खेल
*Team India की ‘सुपर जीत’ के जश्न में पड़ा ऐसे खलल*…
वेलिंगटन। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को ‘सुपर ओवर’ में जीतकर जीत का जश्न मना रही हो लेकिन उसे एक बड़ा झटका भी लगा है। यह झटका उसे मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए लगा। आईसीसी ने इसके लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा कि विराट कोहली की टीम पर शुक्रवार को तय समय में 2 ओवर पीछे रहने के बाद यह जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि भारतीय टीम ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 का उल्लंघन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने से संबंधित है। इसमें हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एशले मेहरोत्रा ने भारतीय टीम पर को तय समय में गेंदबाजी कोटे को पूरा न करने का दोषी पाया। कप्तान कोहली ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
भारत ने चौथे टी20 मैच में ‘सुपर ओवर’ के जरिए न्यूजीलैंड को हराया। निर्धारित 20 ओवरों में भारत ने 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, जिसमें लोकेश राहुल का अर्धशतक (36 गेंद पर 50 रन) शामिल था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 13 रन बनाए जबकि भारत ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। यह लगातार दूसरा मैच था, जिसे भारत ने सुपर ओवर में जीता था।
भारत दुनिया की ऐसी पहली टीम भी बन गई है, जिसने किसी देश के खिलाफ लगातार 2 टी20 सुपर ओवर में जीते हों। इस जीत के साथ ही भारत 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे हो गया है। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा।
खेल
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता छठा गोल्ड मेडल, हाई जंप में प्रवीन कुमार ने दिखाया कमाल
पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए 9वें दिन हाई जंप के टी64 के फाइनल इवेंट में भारत के 21 साल के पैरा एथलीट प्रवीन कुमार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। ये भारत का पेरिस पैरालंपिक में जहां 26वां पदक है तो वहीं छठा गोल्ड मेडल है। प्रवीन कुमार ने 2.08 मीटर की शानदार हाई जंप लगाने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। पैरालंपिक के इतिहास में भारत का हाई जंप के इवेंट में ये अब तक का 11 पदक भी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय पैरा एथलीट प्रवीन कुमार पैरालिंपिक में हाई जंप के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु के बाद दूसरे भारतीय बन गए।
प्रवीन कुमार ने यूएसए और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को दी मात
हाई जंप के टी64 फाइनल इवेंट में प्रवीन कुमार ने अमेरिका और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को मात दी। प्रवीन ने जहां 2.08 मीटर की हाई जंप लगाई तो वहीं अमेरिका के पैरा एथलीट डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की हाई जंप लगाने के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की। प्रवीन कुमार ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
भारत के लिए अब तक का रहा सबसे सफल पैरालंपिक
प्रवीन कुमार के गोल्ड मेडल जीतने के साथ ये भारत का पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 पदक जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल थे। वहीं इस बार पैरालंपिक में भारत जहां अब तक 26 मेडल जीतने में सफल रहा है तो वहीं ये गोल्ड मेडल भी है। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में अवनि लखेरा, नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिंह, धर्मबीर और प्रवीन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है।
खेल
राहुल द्रविड़ की IPL में एंट्री, होंगे राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच
राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का साथ छोड़ने के बाद आईपीएल में एंट्री कर ली है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना नया हेड कोच बनाया है. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के साथ ही जून में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. उनकी कोचिंग में टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी के बाद अब राजस्थान ने उन्हें अपना हेड कोच बनाया है. इसके पहले ये कमान श्रीलंका का दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा के हाथों में थी. संगाकारा ने 2021 में डाईरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे. हालांकि, वो हेड कोच नहीं होंगे लेकिन राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहेंगे. संगाकारा कैरेबियन प्रीमिय लीग और SA 20 लीग में फ्रेंचाइजी के काम को संभालेंगे
कोच बनते ही किया ये काम
राहुल द्रविड़ ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ ये डील साइन की है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते ही अपना काम शुरू कर दिया है. मेगा ऑक्शन से पहले टीम के नए कोच ने खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बातचीत की.
विक्रम राठौड़ बन सकते हैं असिस्टेंट कोच
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को असिस्टेंट कोच के तौर पर साइन कर सकती है. बता दें भारतीय टीम के सेलेक्टर भी रह चुके हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वो राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा था. फिर 2019 में उन्हें बीसीसीआई ने बैटिंग कोच बना दिया था. इस जिम्मेदारी को उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक निभाया.
राजस्थान रॉयल्स से पुराना नाता
राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से पुराना नाता रहा है. 2012 और 2013 के सीजन में वो टीम के कप्तान थे. वहीं 2014 और 2015 के सीजन में उन्होंने टीम डाईरेक्टर और मेंटॉर की भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं उन्हें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ काम करने का भी लंबा अनुभव है. अंडर-19 के दिनों से ही वो द्रविड़ की निगरानी में रहे हैं. 2019 में उन्हें NCA भेजा गया, फिर 2021 में वो टीम इंडिया के हेड कोच बना दिए गए थे. आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ने ट्रॉफी जीता था. उसके बाद से टीम एक बार भी इस खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है. टीम 2022 में फाइनल में पहुचने में कामयाब रही, लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछले सीजन में क्वालिफायर 2 में हारकर बाहर होना पड़ा था. अब द्रविड़ के आने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम इंडिया की तरह ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करेगी.
खेल
राहुल गांधी से मिले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, हरियाणा में बढ़ी हलचल
हरियाणा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, जजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है तो कांग्रेस भी जीत का दावा ठोक रही है। इस बीच अब कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर आई है। दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है।
विनेश-बजरंग लड़ेंगे चुनाव?
दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों के नाम और टिकट शेयरिंग पर चर्चा जारी है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया से हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर सवाल किया गया था। बाबरिया ने कहा है कि जिन 32 उम्मीदवारों का नाम पहले तय हो चुका है विनेश फोगाट या बजरंग पुनिया का नाम उनमें नहीं है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही इस मामले में स्पष्टता आ जाएगी।
केसी वेणुगोपाल से भी मिले बजरंग-विनेश
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से भी मिलने पहुंचे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले विनेश फोगाट शंभू बोर्डर पर धरना दे रहे किसानों से भी मिलने पहुंची थीं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को उम्मीदवार बना सकती है।
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी दी गई जानकारी
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
ईद मिलादुन्नबी मनाये जाने को लेकर हुई बैठक सर्वसम्मति से चुने गये पदाधिकारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुयश हॉस्पिटल के डॉ मनोज लाहोटी, डॉ नितीन, डॉ गगन और डॉ मोहन पर लगा गंभीर आरोप… आया ये फैसला
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मनरेगा कार्य का लंबित भुकतान मांग के लिये छत्तीसगढ़ सरकार के नाम से सौपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जनजातिय सुरक्षा मंच की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन 24 घंटे के अंदर हो गया FIR दर्ज