोगों को आरक्षण देंगे।” शाह ने कहा, “जब पहाड़ी लोगों को आरक्षण दिया गया, तो फारूक साहब ने यहां के गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू कर दिया कि आपका आरक्षण छीन लिया जाएगा। मैंने राजौरी में वादा किया था कि गुज्जर बकरवाल का आरक्षण एक प्रतिशत भी कम नहीं किया जाएगा और उन्हें आरक्षण मिलेगा, और हमने वह वादा निभाया। कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने आपको सालों तक आपके आरक्षण के अधिकार से वंचित रखा।
देश-विदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, सपा नेता ने दे दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र: मुंबई में शनिवार को एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है। वहीं, इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया है। हसन ने कहा, “वह (बाबा सिद्दीकी) एक प्रसिद्ध सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्व थे। जब उनकी हत्या कर दी गई है तो कोई भी आम आदमी वहां कैसे सुरक्षित रह सकता है? यह प्रशासन के पूर्ण पतन को दर्शाता है। भारत में, दो व्यवस्थाएं समानांतर चल रही हैं, एक सरकारी व्यवस्था है, जिसका मुखिया प्रधानमंत्री है और दूसरी है अंडरवर्ल्ड व्यवस्था, जहां सत्ता के लिए गुंडों के बीच लड़ाई है…यह चिंता का विषय है कि सरकार होते हुए भी पुलिस है। और किसी देश में सेना, अंडरवर्ल्ड व्यवस्था कायम है, यह प्रशासन की पूरी विफलता है…”
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी निशाने पर
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी हत्यारों के टारगेट पर थे। बाबा सिद्दीकी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बाबा सिद्दीकी की शनिवार 12 अक्टूबर को निर्मल नगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हत्या के दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, तीसरा शूटर, जिसकी पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है, फिलहाल फरार चल रहा है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जवाबदेही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हत्या के सभी आरोपियों का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से निकल रहा है। मामले में छानबीन की जा रही है और पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
देश-विदेश
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद आनन-फानन में उसे हवा में ही दिल्ली के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट को जल्द ही आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की दी गई है।
ट्वीट कर दी गई धमकी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट जो मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी उसको सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली में डाइवर्ट किया गया है। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है। इस फ्लाइट में कुल 239 यात्री सवार थे, फ्लाइट से सभी यात्रियों और फ्लाइट क्रू को उतार दिया गया है और विमान की तलाशी ली जा रही है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है।
बम स्कॉर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद
बता दें कि दिल्ली एअरपोर्ट पर बम स्कॉर्ड की टीम भी मौजूद है। Air India की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के आइसोलेशन रनवे पर विवान को पार्क किया गया है। फ्लाइट की तलाशी ली जा रही है। इसे लेकर एयर इंडिया ने अपना स्टेटेमेंट भी जारी किया है।
जारी किया स्टेटमेंट
स्टेटमेंट में एयर इंडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से JFK के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को एक सिक्योरिटी अलर्ट मिला और सरकार की सिक्योरिटी रेगुलरटी कमेटी के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं। ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित बाधा के कारण हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए प्रतिबद्ध है।
देश-विदेश
हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, इस बार दीपावली के आसपास कई रूट्स पर 25% तक सस्ते हैं टिकट्स
हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली के आसपास कई घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है। एक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावट के चलते कीमतों में कमी आई है। ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के विश्लेषण से पता चला कि घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराए में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है।
बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट किराया 38% घटा
इस साल बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था। चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये रह गई है। मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है।
इन रूट्स पर भी घटा किराया
दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट्स पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है। इक्सिगो समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। उन्होंने बताया इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट आई है।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार