बॉलीवुड
शाहरुख खान ने फैंस को दी खुशखबरी, इस दिन होगा हिंदी सिनेमा का जश्न, IIFA Awards 2024 पर दी खास अपडेट
अभिनेता शाहरुख खान और विक्की कौशल ने सितंबर में अबू धाबी में आयोजित IIFA अवार्ड्स 2024 की मेजबानी की थी। इस शो में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं, जिसमें रेखा, अनन्या पांडे, विक्की, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स ने जबरदस्त और परफॉर्मेंस दी। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स को 23 साल हो चुके हैं। आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस बार ये इवेंट अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित किया गया था। हाल में शाहरुख खान ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि हिंदी सिनेमा का जश्न जो लोग नहीं देख पाए वो अब इसे टीवी पर घर बैंठे देख सकते हैं।
IIFA 2024 कब और कहां देखें
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि IIFA अवार्ड्स 2024 का प्रसारण 10 नवंबर को शाम 7:30 बजे जी टीवी पर किया जाएगा। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘आइए NEXA IIFA अवार्ड्स के साथ भारतीय सिनेमा का जश्न मनाएं! इस जादुई शाम की मेजबानी करके बहुत मजा आया और आप 10 नवंबर को शाम 7:30 बजे सिर्फ ZEE TV पर देख सकते हैं!’ IIFA के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी इसे पोस्ट किया गया है।
शाहरुख खान ने जीता पुरस्कार
सितंबर में, जब शाहरुख ने विक्की के साथ मिलकर शो होस्ट किया था तो इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर उनकी मस्ती के कई क्लिप सामने आए थे। उन्होंने अपने साथियों के साथ ‘ऊ अंटावा’ और ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करने से लेकर शो में मौजूद सभी को हंसाने वाले चुटकुले सुनाने तक सब कुछ किया। उन्होंने ‘जवान’ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता।
IIFA 2024 के बारे में
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) का नया संस्करण 27 से 29 सितंबर तक अरब शहर में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत IIFA उत्सवम से हुई जो दक्षिणी फिल्म इंडस्ट्री, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को समर्पित एक कार्यक्रम है। हर साल की तरह इस बार भी आईफा अवॉर्ड्स 2024 में जबरदस्त धमाका देखने को मिला है।
बॉलीवुड
Shahrukh and Aamir दोनों ने ऐश्वर्या की फिल्म की आलोचना की…
बॉलीवुड
‘कंगूवा’ के बाद ‘कर्ण’ बनेंगे सूर्या? आमिर खान को हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर के साथ करेंगे काम
Mumbai:- कंगूवा’ तमिल सुपरस्टार सूर्या के करियर की पहली पैन इंडिया फिल्म है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुबई, रियाद से लेकर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में भी सूर्या ने इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया है. हाल ही में मुंबई में हुए कंगूवा के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सूर्या से पूछा गया कि क्या वो मशहूर हिंदी फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ उनकी फिल्म ‘कर्ण’ में काम करेंगे? सूर्या ने भी इस सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.सूर्या ने कहा कि मैंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ एक मीटिंग की थी. हम एक साथ काम करना चाहते हैं. इस पर हम बात कर रहे हैं. लेकिन ये एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए आपको बहुत समय लगेगा, बहुत तैयारी करनी होगी. ये एक लंबा प्रोसेस है. मुझे उम्मीद है कि हम इस पर काम करेंगे. लेकिन फिलहाल इस बात को लेकर मेरे पास भी ज्यादा जानकारी नहीं है. 14 साल पहले यानी साल 2010 में रक्त चरित्र 2 फिल्म से सूर्या ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. लेकिन एक फिल्म के बाद ही उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली थीं.
‘रंग दे बसंती’ निर्देशक के साथ काम करेंगे सूर्या
18 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर 950 मिलियन का बिजनेस करने वाली फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मिश्रा ने किया था. पिछले तीन सालों से वो ‘कर्ण’ पर काम कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘कर्ण’ एक बिग बजट पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म में राजकुमारी कुंती की कोख से जन्मे सूर्यपुत्र कर्ण की कहानी बयां की जाएगी. हर मेगा बजट पैन इंडिया फिल्म की तरह ये फिल्म भी दो पार्ट में रिलीज होगी और इंडिया में ही इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. सूर्या के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कुछ मशहूर चेहरों को कास्ट किया जाएगा
जानें कौन हैं राकेश ओमप्रकाश मेहरा
तूफान, भाग मिल्खा भाग, दिल्ली 6, मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर, फन्ने खां, तीन थे भाई जैसी कई फिल्मों का निर्देशन करने वाले ओम प्रकाश मेहरा की अक्स पहली फिल्म थी. इस फिल्म के साथ बतौर निर्देशक उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. ‘सेव द चाइल्ड’ कैम्पेन के लिए उनके बनाए हुए म्यूजिक वीडियो ‘बेटियां’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
बॉलीवुड
न खान, न बच्चन, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार
कई परिवार इस फिल्मी दुनिया में पूरी तरह स्थापित हो चुके हैं। ये परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और शोबिज की दुनिया से जुड़े हुए हैं, यही वजह है कि फिल्मी दुनिया अब एक पारिवारिक व्यवसाय जैसा बन गया है। ऐसे में पूरा परिवार मिलकर बड़ी कमाई करता है। बॉलीवुड के अमीर परिवारों की बात जब भी आती है तो सबसे पहले नाम बच्चन और खान का ही जुबां पर आता है, तो क्या ये सच में सबसे अमीर परिवार हैं? इसका जवाब नहीं है। फिल्मी दुनिया में कई बरस से एक परिवार राज कर रहा है और अपनी जगह पक्की किए हुए है। खानदानी विरासत को संभालते हुए ये परिवार खुद को स्थापित करने में कामयाब रहा है और इसकी कमाई और संपत्ति समय के साथ तेजी से बढ़ी है। अब ये परिवार किसका है ये आपको बताते हैं।
ये है सबसे अमीर परिवार
दशकों से हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस को चलाने वाला परिवार कोई और नहीं बल्कि टी-सीरीज है, जिसके मालिक भूषण कुमार और कृष्ण कुमार है। यही बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार है। इस कंपनी को पूरा परिवार मिलकर चला रहा है। वैसे तो बॉलीवुड में कई परिवार काफी अमीर हैं, लेकिन इनकी टक्कर किसी से भी नहीं है। अमीरी के मामले में ये सबसे आगे हैं और इनकी कुल संपत्ति 10000 करोड़ रुपये है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 ने सभी क्षेत्रों के सबसे अमीर भारतीयों का खुलासा किया। इस लिस्ट के अनुसार भूषण कुमार का परिवार सबसे अमीर परिवार बना है।
लिस्ट में इन परिवारों का भी नाम
इस लिस्ट में फिल्म उद्योग के कई नाम हैं, लेकिन टी-सीरीज समूह की कंपनियों के मालिक भूषण कुमार का परिवार था सबसे ऊपर है। हुरुन लिस्ट ने परिवार की संयुक्त संपत्ति जारी की जो कि चौंका देने वाली है, ये 10,000 करोड़ (1.2 बिलियन डॉलर से अधिक) बताई गई है। इसका मतलब यह हुआ कि भूषण कुमार का खानदान अब बॉलीवुड में सबसे अमीर परिवार बन गया हैं। यह टैग कभी कपूर और बाद में चोपड़ा के पास हुआ करता था। यशराज फिल्म्स और बीआर फिल्म्स के मालिक चोपड़ा परिवार कई सालों तक बॉलीवुड में सबसे अमीर थे। आदित्य चोपड़ा की संपत्ति के कारण परिवार की कुल संपत्ति 8000 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो टी-सीरीज परिवार की संपत्ति से कुछ ही कम है। इसी तरह शाहरुख खान के परिवार की संपत्ति कथित तौर पर 7500 करोड़ रुपये है, जिसका मुख्य कारण अभिनेता की संपत्ति है।
इस तरह परिवार ने की थी शुरुआत
हालांकि हुरुन रिच लिस्ट ने कुमार के स्वामित्व वाली संपत्ति का व्यक्तिगत विवरण नहीं दिया है, लेकिन उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का अनुमान है कि इसका चार-पांचवां हिस्सा अकेले भूषण से आता है। बता दें, इस परिवार में भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार, दो बहनें तुलसी कुमार और खुशाली कुमार और चाचा कृष्ण कुमार का परिवार है। बता दें, एक ऐसा दौर भी रहा जब ये परिवार इतना स्थापित नहीं था। भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार ने इस कंपनी की शुरुआत की। फिल्म उद्दयोग में आने से पहले गुलशन कुमार एक फल बेचने वाले थे, जो दिल्ली की सड़कों पर फल बेचते थे। उनकी किस्मत तब चमकी जब उनके हाथ पिता की एक दुकान लग जिसमें वो फिल्मी गानों की कैसेट बेचा करते थे। यहीं से उन्होंने अपने रिकॉर्ड लेबल की शुरुआत की और आज इस इंडस्ट्री के किंग बन गए हैं।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ