खबरे छत्तीसगढ़
27 छ.ग.बटालियन एनसीसी के छात्र सैनिकों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान
राधेश्याम सोनवानी ,राजिम/गरियाबंद : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशानुसार शासकीय राजीवलोचन स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजिम एवं पंडित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस राजिम के 112 छात्र सैनिकों ने संयुक्त रूप से नगर में अभियान चलाया उपरोक्त जानकारी देते हुए सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि इस संयुक्त अभियान में सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के 56 तथा जूनियर डिविजन व जूनियर विंग के 56 छात्र सैनिक शालिम रहे व पूरे देश में इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम समस्त छात्र सैनिकों ने एनसीसी अधिकारी द्वय कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा एवं सेकंड आफिसर सागर शर्मा के मार्गदर्शन में तथा बटालियन से पहुंचे पी आई स्टाफ हवलदार दलजीत सिंग की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ लेकर संकल्प लिया कि अपने स्वयं से परिवार से मुहल्ले से गांव से स्वच्छता की शुरुआत करेंगे
साथ ही हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे एवं इस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो को भारत को स्वच्छ बनाने प्रेरित करेंगे शपथ लेने के पश्चात समस्त छात्र सैनिकों ने विद्यालय परिसर की सफाई की एवं कूड़ा व कचरों को उठाकर कूड़ेदान में डाला इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा का नारा लगाते हुए नगर के हृदय स्थल पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक बस स्टैंड पहुंचकर चौक में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं छत्तीसगढ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध पंडित सुंदरलाल शर्मा के प्रतिमा एवं चौक के आसपास की सफाई एवं धुलाई करने के पश्चात छात्र सैनिक सीनियर अंडर आफिसर महेंद्र कुमार ने माल्यार्पण किया
इन सबके दरमियान लगातार स्वच्छता संबंधी नारे लगते रहे जो लोगो के ध्यानाकर्षण का केंद्र रहा जिसमे छात्र सैनिकों में सीएसएम तेजेस सोनकर,वैभव दुबे, सी क्यू एम एस शिवम साहू, सार्जेंट उमा वर्मा, श्रेया ठाकुर सावन सोनी, राजीवनयन साहू, विभाष दाऊ,आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्वच्छता रैली का समापन वापस सेजेस राजिम विद्यालय में एनसीसी गीत का गान कर किया गया।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
रायपुर 22 नवंबर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विगत दिवस राजधानी रायपुर के होटल अंब्रेसिया में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि आप सभी ने बहुत सुंदर आयोजन किया है। आप सभी अपने परिवार जनों के साथ आए हैं, मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री साय ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को हमने टैक्स फ्री कर दिया है और अभी मैंने मंत्री गणों और विधायकों के साथ इस फिल्म को देखा है। इस फिल्म में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना को बहुत सुंदर ढंग से फिल्माया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वे इस फिल्म को जरूर देखें। साथ ही इस फिल्म के संदर्भ में कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। सीमेंट के सुचारू परिवहन से अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। अधोसंरचनाओं का निर्माण हम समय पर पूरा कर पाते है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी गण और उनके परिजन उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
प्रसिद्ध कवि आ रहे बिलासपुर,हास्य कवि सम्मेलन 24 नवंबर को
बिलासपुर : न्यायधानी 24 नवंबर की रात एक ऐतिहासिक साहित्यिक आयोजन का गवाह बनेगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस परेड ग्राउंड में अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन न केवल कला और संस्कृति का उत्सव होगा। बल्कि राष्ट्रवाद के विचार को नई ऊंचाई देगा। प्रवेश निश्शुल्क होने के कारण हर वर्ग के लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे। यह आयोजन शहर को गौरवान्वित करने वाला एक ऐतिहासिक पल साबित होगा।
यह आयोजन प्रदेश के राष्ट्रवादी संगठनों हिन्दू एकता संगठन और छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के साथ उपमुख्यमंत्री के शुभचिंतकों और मित्र मंडली के संयुक्त प्रयासों से पुलिस परेड ग्राउंड में होगा।
इस कवि सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें हरिओम पवार, मती अनामिका जैन अंबर, शशिकांत यादव, शंभू शिखर, दिनेश बावरा, स्वयं वास्तव, चेतन चर्चिल और हीरामणि वैष्णव जैसे ख्याति प्राप्त नाम शामिल हैं। ये कवि न केवल अपनी हास्य और ओजपूर्ण कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे, बल्कि राष्ट्रवाद, संस्कृति और कला के महत्व को भी उजागर करेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
बलरामपुर : मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर निलंबन की गाज गिरी है. निलंबन अवधि में दोनों को निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया गया है. आम निर्वाचन 2024-25 के लिए तैयार मतदाता सूची किया जा रहा है. इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शाला सिलाजु में पदस्थ शिक्षक रामलाल चौरे और ग्राम पंचायत सिलाजू में पदस्थ पंचायत सचिव बुद्धदेव सिंह को निलंबित किया गया है. निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की है.
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या