देश-विदेश
यूपी उपचुनाव में 3 सीटों पर सपा ने बनाई बढ़त, 6 सीटों पर भाजपा आगे
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हो चुका है और आज इन मतों की गणना हो रही है। मतों की गणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद रुझान आने शुरू हो गए हैं। यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वह मीरापुर, कुंदरीकी, गाजियाबाद, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझंवा और करहल हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।
छह सीटों पर भाजपा, तीन पर सपा आगे
गाजियाबाद- भाजपा
खैर- भाजपा
मझलां- भाजपा
सीसामऊ- भाजपा
कुंदरकी- भाजपा
मीरापुर- रालोद
करहल- सपा
फूलपुर- सपा
कटेहरी- सपा
देश-विदेश
महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को चारों खाने चित कर दिया है। बीजेपी+ ने 220 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, ऐसे में ये साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कमाल कर दिया है और 288 सीटों में से 220 सीटों पर आगे चल रही है। मतलब साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है और महाविकास अघाड़ी चारों खाने चित हो गई है। बीजेपी+ ने महाराष्ट्र में शुरू से ही बढ़त बना ली थी, जो अभी तक कायम है। ऐसे में एक खबर ये भी सामने आ रही है कि राज्य में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर आगे है, इसलिए देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष, उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं।
देश-विदेश
महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा एक हैं तो सेफ हैं का पोस्टर, चर्चाएं तेज
मुंबई: महाराष्ट्र के चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत होती दिख रही है। बीजेपी गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है। इस बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर लगा है। गौरतलब है कि इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है।
नतीजों की शुरुआत में ही बनाई बढ़त
आज सुबह 8 बजे जब नतीजे सामने आने शुरू हुए, उसी समय से बीजेपी गठबंधन ने बढ़त बनाई हुई थी। ये सिलसिला लगातार आगे बढ़ता गया, जिसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी गठबंधन 200+ सीटों पर आगे निकल गया और कांग्रेस गठबंधन 58 सीटों पर सिमट गया।
फडणवीस बन सकते हैं सीएम
महायुति की सरकार में वापसी के बाद अब चर्चा ये हो रही है कि राज्य का सीएम कौन बनेगा? मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में सीएम पद की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि फडणवीस को राज्य का नया सीएम बनाया जा सकता है। बीजेपी अध्यक्ष, उनसे मिलने के लिए भी पहुंचे हैं। फडणवीस के घर में हलचल तेज है।
पीएम मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे, जीत की देंगे बधाई
पीएम मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देंगे। इस दौरान पीएम अपना संबोधन भी देंगे।
देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित आवास पर जश्न की तैयारी
देवेंद्र फडणवीस के नागपुर के धरमपेठ स्थिति निवास पर जश्न की तैयारी चल रही है। देवेंद्र की मां ने उन्हें फोन करके जीत की बधाई दी है। देवेंद्र के घर में जश्न का माहौल है।
एकनाथ शिंदे का बयान भी आया सामने
महाराष्ट्र में जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का वोट हमें मिला है। महायुति के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम कर रहे थे। उन्होंने हमें ऐसी विजय दी है जो कभी नहीं हुआ- न भूतो न भविष्यति। शिंदे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जब मिलकर काम करती है तो विकास होता है। हमारे राज्य को केंद्र सरकार ने हमेशा मदद की है।
देश-विदेश
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी पहुंचे भाजपा कार्यालय, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, स्वास्थ्य मंत्री ने बजाया ढोल…
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना जारी है, जिसमें भाजपा 9वीं बार जीत हासिल करते नजर आ रही है. 14 वें राउंड के मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 31 हजार 331 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा को लगातार मिल रही बढ़त के साथ ही भाजपा में उत्सव का माहौल बन गया है.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ढोल बजाते नजर आए और सभी भाजपा नेता-कार्यकर्ता जीत की खुशी में नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं.
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार