आस्था
हनुमान जी का वो मंदिर जहां दिन में 3 बार बदलता है उनका रूप, लगती है भक्तों की भीड़…
हनुमान जी के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन खास माना जाता है. इन दो दिनों में भगवान के मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. भगवान के कई सारे ऐसे मंदिर हैं जो बहुत चमत्कारी हैं. देशभर में हनुमान जी के कई सारे ऐसे मंदिर हैं जो किसी ना किसी खास वजह से चर्चा में रहे हैं. इसमें से मध्य प्रदेश में बजरंग बली का एक मंदिर ऐसा भी है जहां पर उनकी मूर्ती 3 बार अपना रूप बदलती है. ये मंदिर अपनी इस खासियत की वजह से बहुत पसंद किया जाता है. आइये जानते हैं कि ये मंदिर क्यों खास है और मध्य प्रदेश में ये किस जगह पर स्थित है.
कहां है ये मंदिर?
इस मंदिर की बात करें तो ये मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी से घिरे छोटे से गांव पुरवा में स्थित है. ये मंदिर हनुमान जी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है. इसकी खासियत ये है कि दिन के 24 घंटे में ही इस मंदिर में स्थित बजरंग बली की मूर्ती अपना रंग 3 बार बदलती है. ये मूर्ती दुनियाभर की सबसे दुर्लभ मूर्तियों में से एक मानी जाती है. कहा जाता है कि यहीं पर बजरंग बली वास करते हैं. इस मूर्ती में भगवान के चेहरे पर तेज नजर आता है और मूर्ती जीवंत नजर आती है.
3 बार बदलती है रूप
इस मंदिर की खासियत ये है कि ये अपना रूप 3 बार बदलती है. मंदिर के पुजारियों की मानें तो इस मंदिर में सुबह 4 से लेकर 12 बजे तक बजरंग बली का बाल स्वरूप देखने को मिलता है. इसके बाद 12 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक बजरंगबली अपनी युवावस्था में रहते हैं. वहीं शाम के 6 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक बजरंग बली की मूर्ति अपनी वृद्धावस्था में रहती है. ऐसा चमत्कार दुनिया में और कहीं भी देखने को नहीं मिलता है. इसलिए इस मंदिर की बहुत मान्यता है और यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आती है.
बजरंगबली करते हैं जाप
बजरंगबली की जितनी भी मूर्तियां हैं उनमें ये देखा जाता है कि उनका रंग लाल होता है. इसमें हनुमान जी एक हाथ में पर्वत लिए और एक से गदा उठाए नजर आते हैं. वहीं कई मूर्तियों में वे राम और सीता जी के सामने नतमस्तक नजर आते हैं. लेकिन इस मूर्ति की विशेषता ये है कि इसमें वे एक हाथ में गदा लिए हुए हैं जबकी दूसरे हाथ से वे रुद्राक्ष की माला का जाप करते नजर आते हैं. इस मूर्ति में रुद्राक्ष की माला उनके सीने से लगी हुई नजर आती है. यहां के पंडितों की मानें तो ना तो ऐसी मूर्ति कहीं और है और ना तो इसे दुनिया का कोई शिल्पकार बना सकता है. ये अपने आप में एक अनूठी मूर्ति है जहां साक्षात बजरंगबली का जाप माना जाता है.
आस्था
जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं
आज आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और सोमवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज रात 12 बजकर 43 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पापांकुशा एकादशी का व्रत किया जाएगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 14 अक्टूबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि:
आज आपको धन का लाभ मिलेगा। कोई विशेष कार्य जो बहुत दिनों से अटका हुआ पड़ा था वो पूरे होंगें। आज समाज में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।। आज किसी के साथ भी बेकार कके वाद विवाद में नहीं पड़े। आज किसी उलझे हुए मामले को सुलझाने के लिए बहुत अधिक धैर्य की जरूरत पड़ेगी। आपके व्यापार में कई गुना अधिक वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। जीवनसाथ के साथ आज मूवी डेट का प्लान बन सकता है।
- शुभ रंग और अंक- गुलाबी, 5
वृष राशि:
आज आपके नए विचार और जागरूकता आपके आत्मविश्वास और आत्मबल को बढ़ाएंगे। आज कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। वहीं उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। आज किसी भी स्थिति में घबराने के जगह उनका समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे तो आपको समाधान मिल जाएगा। बिजनेस के सिलसिले में आपकी आज विदेश यात्रा भी हो सकती है। आज आप कोई इलेक्ट्रनिक समान खरीद सकते है।
- शुभ रंग और अंक- आसमानी, 2
मिथुन राशि:
आज आपका दिन अति उत्तम बना रहेगा। आप अपने गुरु से करियर के बारे में परामर्श ले सकते हैं। आज कार्यस्थल के कामों में उलझनें आएंगी, लेकिन समस्याओं से निजात पाने का रास्ता भी ढूंढ लेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और अनुशासित दिनचर्या रखने से आप खुद में ताजगी व ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी।
- शुभ रंग और अंक- नीला, 8
कर्क राशि:
आज आपको जो अच्छा लगता है, उस काम में समय बीताएं। इससे आपको शांति और ऊर्जा मिलेगा। संतान की ओर से सुख की प्राप्ति होगी। आज की गई मेहनत के भविष्य में बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं। घर के बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद आपके मनोबल को बनाकर रखेगा।
- शुभ रंग और अंक- बैंगनी, 1
सिंह राशि:
आज आपको किसी काम में अपार सफलता मिलेगी। वहीं छात्रों को आज जॉब के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। वहीं सिंह राशि के जातक आज अपने खर्चों पर कंट्रोल करें वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है। आज बातचीत करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करेंगे तो रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आज बिजनेस में किसी खास काम में और अनुभव लेने की जरूरत है।
- शुभ रंग और अंक- गोल्डन, 6
कन्या राशि:
आज का दिन आपकी काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस में आपको कई बड़ी डील मिल सकती है जिससे धन का अपार लाभ हो सकता है। आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे। स्वास्थय आज पहले से फिट रहेगा। वहीं आज आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और घर-परिवार में खुशियां ही खुशियां बनी रहेंगी।
- शुभ रंग और अंक- लाल, 7
तुला राशि:
आज इस राशि के जातक अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आज आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। आज कोई अच्छी सूचना मिलने से मन खुश रहेगा। आज परिवार के साथ शॉपिंग आदि में भी बेहतरीन समय बीतेगा। आज रुके हुए कार्यों में गति आएगी।
- शुभ रंग और अंक- मैरून, 2
वृश्चिक राशि:
आज दोस्तों के साथ दिन शानदार बीतेगा। आज पिछले कुछ समय से चल रही कड़ी मेहनत के आज उचित परिणाम मिलने वाले हैं। आपको अपनी छवि और अधिक बेहतर बनाने का मौका भी मिलेगा। आज कोई भी बड़ा फैसला ना ले। आज अपने भविष्य और करियर के साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना करें। आज अपने बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर नया बिजनेस शुरू करें तो फायदा होना तय है।
- शुभ रंग और अंक- बैंगनी, 6
धनु राशि:
आज इस राशि के जातकों को धन का लाभ मिलेगा। आज आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं परिवार में पिछले जिस गलतियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे वो आज जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जाएंगे।
- शुभ रंग और अंक- नीला, 3
मकर राशि:
अपने कामों से संबंधित जानकारी बढ़ाएंगे, इससे जल्द ही आपको कुछ उपलब्धियां हासिल होगी। अगर जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। वरना नुकसान हो सकता है। आज कार्यस्थल पर चापलूस लोगों से सावधान रहें। आज बेवजह के वाद-विवाद से दूर रहेंगे तो आपका मानसिक सुकून बना रहेगा।
- शुभ रंग और अंक- सिल्वर, 1
कुंभ राशि:
आज आपको मेहनत के उचित परिणाम मिलने से प्रसन्नता रहेगी और मनोबल भी बढ़ेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा। वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपको कई दिनों से रुके हुए काम में सफलता मिल सकती है। परिवार में किसी विशेष कार्य को लेकर आपसी वार्तालाप होगा। आपके निर्णय को विशेष प्राथमिकता भी मिल सकती है। वहीं पैसों के मामले में आज आपका दिन लाभदायक रहने वला है।
- शुभ रंग और अंक- पीला, 5
मीन राशि:
जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं। दोनों के बीच में सामांजस्य बना रहेगा। लवमेट के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है। आज आपकी मुलाकात किसी मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आज आपको व्यापार में धन लाभ मिलेगा। वहीं अपनी सेहत पर खास ध्यान दें।
- शुभ रंग और अंक- लाल, 2
आस्था
दिवाली से पहले सपने में यदि उल्लू दिख जाए तो ये किस बात का संकेत होता है?
सपने में हम कई ऐसी चीजें देखते हैं जो हमें जागने पर थोड़ा बैचेन कर देती हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने कई बार भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं। हर देखे गए सपने में कई सपने का हमारे जीवन में अच्छा और बुरा दोनों तरह से प्रभाव पड़ता है। कई बार सपने में पशु और पक्षी को भी देखते हैं, जो कोई न कोई संकेत देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने दिवाली से पहले सपने में उल्लू को देखा है तो इसका क्या मतलब होता है।
सपने में उल्लू का देखना
1. उल्लू माता लक्ष्मी की सवारी है। ऐसे में अगर आपने दिवाली से पहले सपने में उल्लू को देखा है तो यह एक बेहद ही शुभ संकेत हैं। इस सपने का मतलब है कि आपके घर में जल्द ही मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। आपके धन-दौलत में तेजी से वृद्धि होगी।
2. सपने में उल्लू को देखने का मतलब है कि आपके सभी अधूरे काम पूरे होंगे। इतना ही नहीं आप कोई अपना नया काम जल्द ही शुरू करने वाले हैं।
3. अगर किसी गर्भवती महिला ने सपने में उल्लू को देखा है तो इसका अर्थ है कि आपको भाग्यशाली संतान की प्राप्ति होगी। आपके धन, सौाभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
4. सपने में उल्लू को देखने का यह भी मतलब होता है कि अविवाहित लोगों को मनचाहा जीवनसाथी मिलने वाला है। सपने में उल्लू देखना शीघ्र विवाह का संकेत देता है।
5. अगर दिवाली से पहले आपको बार-बार सपने में उल्लू दिखाई दे रहा है तो खुश हो जाइए। इस सपने का मतलब है कि आपको कारोबार और रोजगार में जबरदस्त लाभ मिलने वाला है।
6. दिवाली से पहले या उसके आसपा सपने में उल्लू दिखाई दे तो यह जीवन में धन की प्राप्ति का संकेत माना जाता है।
7. वहीं अगर सपने उल्लू दूर जाता हुआ दिखाई दे तो यह सपना अशुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना धन हानि का संकेत देता है।
आस्था
करवा चौथ पर सास को दें ये चीजें, मिलेगा अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद
करवा चौथ सुहागिनों के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस दिन विवाहित महिलाओं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय चांद के दीदार के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं। धार्मिक मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से पति की आयु दीर्घायु होती हैं और दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहती है। करवा चौथ के दिन भगवान शिव, मां पार्वती, गणेश जी और कार्तिक जी के साथ करवा माता और चंद्रमा की पूजा की जाती है। करवा चौथ का व्रत बिना चंद्रमा को अर्घ्य दिए नहीं खोला जाता है। इसके अलावा करवा चौथ के दिन सास को ये चीजें देना भी शुभ माना गया है। कहते हैं कि सास को ये चीजें देने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है।
करवा चौथ पर सास को क्या दिया जाता है?
करवा चौथ का व्रत सरगी के साथ शुरू होता है। सरगी सूर्योदय के ब्रह्म मुहूर्त में खाया जाता है। सरगी सास अपनी बहू को देती हैं। सरगी में मिठाई, सेंवई, ड्राई फ्रूट्स और फल दिया जाता है। इसके अलावा सुहाग का सामान भी सरगी में देने का विधान है। वहीं बहू द्वारा भी सास को कुछ चीजें देने का विधान है। करवा चौथ के दिन बहू अपनी सास को ये चीजें दें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
बता दें कि करवा चौथ के दिन पूजा के लिए मिट्टी का करवा का इस्तेमाल किया जाता है। मिट्टी के करवा के अलावा मीठा करवा भी होता है, जिसे खांड करवा भी कहा जाता है। इस मीठे करवे में ड्राई फ्रूटस भी रखे जातें हैं। तो करवा चौथ के दिन अपनी सास को ये मीठा करवा, कपड़ा, सुहाग का सामान और शगुन के तौर पर कुछ पैसे दिए जाते हैं।
इसके अलावा करवा चौथ के दिन बहू अपनी सास को सोने-चांदी से बने गहने जैसे पायल, बिछिया गले की चेन या फिर कंगना भी दे सकती हैं। ये सब सास को देने अति शुभ माना जाता है। सास को शृंगार की सामग्री जैसे चूड़ियां, बिंदी, मेंहदी और काजल आदि चीजें देना भी शुभदायी माना जाता है। लेकिन ध्यान रहें कि ये सब चीजें पूजा के समय चौकी पर रखें और फिर पूजा करने के बाद ही ये सभी सामान अपनी सास को दें। कहते हैं कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है।
करवा चौथ तिथि और मुहूर्त
- करवा चौथ व्रत- 20 अक्टूबर 2024
- चतुर्थी तिथि प्रारंभ – 20 अक्टूब को सबुह 6 बजकर 46 मिनट से
- चतुर्थी तिथि समाप्त- 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट तक
- करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 5 बजकर 46 मिनट शाम 7 बजकर 2 मिनट तक
- करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय – 20 अक्टूब को शाम 7 बजकर 54 मिनट पर
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार