सेहत
खाना खाने के बाद डांस करने से आ रहा साइलेंट हार्ट अटैक
हाल ही में एक विदाई पार्टी में नाचते-नाचते दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को अचानक हार्ट अटैक आया और जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई. उससे पहले नैनीताल में अपनी मेहंदी की रस्म के दौरान डांस करते हुए एक दुल्हन को सडन कार्डिएक अरेस्ट आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई. पिछले कुछ साल से ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिल रही हैं, जब नाचते, बैठे, चलते या क्रिकेट खेलते हुए युवाओं की दिल के दौरा पड़ने से तुरंत मौत हो रही है. आपने कभी सोचा है कि नाचना तो हेल्दी एक्सरसाइज में आता है, फिर नाचने के बाद हार्ट अटैक से मौतों के ऐसे मामले क्यों सामने आ रहे हैं?
लोगों की लाइफस्टाइल और तनाव
डॉ. नायक कहते हैं कि लोगों की लाइफस्टाइल में बदलाव हो रहे हैं. गलत खान-पान और तनाव इसे और बढ़ा रहे हैं. कई बार अचानक ज्यादा मेहनत, डांस या रनिंग के कारण हार्ट पर अचानक दबाव पड़ जाता है जिससे हार्ट में अचानक ब्लड क्लॉट या ब्लॉकेज की स्थिति आ सकती है और सडन कार्डिएक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है.
खाना खाने के बाद डांस से हार्ट अटैक का खतरा
डॉ. नितीश नायक ने बताया कि अक्सर आपने शादी-पार्टी में डांस करते-करते हार्ट अटैक से मौत के वीडियोज देखे होंगे. होता ये है कि जब आप खाना खाते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन यानी खून का बहाव पेट की तरफ ज्यादा रहता है. इससे शरीर में ऑवरऑल ब्लड पुल कम हो जाता है. यानी इस समय हार्ट को खून की सप्लाई थोड़ी कम होने लगती है. ऐसे में अगर आप ज्यादा मेहनत वाले काम जैसे कि डांस या रनिंग करते हैं तो ऊर्जा देने के लिए ब्लड का सर्कुलेशन तेज करने के लिए हार्ट को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है. लिहाजा अचानक हार्ट पर दवाब पड़ने से वह फेल हो जाता है.
इंसुलिन भी बन जाता है विलेन
खाना खाने के बाद हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट के खतरे का एक अन्य कारण यह भी है कि खाना खाने के बाद भोजन से एनर्जी को बनाने के लिए इंसुलिन का उत्पादन ज्यादा होने लगता है. इस प्रक्रिया में ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत होती है. ऑक्सीजन ज्यादा देने के लिए ब्लड प्रेशर को बढ़ाना पड़ता है. ज्यादा ब्लड प्रेशर हार्ट पर ज्यादा प्रेशर बनाता है. इससे धमनियों की आंतरिक दीवार एंडोथेलियम के फंक्शन को नुकसान पहुंचता है. नतीजा आर्टरीज में खून का थक्का बनने का खतरा बढ़ता है और ब्लड क्लॉट होने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है.
हार्ट की बीमारियों का पता न होना
कई बार सडन कार्डिएक अरेस्ट उन लोगों में भी होता है, जिन्हें अपने हार्ट की कंडीशन नहीं पता होती. अक्सर लोगों को अपने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और दिल संबंधी परेशानियों के बारे में जानकारी नहीं होती. कई बार कुछ लक्षण दिखाई देने पर भी वे इग्नोर कर देते हैं, उनके अंदर कुछ न कुछ कमियां होती हैं, लिहाजा फिर एक साथ बीमारी का पहाड़ टूटता है और सडन कार्डिएक अरेस्ट जैसे मामले सामने आते हैं.
बचाव के लिए क्या करें लोग
. डॉ. सलाह देते हैं कि खाना खाने के बाद सिर्फ डांसिंग ही नहीं नहीं बल्कि किसी भी हैवी फिजिकल एक्टिविटी को अवॉइड किया जाना चाहिए. यहां तक कि खाना खाने के कम से कम आधा घंटे तक दौड़ लगाने, कसरत करने या अन्य कोई मेहनत का काम करने से भी खुद को रोकना चाहिए.
. लोगों को नियमित रूप से अपना ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल यानि लिपिड प्रोफाइल की जांच करानी चाहिए. ताकि भविष्य के किसी भी संकट को दूर रखा जा सके.
. जो हार्ट के मरीज हैं, उन्हें विशेष रूप से सावधानियां बरतनी चाहिए.
सेहत
रोज सुबह खाली पेट खाएं 2 भीगे हुए अखरोट दुर हो जाएंगी ये समस्याएं…
अखरोट एक शक्तिशाली ड्राईफ्रूट होता है। इसे खाने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। अखरोट हमारे दिमाग को तेज बनाता है। अखरोट हेल्दी फैट्स, विटामिन्स, प्रोटीन और मिनरल्स जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर है। डाइटिशियन हेल्दी रहने के लिए रोज 2 अखरोट खाने की सलाह देते हैं। अखरोट को भिगोकर सुबह खाली पेट खाया जाए तो और भी ज्यादा गुणकारी हो जाता है। चलिए जानते हैं रातभर भिगोए हुए अखरोट खाने के क्या लाभ हैं।
कब्ज :- आजकल लोगों को कब्ज की समस्या बनी रहती है। अखरोट हाई फाइबर से भरपूर होता है। रोज 2 भिगोए हुए अखरोट खाने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है। इससे फ्रेश होने में भी परेशानी महसूस नहीं होती है। पेट की समस्या लगातार बनी रहती है तो रोजाना भीगे अखरोट खाएं।
अच्छी नींद:- लोगों में नींद की कमी की समस्या आम हो गई है। इसका कारण स्ट्रेस और तनाव है। अखरोट को अच्छी नींद के लिए सुपरफूड माना जाता है। अगर आपको भी अच्छी और गहरी नींद चाहिए तो रोज 2 अखरोट को रातभर भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट खाएं। इससे आपकी नींद में काफी सुधार आ जाएगा।
इम्युनिटी:- वीक इम्युनिटी की प्रॉब्लम से लाखों लोग गुजर रहे हैं। कमजोर इम्युनिटी से आप जल्दी-जल्दी बीमार होते हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रोजाना अखरोट खाने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आपको 2 अखरोट रातभर पानी में भिगोकर रखने होंगे। सुबह खाली पेट लगातार कुछ दिनों तक खाएं। खाली पेट अखरोट खाने से दिमाग भी तेज होता है।
डायबिटीज:- कई रिसर्च में अखरोट को डायबिटीज के लिए फायदेमंद माना गया है। अखरोट डायबिटीज टाइप-2 के खतरे को भी कम कर सकता है। रोज खाली पेट भिगोए हुए अखरोट खाने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। अखरोट में ऐसे कई एंजाइम्स हैं जो शुगर में फायदा पहुंचाते हैं।
मजबूत हड्डियां:- अखरोट को शरीर की हड्डियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। अखरोट कैल्शियम से भरपूर होता है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है। अखरोट में ओमेगा-3 भी होता है, जो दांतों की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।
हार्ट हेल्थ:- अखरोट में गुड फैट्स होते हैं। ये ओमेगा-3 का भी बढ़िया सोर्स है। अखरोट खाने से शरीर का बीपी कंट्रोल रहता है और बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है। ये सभी घटक अच्छी हार्ट हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं। इसलिए दिल के मरीजों को भी रोज खाली पेट भीगे अखरोट खाने चाहिए।
सेहत
गरमा-गरम खाने और पीने से सेहत के लिए हो सकता है भारी नुकसान..
आपने देखा होगा कि बहुत लोग गरमा-गरम चाय पीना पसंद करते हैं. गरमा-गरम खाना खाना पसंद करते हैं. कई बार तो लोग बरसात में भीगने के बाद गर्म चाय, सूप, खिचड़ी खाते हैं, इससे ये लोग मानते हैं कि मूड अच्छा हो जाता है. थकान तुरंत दूर हो जाती है. बेहतर महसूस करते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि गर्म खाना आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है. कैसे? जानने के लिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.
आंतों को पहुंचता है नुकसान
उमस या गर्मी वाले मौसम में अगर आप गर्म खाना खाते हैं तो इससे आपकी आंतों को भी नुकसान पहुंच सकता है. आंतों में जलन और गर्मी बढ़ सकती है.
जल सकती है जीभ
बहुत गर्म खाना खाने वाले लोगों की कई बार जीभ जल जाती है. इससे जीभ पर छाले पड़ सकते हैं जिसकी वजह से आपको लंबे समय तक दर्द और तकलीफ हो सकती है.
दांतों को नुकसान
गर्म खाना आपके दांतों को नुकसान पहुंच सकता है. दांतों की ऊपरी परत (इनेमल) डैमेज हो सकती है. दांतों का रंग खराब हो सकता है और टूथ सेंसिटिविटी बढ़ सकती है. अगर, आप गर्म खाने के शौकीन है तो आपने यह कई बार महसूस किया होगा. इसके साथ ही बहुत गर्म खाना खाने वाले लोगों गले में सूजन की शिकायत रहती है. इससे फूड पाइप से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.
बढ़ सकती हैं पेट की बीमारी
गर्म खाना खाने से पेट संबंधी बीमारियां पनप सकती हैं. पेट की स्किन जल सकती है. पेट में छाले पड़ जाते हैं. जिसके चलते एसिडिटी, उल्टी और पेट में जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
सेहत
गर्भनिरोधक दवाईयों से महिलाओं में बढ़ता है ब्लड क्लोटिंग का खतरा? जाने एक्सपर्ट से
महिलाएं अक्सर अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं. इन गोलियों को अगर डॉक्टर की सलाहनुसार और एक सीमित मात्रा में ली जाए तो ठीक हैं वर्ना ये एक बड़ी परेशानी का सबब बन सकती हैं क्योंकि इनके अनियमित इस्तेमाल से कई परेशानियों का खतरा बढ़ता है जिनमें से एक है ब्लड क्लोटिंग का. माना जाता है कि गर्भनिरोधक के ज्यादा इस्तेमाल से ब्लड क्लोटिंग की समस्या पैदा हो जाती है.
डॉक्टर की बिना सलाह न लें ये दवाई
कई महिलाएं जो कि सेक्सुअली एक्टिव है और निकट भविष्य में बच्चा भी नहीं चाहती ऐसे में अक्सर गर्भ निरोधक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. जिनमें गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल भी शामिल है. लेकिन अगर ये दवाईयां काफी अधिक मात्रा में और बिना डॉक्टर के परामर्श के ली जाएं तो कई नुकसान हो सकते हैं. अक्सर देखा गया है कि इस दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल से सिरदर्द, सूजन, पेट में दर्द और वजन बढ़ना जैसे लक्षण शामिल हैं.
ब्लड क्लोटिंग का खतरा 3 गुना अधिक
सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर वरूण बंसल कहते हैं कि कुछ बर्थ कंट्रोल दवाइयों से ब्लड क्लोटिंग का खतरा बढ़ सकता है, हालांकि इसके चांस बहुत कम हैं, परंतु जो महिलाएं ओबेसिटी या डायबिटीज की शिकार हैं या जिनका ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता है, उनमें यह खतरा ज्यादा देखा गया है. दरअसल, इन दवाओं को लेने से हार्मोंस में तेजी से बदलाव होता है यही कारण है गर्भधारण नहीं हो पाता, ऐसे ही अन्य हार्मोन बेस्ड दवाईयां लेने से भी ब्लड क्लोटिंग का रिस्क 3 गुना तक बढ़ जाता है, साथ ही इस अध्ययन से ये बात भी सामने आई है कि अगर इन दवाईयों के उपयोग को बंद कर दिया जाए तो दो से चार सप्ताह के भीतर ये रिस्क काफी हद तक कम और खत्म हो जाता है.
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तीन ट्रेक्टर व छह ट्राली रेत निकालते नदी मे डूबी सीतानदी मे बाढ के चलते चार घंटे नदी के दोनो तरफ गाडियो का लगा जाम
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
आरोहण समाजसेवी समिति की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया पोला,तीजा उत्सव