Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

नवापारा छाल डी .ए .वी .पब्लिक स्कूल एसईसीएल के विद्यार्थियों का बोर्ड एग्जाम में रहा शानदार प्रदर्शन, दसवीं और 12वीं रिजल्ट 2023 घोषित

Published

on

SHARE THIS

 

विधायक लालजीत सिंह राठिया

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मजयगढ़ अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर

विधायक लालजीत सिंह राठिया व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

अनीता गर्ग ब्यूरो चीफ अमन रायगढ़ /छाल नवापारा: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज घोषित किए गए जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल छाल नवापारा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
कक्षा बारहवीं साइंस में कुमारी सिमरन गवेल ने 88 .8% नरेंद्र कुमार गवेल, माता शारदा गवेल, प्रथम स्थान पर , विनायक गर्ग 87.8% पिता अनिल गर्ग, माता अनीता गर्ग द्वितीय स्थान पर, आदित्य श्रीवास 85.2% पिता अंजनी श्रीवास माता सुमन श्रीवास तृतीय स्थान।

कॉमर्स से रुचिका अग्रवाल 89.1% पिता अनिल कुमार अग्रवाल, माता ललिता अग्रवाल प्रथम स्थान, दिशा अग्रवाल 89% पिता दिनेश अग्रवाल ,माता निशा अग्रवाल द्वितीय स्थान, नितेश कुमार साहू 88.8% पिता कृष्ण कुमार साहू, माता कौशल्या साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


कक्षा दसवीं से मोहम्मद रियासत अंसारी 92.60% पिता मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी ,माता नरगिस खातून ने प्रथम पर , नवीन गोयल 92.2.0% पिता मुकेश गोयल, माता ममता गोयल ने द्वितीय स्थान और दो छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया ,तृतीय स्थान नवल किशोर पटेल 91.4.0% पिता भुनेश्वर पटेल, माता रजनी पटेल,कुमारी याशिता 91.4.0 % पिता गिरीश बाबू माता पंकेजेश्वरी रहे।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मजयगढ़ अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर और प्रिंसिपल के ,डी ,शर्मा द्वारा कहां गया। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सतत अध्ययन जरूरी है ।और माता-पिता को ढेरों शुभकामनाएं दी और कहा यह शिक्षकों के कठिन परिश्रम और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नेताओं की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में जारी कांग्रेस की कलह पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है। एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है। चुनाव के समय भी लेनदेन का मामला सामने आया था। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर ऐसा प्रतीत होता है। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव पर मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नामांकन के बाद सभी नेताओं को समान रूप से सुरक्षा दी जाएगी।

सुरक्षा के मामले में किसी भी राजनीतिक पार्टी से भेद भाव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा मांग रहे हैं, उसकी भी समीक्षा होगी। विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर में इस समय कर्मा परिवार को सर्वाधिक सुरक्षा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

निगम की कार्रवाई,रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान सील

Published

on

SHARE THIS

रायपुर:  संपत्ति कर अदा करने में नाकाम रहने पर रायपुर नगर निगम के अमले ने दुकान की सीलबंदी की है. यह कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 2 के हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के राजेश कुमार पिंजवानी पिता श्रीचंद पिंजवानी के खिलाफ की गई हैं, जिन पर 2,88,461 रुपए संपत्ति कर बकाया था. निगम की कार्रवाई से अन्य बकायादारों के बकाया रकम देने की संभावना है.

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

CRPF के सामने 3 माओवादियों ने किया सरेंडर

Published

on

SHARE THIS

दंतेवाड़ा :  लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर 1 इनामी सहित 3 माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पिट्टेपाल पंचायत और मलांगेर एरिया कमेटी के रेवाली पंचायत में सक्रिय थे. समर्पित माओवादी पिट्टेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर सरकार ने 1 लाख रुपए ईनाम घोषित किया था. समर्पित माओवादियों के नाम पिट्टेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष मुन्ना भोगाम उर्फ बुंजवा एक लाख का इनाम बता दें कि फुलगट्टा पंचायत सीएनएम सदस्य रमेश भोगाम और मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत रेवाली पंचायत जनताना सरकार सदस्य भीमा कुहड़ाम उर्फ अविनाश कोर्राम का आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा और 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा.

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा ने आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जाएगा. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 इनामी माओवादी सहित कुल 685 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.


SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending