खबरे छत्तीसगढ़
शास उच्च. माध्य. विद्यालय गोबरसिंहा के प्रभारी प्राचार्य विभाग के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं किसके सह पर….?
गोबरसिंहा/बरमकेला:यूं तो हर कोई विद्यालय को शिक्षा के मंदिर रूपी मानते हैं लेकिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरसिंहा में चरितार्थ कहावत को झुठलाते हुए उक्त विद्यालय में वर्ष 2011 से ही प्रभारी प्राचार्य को कुर्सी की लालच कहां से कहां तक ले आया है आप सभी लोगों को आगे इस खबर के माध्यम से अवगत कराते हैं और उक्त मामले में वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने ही आदेश को अपने आप कैसे पलीता लगाएं हैं…..? आंखिर कौन हैं यह रशुखदार और राजनैतिक वर्चस्व कायम रखने वाले प्रभारी प्राचार्य…… पड़ने वाले सभी लोगों को बहुत ही ज्यादा आश्चर्य हो रहा होगा कि आंखिर यह प्रभारी प्राचार्य कौन है और कैसे लिखा गया है इनके बारे में, तो आइए जानते हैं यह प्रभारी प्राचार्य श्री भुवनेश्वर प्रसाद नायक व्याख्याता (एलबी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरसिंहा में वर्ष 2011 से उक्त विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के पद पर आसीन हैं और वर्तमान समय में विगत माह की 31/08/2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ डीईओ के हस्ताक्षर से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें शासन द्वारा अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया है जिसमें अजगर की तरह कुर्सी पर बैठे हुए प्रभारी प्राचार्य श्री भुवनेश्वर प्रसाद नायक का नाम सूची में 13012 में शामिल है और उसी विद्यालय में पदस्थ श्री सुरेन्द्र कुमार साहू व्याख्याता (एलबी) का नाम सूची में 5065 में शामिल है इसलिए वरिष्ठता सूची के आधार पर श्री सुरेन्द्र कुमार साहू को प्रभारी प्राचार्य के पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है लेकिन उक्त आदेश को ठेंगा दिखाते हुए लंबे अरसे से कुर्सी पर बैठे प्रभारी प्राचार्य श्री भुवनेश्वर प्रसाद नायक द्वारा प्रभार सौंपने के बजाय आगामी 02/09/2024 को अपनी राजनैतिक वर्चस्व और रशुखदारी दिखाते हुए शाला प्रबंधन समिति व अन्य लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर एक आवेदन पत्र तैयार किया गया है जिसमें यह लिखा है कि श्री भुवनेश्वर प्रसाद नायक विगत 2011 से ही इस विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं और इनके कार्यकाल में कक्षा 10 वीं में लगभग 98% और कक्षा 12 वीं में लगभग 95% परिणाम आया है तथा इनके कार्यकाल में रहते हुए न ही किसी पालक या अन्य किसी भी प्रकार से कोई शिकायत हुई है इसलिए जब तक इस विद्यालय में पूर्णकालिक प्राचार्य की नियुक्ति नहीं किया जाता है तब तक इन्हें ही इस विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य के पद पर बने रहेंगे ऐसा निवेदन किया गया है जिस आवेदन पर दो दिन पहले आदेश जारी करने वाले डीईओ ने उसी आवेदन पर लिख दिया कि प्राचार्य यथास्थिति बनाए रखें आंखिर ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने ही लिखित आदेश को ठेंगा दिखाते हुए दो दिन बाद ही प्राचार्य यथास्थिति बनाए रखें ऐसा लिखा…….??? इस विद्यालय में शासन से प्राप्त अनुदान राशि में लाखों रुपए की हेराफेरी………?
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि जबसे उक्त विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य श्री भुवनेश्वर प्रसाद नायक पदस्थ हैं तबसे लेकर आज पर्यंत तक शासन द्वारा जारी किए गए कई प्रकार के मद की राशि का बंदरबांट कर लिया है और जब इस मामले की भनक नागरिकों को लगी तो उनमें से एक आदमी ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी तो उसको यह कहकर बरगलाया गया कि आप हमारे शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के सामने आकर जनकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि उनकी अनुमति के बिना जानकारी प्रदान करना संभव नहीं है इसलिए आप अपने हिसाब से ही सोचिए और समझने की कोशिश करेंगे कि आँखिर उक्त विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य श्री भुवनेश्वर प्रसाद नायक द्वारा सही एवं सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है कि नहीं…..? मामले को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से हुई लिखित शिकायत…… उक्त मामले को लेकर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के पालक सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा आज जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधीश महोदय और डीईओ कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत किया गया है। बहरहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जांच कमिटी गठित कर जॉच कराई जाती है कि फिर अन्य मामलों की तरह इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा…….???। इस मामले को लेकर अभी कई तरह के राज परत दर परत खोलकर आप सभी लोगों तक पहुंचाया जाएगा कृपया इस खबर पर नजर बनाएं रखिए कि इस प्रभारी प्राचार्य के पद पर रहते हुए किस तरह की और क्या क्या घटना हुआ और आंखित क्यों एक छात्र को शिक्षा सत्र दौरान ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया गया था……???
खबरे छत्तीसगढ़
हर्षोल्लास मनाया गया विजयादशमी पर्व मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के मूर्तियों को किया गया विसर्जित
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर लखनपुर में एक रोज बाद दशहरा मनाये जाने की परम्परा को कायम रखते हुये13 अक्टूबर दिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी दशहरा पर्व मनाया गया। नगर के बाजार पारा मुहल्ले में स्थित प्राचीन भवानी मंदिर एवं बस स्टैंड नवचेतना दुर्गा मंडप से दूर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। रिवाज के मुताबिक नगर के पूर्वी बस स्टैंड एवं पश्चिमी भवानी मंदिर में स्थापित मां दूर्गा दूसरे देवी देवताओं के प्रतिमाओं का नगर परिक्रमा कराते हुए रिवाज के मुताबिक शोभा यात्रा राज महल प्रांगण में पहुंची। जहां वर्तमान लालबहादुर अजीत प्रसाद सिंह देव तथा कुंवर अमीत सिंह देव सुमित सिंह देव ने परम्परागत तरीके से दोनों स्थानों के दूर्गा प्रतिमाओं के दर्शन पूजन किये।
मूर्तियों को हाई स्कूल साक्षरता मिनी स्टेडियम तक लाया गया जहां प्रत्येक वर्ष की भांति अम्बिकापुर माननीय विधायक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रावण दहन कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि लुन्डरा विधायक प्रबोध मिंज रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने किये विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू , राकेश अग्रवाल,नपं उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू राधे श्याम अग्रवाल सुरेश साहू, बृजेन्द्र पांडेय,सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुश्री ऋचा अग्रवाल,सुश्री अनन्या अग्रवाल नरेंद्र पांडेय तबरेज आलम, सहदूल खान भाजपा, के पदाधिकारी मंच में आसीन रहे।
पिछले 50 सालो से चल रहे नवचेतना दुर्गा पूजा समिति जूना लखनपुर ने जुबली मनाते हुये। दस दिनों तक अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ भंडारा प्रसाद वितरण कराया । रावण दहन कार्यक्रम केमुख्य अतिथि माननीय लुन्डरा विधायक मिंज ने अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा — विजयादशमी आस्था, आपसी प्रेम भाईचारे का ही नहीं बल्कि बुराई पर अच्छाई एवं असत्य पर सत्य के जीत का पर्व है। दशहरा मनाया जाना हमारी प्राचीन संस्कृति रही है ।सबक लेते हुए अपने अन्दर छिपे रावण रूपी बुराई को जलाने की ज़रूरत है। रावण दहन का मतलब यही है कि अंदर के बुराइयों को जला कर स्वाहा कर दें।
उपस्थित जनसमूह को विजयादशमी दशहरा की बधाई दिये।उद्बोधन के कड़ी में रावण दहन कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय विधायक राजेश अग्रवाल ने भी विशाल भीड को संबोधित करते हुए कहा — हमें सबक लेना चाहिए कि हमेशा सत्य की जीत होती है। एकीनन रावण दहन कार्यक्रम अच्छे बुरे,सत्य असत्य को जानने समझने का संदेश मात्र है।आगे दूसरे मचासीन अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। दूर दराज से आये लोगों ने रंगीन आतिशबाजी के साथ रावण दहन प्रोग्राम का लुत्फ उठाया। मां दूर्गा अन्य देवी देवताओ के प्रतिमा को अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से होते हुए बेलदगी रोड़ में स्थित प्राचीन देव तालाब में लेजाकर विसर्जित किया गया। इस तरह से नगर में दशहरा मुकम्मल हुई।अपार भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस बल तैनात रहा।
खबरे छत्तीसगढ़
दो मोटरसाइकिल की आमने – सामने टक्कर पिता और मासूम बेटी की मौत
सरगुजा : जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के कोटछाल-कापू मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने – सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता व अबोध बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट के कारण तीनों की मौत हुई।
जानकारी के अनुसार जामकानी जूनापारा निवासी दिलीप राम ( 38) , पत्नी और पांच वर्षीय अबोध बेटी रोशनी के साथ साप्ताहिक बाजार गया था। वह वापस लौट रहा था। मार्ग में उनकी मोटरसाइकिल जामकानी के ठाकुरपारा निवासी विक्रम (19) से टकरा गई। विक्रम भी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था। टक्कर इतनी टेस्टी की दोनों मोटरसाइकिल में सवार चारों लोग छींटक कर पक्की सड़क पर गिर गए। सिर में आई गंभीर चोट की वजह से दिलीप ,उसकी बेटी तथा विक्रम की मौत हो गई। दुर्घटना में दिलीप की पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे एंबुलेंस से सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरीक़े से क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतकों के शवों को सीतापुर पहुंचा दिया गया है। इस मार्ग पर तेज गति के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
24 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे शिक्षक संघ
बिलासपुर : शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो व लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर आज सभी जिला में मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक मोर्चा ज्ञापन देंगे एवं 24 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन व रैली की सूचना जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को देंगे। आज सभी जिले में जिला व ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारियो की उपस्थिति में 24 अक्टूबर के प्रदर्शन हेतु बैठक कर तैयारी व जिम्मेदारी दिया जायेगा। शिक्षकों को अपनी मांग के लिए खुद ही लड़ना होगा इसीलिए मांग के समर्थन में 24 अक्टूबर को एक दिन सामूहिक अवकाश लेकर शासन व सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाएंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कहा कि शिक्षक एल बी संवर्ग की मांगो के निराकरण व लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर 24 अक्टूबर 2024 को जिले के सभी एल बी संवर्ग के शिक्षक अपनी मांग के समर्थन में अपनी मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने हेतु सामूहिक अवकाश में रहकर जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन करेंगे व रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन (मांगपत्र) सौपेंगे।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार