Connect with us

खेल

*Team India की ‘सुपर जीत’ के जश्न में पड़ा ऐसे खलल*…

Published

on

SHARE THIS

वेलिंगटन। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को ‘सुपर ओवर’ में जीतकर जीत का जश्न मना रही हो लेकिन उसे एक बड़ा झटका भी लगा है। यह झटका उसे मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए लगा। आईसीसी ने इसके लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा कि विराट कोहली की टीम पर शुक्रवार को तय समय में 2 ओवर पीछे रहने के बाद यह जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि भारतीय टीम ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 का उल्लंघन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने से संबंधित है। इसमें हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एशले मेहरोत्रा ​​ने भारतीय टीम पर को तय समय में गेंदबाजी कोटे को पूरा न करने का दोषी पाया। कप्तान कोहली ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

भारत ने चौथे टी20 मैच में ‘सुपर ओवर’ के जरिए न्यूजीलैंड को हराया। निर्धारित 20 ओवरों में भारत ने 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, जिसमें लोकेश राहुल का अर्धशतक (36 गेंद पर 50 रन) शामिल था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 13 रन बनाए जबकि भारत ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। यह लगातार दूसरा मैच था, जिसे भारत ने सुपर ओवर में जीता था।

भारत दुनिया की ऐसी पहली टीम भी बन गई है, जिसने किसी देश के खिलाफ लगातार 2 टी20 सुपर ओवर में जीते हों। इस जीत के साथ ही भारत 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे हो गया है। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा।

SHARE THIS

खेल

इन 3 भारतीय कप्तानों ने जीती ICC ट्रॉफी, कपिल-धोनी के अलावा जानिए तीसरा इंडियन कैप्टन है कौन?

Published

on

SHARE THIS

भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है। भारत ने दुनिया को एक से बढ़कर एक क्रिकेटर्स दिए हैं। भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2011, टी20 वर्ल्ड कप 2007 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब था। लेकिन कपिल-धोनी के अलावा एक और भारतीय कप्तान है, जिसने भारत को ICC ट्रॉफी दिलाई है। आइए जानते हैं, उस कप्तान के बारे में।

भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 29 सिंतबर को खेला गया। तब श्रीलंका के कप्तान सनथ जयसूर्या थे और भारतीय टीम की अगुवाई सौरव गांगुली कर रहे थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। जयसूर्या ने 74 रन, मारवन अटापट्टू ने 34 रन, कुमार संगाकारा ने 54 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की दम पर ही श्रीलंका ने पहले 5 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। भारत के लिए हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अजित अगरकर और सचिन तेंदुलकर ने 1-1 विकेट झटका। जब भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरे। दो ओवर ही हो पाए थे। तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल नहीं हो सका और मैच फिर रिजर्व डे (30 सितंबर 2002) पर खेला गया।

दोनों टीमें बनीं संयुक्त विजेता
रिजर्व डे पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बार श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। श्रीलंका के लिए महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली। लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के सिर्फ 8.4 ओवर ही हो पाए थे। भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग 25 रन और सचिन तेंदुलकर 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। तभी बारिश आई और मैच शुरू नहीं हो पाया। इसी वजह से श्रीलंका और भारत को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया। इस तरह से सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IPL के इतिहास में पहली बार बने ये 5 बड़े कीर्तिमान, इनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

Published

on

SHARE THIS

IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई युवा क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीत लिया। आईपीएल 2023 में कई ऐसे क्षण आए। जब दर्शक अपनी सीट से उछलने के लिए मजबूर हो गए। आईपीएल 2023 में फैंस को आखिरी ओवर तक चलने वाले रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आइए जानते हैं, उन पांच कारनामों के बारे में, जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखने को मिले।

1. रिजर्व डे पर खेला गया फाइनल मुकाबला 

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसी वजह से फाइनल मैच को रिजर्व डे पर करवाया गया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली  हुआ कि फाइनल मैच को रिजर्व डे पर करवाया गया हो।

2. सगे भाइयों ने की कप्तानी 

IPL 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। वहीं, लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या था। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी मैच की कप्तानी दो सगे भाइयों ने की हो।

3. इन टीमों के बीच खेला गया पहला और आखिरी मैच 

आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। वहीं, फाइनल मैच भी इन दोनों टीमों के बीच हुआ। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी जिन टीमों के बीच पहला मैच खेला गया हो। उन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ हो।

4. प्लेऑफ में पहली बार हासिल किए 5 विकेट 

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 5 विकेट हासिल किए। आईपीएल में पहली बार किसी गेंदबाज ने प्लेऑफ मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं।

5. सबसे कम गेंदों में मैन ऑफ द मैच 

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 7 गेंद खेलकर ही ‘मैन ऑफ द मैच’ बन गए। वह आईपीएल में सबसे कम गेंद खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने हैं। उन्होंने 7 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और तीन छक्के लगाए। उनकी वजह से ही हैदराबाद की टीम ने राजस्थान को 4 विकेट से पटखनी दी थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IPL 2023 Final: CSK ने जीती पांचवीं IPL ट्रॉफी, जडेजा ने अंतिम गेंद पर जिताया मैच

Published

on

SHARE THIS

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सामना हुआ। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही सीएसके ने अपना 5वां आईपीएल खिताब भी जीत लिया है। सीएसके ने ये सभी खिताब एमएस धोनी के कप्तानी में जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच जिताया।

आईपीएल 2023 के इस फाइनल मुकाबले में बारिश रुकावट बनी। पिछले दिनों भी बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका था। जिसकी वजह से मैच रिजर्व डे पर खेला गया। जहां सीएसके ने गुजरात टाइटंस को रौंद दिया। इस मुकाबले में बारिश ने काफी परेशान किया। लेकिन अंत में ओवरों की कटौती के साथ मैच को पूरा किया जा सका। मैच की बात करे तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में बारिश के कारण मैच को काफी देर तक रोका गया। लेकिन अंत में मैच को 15 ओवर का कर दिया गया। जहां सीएसके को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला। सीएसके ने 5 विकेट खोकर 15 ओवर में इस टारगेट को हासिल कर आईपीएल का खिताब जीत लिया।

आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच के बाद आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। सीएसके के नाम अब आईपीएल के पांच खिताब हो गए हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच खिताब जीते थे। लेकिन अब सीएसके के नाम भी उतने ही खिताब हैं और उन्होंने मुंबई के मुकाबले 2 सीजन कम खेला है। सीएसके ने आईपीएल के 14 सीजन में 10 फाइनल खेले हैं। कुल मिलाकर कहे तो सीएसके अब आईपीएल की रियल किंग टीम है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

SHARE THIS
Continue Reading

Trending