Connect with us

देश-विदेश

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, सामने आई ये वजह

Published

on

SHARE THIS

बेंगलुरु: कर्नाटक में आज सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया की तबीयत ठीक नहीं है, इसी वजह से वह समारोह में शामिल नहीं होंगी। वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समारोह में पहुंचेंगे।

 

SHARE THIS

देश-विदेश

यूक्रेन वॉर से रूस को बड़ा नुकसान, 50000 हुआ सैनिकों की मौत का आंकड़ा

Published

on

SHARE THIS

यक्रेन:- यक्रेन में युद्ध से रूसी सेना को बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा है. यूक्रेन में रूसी सैनिकों का मौत का आंकड़ा अब तक 50,000 पार कर गया है. बीबीसी की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मृत शरीर की गिनती पहले वर्ष की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक पाई गई है. बता दें कि बीबीसी रशियन, स्वतंत्र मीडिया समूह मीडियाजोना और स्वयंसेवक फरवरी 2022 से मौतों की गिनती कर रहे हैं. इससे कब्रिस्तानों में नई कब्रों से कई सैनिकों के नाम उपलब्ध कराने में मदद मिली है. बता दें कि युद्ध के दूसरे वर्ष में 27,300 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए थे. सैनिकों की मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं, हालांकि रूस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि रूस मीट ग्राइंडर तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. मीट ग्राइंडर के तहत मास्को यूक्रेनी सेनाओं को कमजोर करने और रूसी तोपखाने के सामने उनके स्थानों को उजागर करने की कोशिश करने के लिए लगातार आगे भेजता है. युद्ध में कुल मृत्यु संख्या 50,000 से अधिक है.

50 हजार रूसी सैनिकों की हुई मौत

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें पूर्वी यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले डोनेट्स्क और लुहान्स्क में मिलिशिया की मौतें शामिल नहीं हैं. यदि उन्हें जोड़ दिया जाए, तो रूसी पक्ष की ओर से मरने वालों की संख्या और भी अधिक होगी. इस बीच, यूक्रेन अपने युद्धक्षेत्र में होने वाली मौतों के पैमाने पर शायद ही कभी टिप्पणी करता है. फरवरी में राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि 31,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं, लेकिन अमेरिकी खुफिया जानकारी के आधार पर अनुमान है कि अधिक नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2023 में रूसी सेना को मौतों की संख्या में भारी वृद्धि का सामना करना पड़ा, क्योंकि उसने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया था. यूक्रेन में 50,000 से अधिक रूसी मारे गए हैं.

बड़ी संख्या में कैदियों की हुई मौत

उदाहरण के लिए, मॉस्को के दक्षिण-पूर्व में रियाजान में बोगोरोडस्कॉय कब्रिस्तान की तस्वीरों में नए कब्र सामने आये हैं. इनमें से ज्यादातर नई कब्रें यूक्रेन में मारे गए सैनिकों और अधिकारियों की हैं. मीट ग्राइंडर की सफलता के लिए जेल में भर्ती होने वाले लोग महत्वपूर्ण हैं. बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार अब वे अग्रिम पंक्ति में तेजी से मारे जा रहे हैं. मॉस्को ने वैगनर नेता येवगेनी प्रिगोझिन को जून 2022 से जेलों में भर्ती शुरू करने की अनुमति दी थी. कैदी से लड़ाके तब रूसी सरकार की ओर से एक निजी सेना के हिस्से के रूप में लड़े थे. प्रिगोझिन ने पिछले साल जून में रूस के सशस्त्र बलों के खिलाफ एक असफल विद्रोह किया और वापस लौटने पर सहमत होने से पहले मास्को की ओर बढ़ने की कोशिश की. अगस्त में एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स को झटका, आज नहीं खेलेगा सबसे बड़ा खिलाड़ी

Published

on

SHARE THIS

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीजन कुछ मिलाजुला सा जा रहा है। टीमें इस वक्त टेबल के बीच में हैं और ना तो अभी तक प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई हैं और ना ही उसके लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं। इस बीच आज मोहाली के महाराज यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले ही पंजाब के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पता चला है कि पंजाब के कप्तान शिखर धवन आज का मैच भी मिस कर सकते हैं।

शिखर धवन हैं इंजर्ड, आज मुंबई के खिलाफ नहीं खेलेंगे

पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने पिछला मैच मिस किया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले मैच से पहले वे ठीक हो जाएंगे, लेकिन अब टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने साफ कर दिया है कि शिखर धवन आज मुंबई के खिलाफ नहीं खेलेंगे। सुनील जोशी ने कहा कि शिखर धवन कंधे की चोट के बाद अभी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धवन की गैरहाजिरी में सैम करन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। धवन मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। जोशी ने कहा कि शिखर के बारे में मेडिकल टीम अपडेट देगी। अभी वह रिहैबिलिटेशन में हैं।

शिखर ने बनाए हैं पंजाब के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन 

पंजाब की टीम के लिए दिक्कत ये है कि उनकी टीम तो अच्छा प्रदर्शन नहीं ही कर रही है, साथ ही इस साल के सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन ही बाहर हो गए हैं। सैम करन की कप्तानी में पंजाब की टीम अपना पिछला मैच राजस्थान से तीन विकेट से हार गई थी। शिखर धवन ने अब तक अपनी टीम के लिए 5 ही मुकाबले खेले हैं और इसमें 152 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शशांक सिंह हैं, जो 6 मैचों में 146 रन बना चुके हैं। यानी टीम को कोई भी दूसरा बल्लेबाज ऐसाी पारी नहीं खेल पाया है, जो मैच विनिंग हो। इससे टीम क लिए मुश्किल बढ़ रही है।

पंजाब और मुंबई में जो भी जीतेगा, छह अंक तक पहुंच जाएगा

पंजाब की टीम इस वक्त 6 मैचों में से केवल दो ही जीत पाई है और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। मुंबई की टीम 6 में से दो मैच जीतकर चार अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वो 6 अंक लेकर आगे चली जाएगी। वहीं हारने वाली टीम के लिए टॉप 4 में जाने की संभावनाएं खत्म तो नहीं होंगी, लेकिन मुश्किल जरूर हो जाएगी। ऐसे में पंजाब और मुंबई की कोशिश होगी कि आज का मैच हर हाल में जीता जाए।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

अजित पवार के बयान पर मचा बवाल,जो फंड लगेगा मैं दूंगा, लेकिन वोट के समय बटन टका टका दबाना

Published

on

SHARE THIS

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। पत्नी सुनेत्रा पवार के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उनकी जुबान फिसल गई, जो उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मराठी में बोल रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें फंड के बादले वोट देने की बात कहते सुना जा सकता है। अजित की पत्नी सुनेत्रा बारामती से एनसीपी उम्मीदवार हैं। अजित पवार के गुट का एसीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है।

अजित पवार बेहतर और ज्यादा फंड के लिए चुनाव में पार्टी निशान पर बटन दबाने की बात करते सुनाई दे रहे हैं। उनके एक बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी नेताओं ने चुनाव में आचार संहिता का उलंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। शरद पवार गुट और उद्धव गुट ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

क्या बोले अजित?

वीडियो में अजित कहते हैं “मैं कहना चाहूंगा..जो फंड लगेगा वो मैं दूंगा उसके लिए मैं सहयोग करूंगा, लेकिन जिस तरह में फंड दूंगा उस तरह वोट के समय मशीन में चिन्ह पर बटन दबाना टका-टका-टका-टका..क्योंकि इससे फंड देना अच्छा लगता है..नही तो बुरा लगता है। अजित पवार ने यह बयान पूणे के इंदापुर में मेडिकल फील्ड और व्यापारियों के एक समूह के बीच चुनाव प्रचार के दौरान दिया।

बारामती में सुनेत्रा बनाम सुप्रिया

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट में ननद-भाभी का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार इस सीट से उम्मीदवार हैं। सुप्रिया सुले एनसीपी के दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी हैं और एनसीपी के शरद गुट से टिकट मिला है। वहीं, सुनेत्रा पवार रिश्ते में उनकी भाभी लगती हैं। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा इस बार ननद के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। शरद के भतीजे अजित अब एनसीपी में अलग गुट बनाकर बीजेपी गठबंधन का हिस्सा हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending