Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सुकमा के सीआरपीएफ कैंप में जवान ने खुद को मारी गोली…

Published

on

SHARE THIS

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना से कैंप में अफरा तफरी मच गई. सीआरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है.

सीआरपीएफ के जवान ने सुबह 4 बजे खुद को मारी गोली: गादीरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सीआरपीएफ 226 वीं बटालियन की घटना है. सुबह 4 बजे यहां तैनात जवान विपुल भुयान ने बाथरूम में जाकर खुद को गोली मार ली. अचानक बाथरूम में गोली चलने से अफरा तफरी मच गया. जिसके बाद साथी बाथरूम पहुंचे तो देखा कि जवान खून से लथपथ पड़ा है. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सुकमा पुलिस कर रही जांच: कैंप में हुए घटना की जानकारी तुरंत सीआरपीएफ के बड़े अधिकारियों को दी गई. स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई. जानकारी के बाद सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल रवाना किया. सीआरपीएफ और पुलिस बल जांच में जुट गए हैं. एएसपी निखिल राखेचा ने घटना कि पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है.

जवान ने खुदकुशी क्यों की, इसका खुलासा नहीं: मृत जवान विपुल भुयान मूलतः असम का निवासी था. उसने खुदकुशी की घटना को अंजाम क्यों दिया इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पूरी प्रक्रिया के बाद जवान के पार्थिव देह को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जायेगा. आत्महत्या के बाद साथी जवानों में शोक का माहौल है.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

धान बेचकर किसानों के चेहरे में रौनक

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 25 नवम्बर 2024  : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महा अभियान जारी है। धान बेचकर किसानों के चेहरे में रौनक दिख रहा है। किसानों ने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए हैं। धान खरीदी अभियान के इसी कड़ी में बलरामपुर जिला के ग्राम संतोषीनगर के किसान अशोक सरकार ने बताया कि इस वर्ष 01 एकड़ खेत में धान का फसल लगाया था। उन्होंने पिछले सप्ताह धान बेचने के लिए टोकन लिया था। जिसके तहत आज वे अपना 45 बोरी धान बेचने समिति में आये हैं। किसान अशोक ने सुगमतापूर्वक धान खरीदी के राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है।

किसान श्री अशोक सरकार ने कहा कि शासन द्वारा धान खरीदी के लिए बनाई गई नीति से किसानों का मान बढ़ा है। किसान बिना किसी परेशानी के धान विक्रय कर पा रहे है। इसी प्रकार ग्राम संतोषीनगर के ही कृषक श्री विष्णु मण्डल बताया कि इस वर्ष वे 105 बोरी धान बेचने के लिए टोकन कटवाया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 31 सौ रुपए की दर से 21 क्विंटल धान की खरीदी होने से किसानों को बहुत संबल मिला है। उन्हें धान विक्रय करने में कोई परेशानी नहीं हुई। प्रशासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए शेड-पानी आदि आवश्यक समुचित व्यवस्था की गई है।

किसान श्री लखनलाल ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उनके 150 क्विंटल धान से राज्य सरकार के धान खरीदी का शुभारंभ बलरामपुर जिले में हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बेहतर व्यवस्था से किसान खेती के लिए प्रेरित होकर समर्थन मूल्य पर धान बेच पा रहे है और किसान हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर हो रहें हैं।

धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं जिसका नंबर 0771-2425463 और 0771-2425450 है इसके माध्यम से किसानों  को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कार चालक ने डॉग पर चढ़ाई गाड़ी, FIR दर्ज

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :  भिलाई में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक एसयूवी चालक ने कार से स्ट्रीट डॉग को रौंद दिया और फिर उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया और उसे तड़पता छोड़कर भाग गया. जब लोगों ने उसे देखा तो तत्काल डॉग को डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन इलाज के दो घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई. डॉग लवर लाभेश घोष ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

यह घटना रविवार शाम की है. जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग डिवाइडर के किनारे सो रहा था. इसी दौरान एक कार चालक ने अपनी गाड़ी कुत्ते के ऊपर चढ़ा दी. इससे कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. वो कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटते ले गया और फिर गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसे वहीं तड़पता छोड़कर भाग गया.

लोगों में आक्रोश, एएसपी बोले – आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को इलाज के लिए ले गए. वहां कुछ घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. एएसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

असौंदा सोसायटी के अध्यक्ष बने कमल साहू किसानों ने दी बधाई

Published

on

SHARE THIS

संदीप छाबड़ा खरोरा अमनपथ  : असौन्दा प्राथमिक सहकारी समिति असौन्दा में मनोनित अध्यक्ष कमल साहू ने आज असौन्दा मंडी प्रांगण में अपना पदभार ग्रहण किया इस पदभार में कमल साहू ने पदमश्री से सम्मानित विधायक अनुज शर्मा,प्रभारी मंत्री केदार कश्यप का का आभार जताया इस पदभार समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल ने कहा की किसानों की हर समस्या को दूर करने प्रयास किया जाएगा वही विधायक प्रतिनिधि सुमित सेन ने कहा की किसानों को धान बिक्री में किसी प्रकार समस्या न हो इसके लिए प्रशासन को पहले से निर्देश दिया गया है माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसानों को तत्काल राशि देने की योजना किसानों को दिया गया है साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता दुष्यंत साहू ने कहा कि ऐसे समाजसेवी व जमीन स्तर के कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिससे ग्राम के सभी किसान बहुत ख़ुश है इस कार्यक्रम का संचालन कौशल वर्मा ने किया वहीं कमल साहू ने कहां की अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा सोसायटी प्रबंधक आभार प्रकट किया इस दौरान दुष्यंत साहू,मुरली वर्मा , सरपंच प्रतिनिधि बलराम साहू ,रामावतार साहू , देवेंद्र वर्मा ,पवन पांडे, टी आर साहू , प्रबंधक शोभित राम पटेल , कौशल वर्मा , चंद्रप्रकाश चंद्राकर, राजू साहू ,मंडी के सभी कर्मचारी और छेत्र के किसान भाई बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending