खबरे छत्तीसगढ़
हर गाव की समस्याओ को प्रमुखता से ले रहे जल्द ही पोडागाव मे बनेगा गोंडवाना भवन : अंबिका मरकाम
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : ग्राम पंचायत पोडागाव के ग्रामीण बडी संख्या मे विधायक अंबिका मरकाम के निवास स्थान मे पहुच कर ग्राम मे सामुदायिक गोंडवाना भवन की माग की जहा विधायक ने बजट आते ही गाव मे भवन निर्माण का आश्वशन दिया
जहा ग्रामीण हिमाचल मरकाम. ,गणेश मरकाम , सत्यवान मरकाम हरविंद्र नेताम ने विधायक को बताया की ग्राम मे गोंडवाना समाज के लोगो की संख्या ज्यादा है जहा।गाव मे जब भी समाजिक कार्यक्रम या समाज के कोसी व्यक्ती के यहा कोई कार्य होता है या बारिश के दिनो मे बारिश के दौरान कही सुख या दुख का प्रोग्राम होता है तो सबसे ज्यादा समस्या भवन की होती है जहा भवन के अभाव मे काफी परेशानियो का सामना करना पडता है.
हर गाव गाव मै गोंडवाना सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है जहा आज ग्राम के गोडवाना समाज द्वारा आपस मे बैठकर रखकर आपसे भवन निर्माण की माग कर रहे ताकी ग्राम के समाजिक लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो जहा विधायक अंबिका मरकाम ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया की हर जगह आज जरूरत के हिसाब से हम ग्राम वासियो की हर समस्याओ का निदान कर रहे हो निश्चित तौर पर आपके यहा भी सामुदायिक गोंडवाना भवन का निर्माण होगा.
खबरे छत्तीसगढ़
दो मोटरसाइकिल की आमने – सामने टक्कर पिता और मासूम बेटी की मौत
सरगुजा : जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के कोटछाल-कापू मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने – सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता व अबोध बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट के कारण तीनों की मौत हुई।
जानकारी के अनुसार जामकानी जूनापारा निवासी दिलीप राम ( 38) , पत्नी और पांच वर्षीय अबोध बेटी रोशनी के साथ साप्ताहिक बाजार गया था। वह वापस लौट रहा था। मार्ग में उनकी मोटरसाइकिल जामकानी के ठाकुरपारा निवासी विक्रम (19) से टकरा गई। विक्रम भी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था। टक्कर इतनी टेस्टी की दोनों मोटरसाइकिल में सवार चारों लोग छींटक कर पक्की सड़क पर गिर गए। सिर में आई गंभीर चोट की वजह से दिलीप ,उसकी बेटी तथा विक्रम की मौत हो गई। दुर्घटना में दिलीप की पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे एंबुलेंस से सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरीक़े से क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतकों के शवों को सीतापुर पहुंचा दिया गया है। इस मार्ग पर तेज गति के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
24 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे शिक्षक संघ
बिलासपुर : शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो व लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर आज सभी जिला में मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक मोर्चा ज्ञापन देंगे एवं 24 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन व रैली की सूचना जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को देंगे। आज सभी जिले में जिला व ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारियो की उपस्थिति में 24 अक्टूबर के प्रदर्शन हेतु बैठक कर तैयारी व जिम्मेदारी दिया जायेगा। शिक्षकों को अपनी मांग के लिए खुद ही लड़ना होगा इसीलिए मांग के समर्थन में 24 अक्टूबर को एक दिन सामूहिक अवकाश लेकर शासन व सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाएंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कहा कि शिक्षक एल बी संवर्ग की मांगो के निराकरण व लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर 24 अक्टूबर 2024 को जिले के सभी एल बी संवर्ग के शिक्षक अपनी मांग के समर्थन में अपनी मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने हेतु सामूहिक अवकाश में रहकर जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन करेंगे व रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन (मांगपत्र) सौपेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की मिली लाश, हत्या की आशंका
सरगुजा : प्रधान आरक्षक तालिब शेख की लापता पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया का शव घर से करीब सात किलोमीटर दूर पीढ़ा और जूर मार्ग में मिला है। देर रात दोनों के लापता होने और गंभीर अनहोनी की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस की कई टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी। सुबह 9 बजे पुलिस टीम ने पीढ़ा और जूर मार्ग के दोनों किनारे में पत्नी और बेटी की लाश को बरामद कर लिया है। सड़क के एक और सीपीटी गड्ढे में पत्नी की और दूसरी और एक गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी थी। दोनों की धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सूरजपुर के महगवां बाइपास रिंग रोड में दो मंजिला भवन के दूसरी मंजिल में रहने वाले प्रधान आरक्षक की पत्नी और उसकी 14 वर्षीय बेटी रविवार देर रात रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं थी . घर के दरवाजे से काफी दूर तक खून के निशान मिले थे.
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार