खेल
T20 World Cup को टालने पर विचार कर सकते हैं ICC बोर्ड के सदस्य

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को 2022 तक टालने पर विचार कर सकता है। आईसीसी के बोर्ड सदस्यों की 28 मई को बैठक होने वाली है और बोर्ड के एक सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट को टालने पर विचार कर सकता है।
बोर्ड के इस सदस्य के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप पर संशय बरकरार है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है। आईसीसी की इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रस्तावित है।
आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले क्रिकेट समिति की बैठक है जिसमें गेंद पर पसीना और लार लगाने सहित कई परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। उम्मीद है कि क्रिस टेटली की अध्यक्षता वाली आईसीसी की प्रतियोगिता समिति कई विकल्प पेश करेगी।
बोर्ड के सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हम आईसीसी की प्रतियोगिता समिति से तीन विकल्पों की उम्मीद कर रहे हैं। पहला विकल्प 14 दिन के पृथकवास के साथ विश्व टी 20 विश्व कप का आयोजन हो जिसमें दर्शकों की अनुमति हो। इसमें दूसरा विकल्प है कि मैच खाली स्टेडियम में हो। तीसरा विकल्प है कि टूर्नामेंट को 2022 के लिए स्थगित कर दिया जाए।’
बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शशांक मनोहर के लिए दो महीने के विस्तार पर भी चर्चा होगी लेकिन मुख्य रूप से ध्यान टी20 विश्व कप पर फैसला करने पर होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उनके मौजूदा और पूर्व शीर्ष खिलाड़ी भारत के साथ टेस्ट श्रृंखला करने पर जोर दे रहे है जिसे नवंबर दिसंबर में खेला जाना है। यह श्रृंखला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ‘अगर टी20 विश्व कप को 2022 तक टाला जाता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बहुत दुखी नहीं होगा। आईसीसी सदस्यों से बना है। यदि सदस्य यह तय करते हैं कि द्विपक्षीय श्रृंखला अधिक महत्वपूर्ण है, तो आप इसे खारिज नहीं कर सकते है।
बोर्ड के इस सदस्य ने कहा, ‘आईसीसी को थोड़ी वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यह एक अल्पकालिक समस्या है। अगर टूर्नामेंट 2022 में होता है, तो उसे कोई खास घाटा नहीं होगा।’ टी20 विश्व कप टलने का मतलब यह भी होगा कि चकाचौंध से भरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन की संभावना बनेगी। भारतीय टीम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर टूर्नामेंट अपने निर्धारित समय पर होता है तो बड़ी संख्या में लोगों को पृथकवास पर रहना होगा। इसमें 16 टीमों के खिलाड़ी और अधिकारी के अलावा टेलीविजन सदस्य और अन्य जरूरी स्टाफ शामिल है। यह काफी जटिल और महंगा साबित होगा।
खेल
ODI World Cup 2023: भारत के स्क्वाड में हुआ बदलाव, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया गया है। इंजरी के कारण टीम के एक स्टार खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 05 अक्टूबर से होने जा रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को लेकर अभी गुवाहाटी में मौजूद है। जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्क्वाड से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह आर अश्विन को टीम में मौका मिला है।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर
खेल
एक T20I मैच में बने 5 विश्व कीर्तिमान, इसे तोड़ना होगा असंभव

बुधवार 27 सितंबर 2023 की तारीख क्रिकेट के दुनिया में शायद हमेशा याद रखी जाएगी। इस दिन सुबह सुबह एक ही मैच में पांच कीर्तिमान रच दिए गए। क्रिकेट की दुनिया में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ऐसा हो जाएगा, लेकिन हकीकत ये है कि हो गया। एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया। वैसे तो इस मैच से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ना था, लेकिन इस मैच में ऐसा हुआ, जिससे बड़े बड़े खिलाड़ियों के विश्व कीर्तिमान एक ही झटके में चकनाचूर हो गए। यहां तक तो तब भी ठीक था, लेकिन एक रिकॉर्ड तो ऐसा बन गया, जो कभी टूटेगा ही नहीं, बस इतना है कि उसकी बराबरी की जा सकती है, लेकिन ये काम भी काफी मुश्किल होने वाला है।
एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ आया नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी का तूफान
एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कीर्तिमान तोड़ दिए। कुशल मल्ल ने केवल 9 ही बॉल पर अपने 50 रन पूरे कर लिए। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। इससे पहले ये कीर्तिमान युवराज सिंह के नाम पर था। उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद पर पचासा ठोक दिया था। ये वही मैच में जिसमें युवराज सिंह ने छह गेंद पर छह छक्के लगाए थे। अब जो कुशल मल्ला ने 9 बॉल पर पचास जड़ा है, ये रिकॉर्ड तोड़ना असंभव जैसा है। कोई बल्लेबाज अगर आठ बॉल पर आठ छक्के लगाए तो 48 रन ही होते हैं। यानी नौ बॉल पर 50 रन बनाकर इस कीर्तिमान की बराबरी की जा सकती है, लेकिन तोड़ने के बारे में तो सोचना भी ठीक नहीं होगा।
कुशल मल्ला ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया सबसे तेज शतक
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान इससे पहले डेविड मिलर, रोहित शर्मा और सुदेश विक्रमशेखरा के नाम पर था। इन तीनों खिलाड़ियों ने अलग अलग वक्त पर 35 बॉल पर सैकड़ा पूरा किया था। लेकिन कुशल मल्ला ने 34 बॉल पर ही शतक ठोककर एक ही झटके में दुनिया के इन तीन बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। इस तूफानी पारियों की बदौलत नेपाल की टीम ने 20 ओवर के मुकाबले में 300 का आंकड़ा पार कर लिया। टीम ने कुल मिलाकर 314 रन बनाए। अभी तक ऐसा नहीं हुआ था किसी टीम ने 300 आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने देहरादून में आयलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे, जो सर्वाधिक स्कोर था, लेकिन अब ये कीर्तिमान टूट गया है और नया इतिहास रच दिया गया है। इस बीच पारी के दौरान 26 छक्के लगाए गए। जो एक कीर्तिमान है। इससे पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच साल 2019 में खेले गए मैच में एक पारी में 22 छक्के लगे थे, लेकिन अब ये कीर्तिमान भी टूट गया है। इस बीच नेपाल ने मंगोलिया की टीम को 273 रनों के भारी अंतर से हराया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ी जीत के रूप में दर्ज हो गई है।
खेल
Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल, इन 3 प्लेयर्स ने दिलाया सोना

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 25 मीटर पिस्टल के रैपिड फायर में भारतीय शूटिंग टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने कमाल कर दिया है। इन प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को सोना दिलाने में अहम भूमिका अदा की। भारत के एशियन गेम्स 2023 में कुल चार गोल्ड मेडल हो गए हैं।
भारत ने जीता गोल्ड मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की। भारत तीन अंकों की बढ़त के साथ टॉप पर रहा। भारत का कुल स्कोर 1759 रहा है। मनु भाकर ने 590-28x का स्कोर बनाया। उन्हें ईशा का भरपूर समर्थन मिला जिन्होंने 586-17x का स्कोर किया जबकि रिदम ने 583-23x का स्कोर किया। चीन दूसरे स्थान पर रहा और उसका कुल स्कोर 1756 रहा है और चीन भारत से सिर्फ तीन अंक ही पीछे रहा और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
पहले जीता था सिल्वर मेडल
चौथे दिन की शुरुआत में ही सिफ्ट समरा कौर, मानिनी कौशिक और आशी कौशिक की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाने में मदद की। वे चीन की जिया सियू, हान जियायू और झांग कियोनग्यू की टीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे। एशियन गेम्स 2023 में भारतीय निशानेबाज कमाल कर रहे हैं और खूब मेडल ला रहे हैं।
भारत ने जीते चार गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए अब कुल 16 पदक हो गए हैं। भारत ने अभी तक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वह मेडल टैली में सातवें नंबर पर है। पहला स्वर्ण पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में आया, जब ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल की टीम ने सोना जीता। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन ने भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया जबकि तीसरा स्वर्ण ऐतिहासिक साबित हुआ क्योंकि यह चार दशक से अधिक समय के बाद घुड़सवारी में आया था। अब चौथा गोल्ड मेडल 25 मीटर पिस्टल के रैपिड फायर में आया है।
-
क्राइम5 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
क्राइम7 days ago
जयस्तंभ के मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
नगर मुस्लिम समाज ने मरीजों को किया फल वितरण