Connect with us

आस्था

ऐसे लोग गलती से भी धारण न करें रुद्राक्ष, रुष्ट हो जाएंगे महादेव…

Published

on

SHARE THIS

सनातन धर्म में रुद्राक्ष की माला को काफी महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि रुद्राक्ष का निर्माण भगवान शंकर के आंसुओं से हुआ है, इसलिए इसे महादेव का आभूषण भी माना जाता है. मान्यता है कि रुद्राक्ष की माला धारण करने से कई तरह के शारीरिक और मानसिक लाभ हासिल होते हैं. हालांकि इसे मनमर्जी से हर कोई धारण नहीं कर सकता. इसे पहनने के कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनके बारे में हमें जान लेना चाहिए वरना अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती.

ये लोग न धारण करें रुद्राक्ष 

मांसाहार का सेवन करने वाले

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक जो लोग मांसाहार का सेवन करते हैं, उन्हें रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए. ऐसा न करने पर रुद्राक्ष अशुद्ध हो जाता है, जिसके चलते परिवार को अनेक संकटों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग अगर रुद्राक्ष पहनना ही चाहते हैं तो उन्हें पहले स्मोकिंग नॉन-वेज भोजन का त्याग कर देना चाहिए.

श्मशान घाट में जाते वक्त

श्मशान घाट में रुद्राक्ष (Rudraksh Dharan Karne Ke Niyam) पहनकर जाना अशुभ माना जाता है. इसलिए आप जब भी किसी की मृत्यु होने पर श्मशान घाट जाएं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि रुद्राक्ष की माला को घर पर ही उतार जाएंगे. अगर भूलवश आप पहनकर चले भी गए तो श्मशान घाट ें प्रवेश से पहले उसे उतारकर जेब में जरूर रख लें.

सोते समय न पहनें रुद्राक्ष

रात को सोते समय रुद्राक्ष (Rudraksh) को हमेशा उतार देना चाहिए. आप इसे उतारकर अपने सिरहाने या तकिए के नीचे रख सकते हैं. ऐसा करने से रात में बुरे सपने दूर रहते हैं और नींद भी अच्छी आती है. जिन लोगों को रात में डर सताता है, उन्हें भी रुद्राक्ष के सिरहाने होने से फायदा मिलता है.

बच्चे का जन्म होने पर 

सनातनत धर्म की मान्यताओं के अनुसार अगर किसी स्त्री को रुद्राक्ष  धारण करने की सलाह दी गई है तो बच्चे का जन्म होने पर सूतक काल खत्म होने तक उसे रुद्राक्ष उतार देनी चाहिए. यही नहीं, जिस जगह पर नवजात बच्चा और उसकी मां हो, वहां पर भी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को नहीं जाना चाहिए.

SHARE THIS

आस्था

किस दिन रखा जाएग विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत? नोट करें डेट, पूजा शुभ मुहूर्त और मंत्र

Published

on

SHARE THIS

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं। इस दिन व्रत रखने सले व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है। बता दें कि इस साल 27 अप्रैल 2024 को विकट संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी। विकट संकष्टी चतुर्थी  व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता है। तो आइए जानते हैं कि विकट संकष्टी चतुर्थी का महत्व, चंद्रोदय का समय, पूजा मुहूर्त और मंत्र के बारे में।

विकट संकष्टी चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

  • वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 27 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 20 मिनट से
  • वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समापन- 28 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर
  • विकट संकष्टी चतुर्थी 2024 तिथि-  27 अप्रैल 2024
  • चंद्रोदय का समय- 27 अप्रैल को रात 10 बजकर 30 मिनट पर

विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की उपासना बड़ी ही फलदायी मानी जाती है। इस दिन भगवान गणेश की आराधना करने से बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। संकष्टी चतुर्थी के गणपति जी की उपासना शीघ्र फलदायी मानी गई है। कहते हैं कि जो व्यक्ति संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत करता है, उसके जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान निकलता है और उसके सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

भगवान गणेश के इन मंत्रों का करें जाप

  • श्री गणेशाय नम:
  • ॐ गं गणपतये नम:
  • ॐ वक्रतुंडा हुं
  • वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा
  • ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकटान निवारय-निवारय स्वाहा
  • ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्

 

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 25 अप्रैल 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं

Published

on

SHARE THIS

Aaj Ka Rashifal 25 April 2024: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और गुरुवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 53 मिनट तक व्यतिपात योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 2 बजकर 24 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 25 अप्रैल 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि:  आज आपकी दिनचर्या अच्छी रहेगी। आज आपके अंदर पॉजिटीविटी बनी रहेगी, जिससे आपका मन…काम करने में लगा रहेगा। आज आपको व्यापारिक यात्रा से फायदा होगा। लोगों से मिलने और बात करने में खुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तालमेल रहेगा। आपके विचारों में सकारात्मकता रहेगी। किसी भी मामले पर बहस करने से बचें। ऑनलाइन बिजनेस कर रही महिलाओं की इनकम में इजाफा होगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे आयेंगे। प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 8

वृष राशि:  आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज सेहत के मामले में दिन अच्छा है। काफी समय पहले दिए इंटरव्यू का रिजल्ट आज आपके पक्ष में आयेगा। आपकी कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके करियर के लिए मददगार रहेंगे। आप परिवार  की इच्छाएं पूरी करने में सफल होंगे। आज आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी। आज आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे। आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोजल भी मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मधुरता बरकरार रहेगी। आज आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए हितकर साबित होगी।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 4

मिथुन राशि:  आज का दिन आपके लिए बेहद खास होगा। आप किसी जरूरी काम में व्यस्त रहेंगे। आपको इनकम के नए सोर्स प्राप्त होंगे। आपको व्यापार में उम्मीद से अधिक लाभ होगा। आपको अपने घरेलू काम में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे। बड़े-बुजुर्ग की सेहत का ख्याल रखना, आपको उनका प्रिय बना देगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा। आप अपनी प्रोब्लम का सोल्यूशन खुद निकालेंगे। आज आपका सोशल नेटवर्क बढ़ेगा। परिवार में चहल -पहल रहेगी।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 2

कर्क राशि: आज आपका दिन नई उमंगो के साथ शुरू होगा। किसी जरूरी काम में आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा। आज आप परिवार के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिए लाभकारी होगी। आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आज आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आय के साधनों में बढोतरी होगी। सामाजिक क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगा।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 6

सिंह राशि:  आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अपनी इनकम बढ़ाने के लिए आप कुछ नया प्लान बनायेंगे। बिजनेस में जो नए ऑफर मिलेंगे उन पर विचार करें, आपको फायदा हो सकता है। किसी बिगड़े रिश्ते को सुधारने में आज आप सफल हो सकते हैं। शाम को परिवार  के साथ समय बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा। मैनेजर पोस्ट के लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा। आज आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। आज आप किसी उच्चाधिकारी से मिल सकते हैं जिनसे मिलकर आप अपनी समस्याओं का सलूशन निकाल पाएंगे।

  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 8

कन्या राशि:  आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आप पर ईश्वर की असीम कृपा है जिससे आपके बिगड़ते सभी काम बन जायेंगे। दोस्तों के साथ रिश्ते में सुधार आयेगा। आज आप अपने किसी मित्र की आर्थिक सहायता कर सकते हैं। बिजनेस शुरू करने से पहले बड़े भाई से सलाह अवश्य लें। फ़िजूल खर्चों पर आज आप रोक लगाकर बचत करने के बारे में सोचेंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। स्टूडेंट के लिए आज का दिन मस्ती भरा रहेगा। आज आपके प्रोफेशन में बदलाव के संकेत हैं। आज कोई नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 2

तुला राशि:  आज का दिन बेहद खास होने वाला है। ऑफिशियल मामलों में आपका कॉन्फिडेंस कुछ डगमगा सकता है, इसलिए अपने काम पर एकदम फोकस बनायें रखें। दोस्तों और परिवार के साथ व्यस्त रहेंगे। कोई बड़ा काम निपटाने की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। आज कुछ नए काम भी अचानक सामने आ सकते हैं। हर तरह के काम निपटाने के लिए तैयार रहेंगे। आपको सोचे हुए कामों से फायदा हो सकता है। ऑटोमोबाइल के बिजनेस में अच्छी सेल से लाभ होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। किसी इम्पोर्टेन्ट काम को करने से पहले ईश्वर का आशीर्वाद लेकर काम शुरू करेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। घर बनवाने का काम तेजी से बढ़ेगा।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि:  आज आपका दिन शानदार रहेगा। नौकरी पेशा वाले लोगों की अच्छी इनकम होगी। प्रॉपर्टी से जुडी समस्याओं के लिए भागदौड़ के उपरांत काम बन जायेगा। आज अपने विचारों को लेकर आप थोड़े जज्बाती भी हो सकते हैं। कुछ मामलों में आज आप एक्टिव रहेंगे। सगे सम्बन्धियों से अच्छे तालमेल बनेंगे। आज किसी जरूरतमंद की सहायता करने का मौका मिलेगा। आज आप किसी पार्क में घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जहां अपने मित्रों के साथ खूब इंजॉय करेंगे। इस राशि के सर्जन्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोग आज किसी समरोह में शामिल होंगे।

  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 8

धनु राशि:  आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशिया लाया है। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी। आज राह चलते किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह न उलझें। अपनी स्थिति और योग्यता के हिसाब से ही काम करेंगे तो समाज में सम्मान मिलेगा। संयम रखने से रुकी योजनायें सफल होंगी। किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। आज आप कोई नई भाषा सीखने के बारे में विचार करेंगे। कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा। आज आप अपने जीवनशैली में बदलाव करेंगे, ये बदलाव आपके लिए अच्छा साबित होगा।

  • शुभ रंग- सिल्वर
  • शुभ अंक- 1

मकर राशि:  आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज नकारात्मक विचारों से बचने की कोशिश करेंगे। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। रोजगार के मामले में किसी से सलाह लेंगे। पार्टनरशिप में भी फायदा होने के योग बन रहे हैं। अपने स्वभाव को बैलेंस रखें आपके सभी काम बनेंगे। पुत्र पक्ष से सुख मिलेगा। बिजनेस में आपको कठिन मेहनत से अच्छा लाभ होगा। गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। छात्र अपने अधूरे काम पूरा कर लेंगे। परिवार में धार्मिक आयोजन के योग बन रहे हैं, जिसमे आपका पैसा खर्च होगा।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 4

कुंभ राशि:  आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आज आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे। जहां तक हो सके, सकारात्मक और कॉन्फिडेंट रहें। आपके जरूरी कामकाज आज निपट सकते हैं।रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आज आस-पास के लोगों से कुछ नई बात सीखेंगे। आपको अपनी योजनाओं के प्रति गोपनीयता बनाये रखने की जरूरत है। मित्रों से मिलने उनके घर जा सकते हैं। आपकी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी। आज आप किसी सामाजिक काम का हिस्सा बनेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 9

मीन राशि: आज आपका दिन.. जोश से भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोगों से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। बच्चे माता-पिता के साथ मंदिर जायेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आज किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी। आपकी अधूरी इच्छा पूरी हो सकती हैं। जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े है, उनके बिजनेस में आज तेजी आएगी। बाहर के ऑयली खान पान से परहेज करें। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 2

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

400 साल पहले 2 फीट थी हनुमान जी की मूर्ति की लंबाई, अब हो गई 12 फीट की, क्या है रहस्य…

Published

on

SHARE THIS

23 अप्रैल 2024:- हिंदू धर्म में हनुमान जी का खास महत्व है. भगवान हनुमान अपने भक्तों के भय और संकट दूर करने और मनोकामना पूरी करने के लिए जाने जाते हैं, इसी बात का जीता जागता उदाहरण है छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम कमरौद में भगवान हनुमान जी का मंदिर. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह एक चमत्कारिक मंदिर है, जहां हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

400 वर्ष पुरानी है हनुमान जी की प्रसिद्ध चमत्कारिक मूर्ति

छत्तीसगढ़ के ग्राम कमरौद में स्तिथ हनुमान जी के मंदिर में 400 वर्ष पुरानी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है, इस मूर्ति को लोग चमत्कारी हनुमान भी कहते हैं. दूर दूर के इलाकों से लोग यहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं. हनुमान जी के इस मंदिर की प्रसिद्धि अब पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य बहुत से राज्यों में भी होने लगी है. हनुमान जयंती के अवसर पर यहां भव्य कार्यक्रम, हवन, विशाल भंडारा होता है.

400 साल पुरानी इस मूर्ति के मिलने के पीछे की कथा

बालोद जिले के ग्राम कमरौद के मंदिर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा 400 वर्ष पुरानी बताई जाती है. कहा जाता है की 400 वर्ष पूर्व कमरौद गांव के आसपास काफी सूखा पड़ता था. इस कारण वहां के लोग काफी परेशान थे. एक दिन एक किसान अपने खेत में हल चला रहा था तभी जमीन में उसका हल किसी चीज से फंस गया. काफी कोशिश करने के बाद जब हल को निकाला गया तब उस जगह जमीन के नीचे हनुमान जी की मूर्ति मिली. तब उस मूर्ति की अच्छे से सफाई करने के बाद उसे वहीं स्थापित कर दिया गया. तब से हनुमान जी की ये मूर्ति भूफोड़ हनुमान जी के नाम से जानी जाती है.

खुद से बढ़ जाती है मूर्ति की ऊंचाई

हनुमान जी की इस मूर्ति के लिए एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया, लेकिन मूर्ति की ऊंचाई धीरे धीरे बढ़ने लगी. जिससे मंदिर की छत टूट गई. ऐसा 3 से 4 बार हुआ. हनुमान जी की ये मूर्ति लगातार बढ़ती गई और वर्तमान में अब ये मूर्ति 12 फीट की हो गई है, बताया जाता है की जब मूर्ति मिली तब वो सिर्फ 2 फीट की थी जो धीरे धीरे बढ़ती चली गई. इसलिए जहां ये मूर्ति मिली थी उसी स्थान पर भक्तों और दानदाताओं के सहयोग से एक भव्य मंदिर बनाया गया, जिसकी छत की ऊंचाई 28 फीट रखी गई. धीरे धीरे लोगो की आस्था इस मंदिर के प्रति बढ़ती ही जा रही है.

चमत्कारी हनुमान मंदिर

यह मंदिर चमत्कारी हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है और यहां बहुत दूर दूर के इलाकों के लोग अपनी मनोकामना लेकर आते है. मान्यता है कि हनुमान जी के इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. कहा जाता है कि आज हनुमान जयंती पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नत अवश्य पूरी होती हैं इसलिए आज के दिन बहुत दूर दूर से भक्त यहां आते हैं.

मंदिर में हैं शनि देव और मां काली भी हैं विराजमान

मंदिर के प्रांगण में भव्य शिव लिंग बना हुआ है और बाहरी भाग में एक तरफ शनि देव जी स्थापित है तो दूसरी तरफ माँ काली की भव्य विशाल मूर्ति विराजमान है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. ये इतनी भव्य और खूबसूरत हैं कि इन्हें देखने पर नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending