Connect with us

बॉलीवुड तड़का

Adipurush के लेखक भूल गए पुराणों में लिखी “शंकर सुवन केसरीनंदन” की बात…और कह दिया हनुमान जी नहीं हैं भगवान

Published

on

SHARE THIS

‘आदिपुरुष’ फिल्म अपने विवादों के लिए सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म के लिए फैंस जितने ज्यादा एक्साइटेड थे उतनी जल्दी फैंस की एक्साइटमेंट खत्म हो गई। इस फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए है, लेकिन हर दिन इस फिल्म को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर पर भड़ास निकाला जा रहा है। इसी बीच मनोज मुंतशिर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं है। हम सभी ने पुराणों में पढ़ा है “शंकर सुवन केसरीनंदन” मतलब भगवान शंकर ही हनुमान जी हैं, जो उनके ग्यारहवें अवतार कहे जाते हैं। वानर राज केसरी के पुत्र होने के कारण हनुमान केसरी-नंदन नाम से विख्यात हुए हैं। ऐसे में मनोज मुंतशिर का हनुमान जी को भगवान न कहना गलत है।

सैफ अली खान, प्रभास और कृति सनेन स्टारर ‘आदिपुरुष’ फिल्म को इसके संवादों, वीएफएक्स और कास्ट सहित कई चीजों के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। कई जानी-मानी हस्तियों ने भी मेकर्स की खिंचाई करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को फिल्म रिलीज होने के बाद जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिस कारण उन्होंने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। इसी बीच मनोज मुंतशिर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं है।

एक रिपोर्ट के अनुसार आदिपुरुष संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पहले फिल्म में उनके संवादों के लिए जान से मारने की धमकी मिली थी। तब उन्हें मुंबई पुलिस ने पुलिस सुरक्षा दी थी, लेकिन अब भगवान हनुमान पर उनके ताजा बयानों ने नेटिज़न्स को एक बार फिर परेशान कर दिया है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में संवाद लेखक ने कहा कि भगवान हनुमान भगवान नहीं हैं, उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान इसलिए बनाया है क्योंकि भगवान राम के प्रति उनकी भक्ति में वह शक्ति थी।

SHARE THIS

बॉलीवुड

शाहरुख खान ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’? खुद दे दिया जवाब..

Published

on

SHARE THIS

शाहरुख खान को लोग खूब पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग देश से लेकर विदेशों तक है. लोग उनकी फिल्में तो खूब पसंद करते ही हैं साथ ही उनका स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद है. उसमें चाहे उनका सिग्नेचर पोज हो या फिर उनका अच्छे से लेकिन तल्ख जवाब देना हो. वह अपने एक जवाब से सामने वाले को चारों खाने चित कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में दुबई में हुए IIFA अवॉर्ड में देखने को मिला, जहां से शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया है कि ‘पुष्पा’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्में उन्होंने क्यों रिजेक्ट कर दी थी. इस साल IIFA अवॉर्ड्स को शाहरुख खान और विकी कौशल ने होस्ट किया. दोनों की जुगलबंदी के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. दोनों का ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ गाने पर डांस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आया था. इसी अवॉर्ड फंक्शन में विकी और शाहरुख एक-दूसरे से उनकी फिल्मों को लेकर बात कर रहे थे. तब शाहरुख खान कहते हैं कि कोई भी बड़ी फिल्म हो. सबसे पहले उस फिल्म का ऑफर उन्हीं के पास आता है, जिसके बाद विकी शाहरुख को बड़ी फिल्में गिनाने लगते हैं.

लाल सिंह चड्ढा पर क्या कहा?

विकी ने शुरुआत में ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नाम लिया और पूछा कि अगर बड़ी फिल्में आपको ऑफर होती हैं, तो आप उन्हें रिजेक्ट क्यों कर देते हैं? विकी की बात का जवाब शाहरुख खान मज़ाकिया अंदाज़ में देते हुए कहते हैं कि वह फिल्म तो आमिर खान को भी नहीं करनी चाहिए थी. हालांकि वह कहने के बाद हंसने लगते हैं और आमिर खान पर प्यार भी बरसाते हैं.

पुष्पा क्यों रिजेक्ट की थी?

इसके बाद विकी ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ का नाम लेकर उसके लिए पूछते हैं तो शाहरुख खान कहते हैं कि अरे यार, तुमने मेरी दुखती रग पर हाथ रख दिया. मैं ‘पुष्पा’ करना चाहता था लेकिन मैं अल्लू अर्जुन सर के स्वैग को मैच नहीं कर सकता. अब शाहरुख खान की इसी हाजिर जवाबी को कुछ लोग खूब पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए कही बात को गलत भी बता रहे हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर के साथ होगी शाहरुख की अगली फिल्म..

Published

on

SHARE THIS

शाहरुख खान ने 2023 में सबको दिखाया, वो इतने बड़े सुपरस्टार क्यों हैं. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. अभी उनके पास दो फिल्में हैं. पहली है ‘किंग’ और दूसरी है ‘पठान 2’. वो जल्द ही ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. इसके बाद शायद वो ‘पठान 2’ की ओर जाएं. पर ये अभी पक्का नहीं है. पहले ऐसा था कि शाहरुख दो फिल्में फाइनल करने के बाद ही आगे बढ़ने वाले थे. पर अभी कहा जा रहा है कि ‘किंग’ की शूटिंग से पहले वो अपनी तीसरी फिल्म भी लॉक करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक से बात भी की है. चूंकि इस समय शाहरुख के पास दो बड़ी फिल्में हैं और दोनों में ताबड़तोड़ एक्शन होने वाला है. इसलिए अब वो एक नॉन एक्शन फिल्म की तलाश में हैं. इसके लिए उन्होंने कई मेकर्स से बात की है. कई डायरेक्टर्स के आइडियाज वो सुन रहे हैं. पर मामला अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है.

‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर के साथ फिल्म..

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने ‘स्त्री 2’ बनाने वाली टीम से भी बात की है. वो ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के टच में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अमर कौशिक ने उन्हें एक एडवेंचर फिल्म का आइडिया सुनाया है. ये स्त्री यूनिवर्स का पार्ट नहीं होगी. अमर कौशिक और शाहरुख खान के बीच दो से तीन मीटिंग्स हो चुकी हैं. अब डिसीजन शाहरुख खान को लेना है कि वो ये फिल्म करना चाहते हैं या नहीं. आने वाले समय में अभी शाहरुख इस पर बातचीत कर सकते हैं. वो फिल्म को हां या न कहने से पहले पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं.

राज एंड डीके भी लाइन में..

इसके अलावा शाहरुख खान फिलहाल ‘फैमिली मैन’ वाले राज एंड डीके के भी संपर्क में हैं. ये एक कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म हो सकती है. शाहरुख को इस फिल्म का सब्जेक्ट पसंद आया है, वो ये फिल्म करने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अभी इस फिल्म के सब्जेक्ट पर थोड़ा दोबारा से काम करने की जरूरत है. अमर कौशिक और राज एंड डीके के अलावा शाहरुख खान किसी साउथ मेकर के भी टच में हैं. ये भी एक एक्शन फिल्म ही है. पर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

बॉर्डर 2 में नजर आएंगे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी…

Published

on

SHARE THIS

3 अक्टूबर 2024:- सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है. फिल्म की कहानी, गाने, कास्ट सभी कुछ फैंस का फेवरट है. अब इस फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है. फिल्म 2026 में रिलीज होगी. लेकिन इस फिल्म के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं.

अहान शेट्टी आएंगे फिल्म में नजर

फिल्म में एक्टर सनी देओल नजर आएंगे. हालांकि, इस बार फिल्म सुनील शेट्टी नहीं दिखेंगे. बल्कि सुनील की जगह उनके बेटे ने ले ली है. बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. अनाउंटमेंट वीडियो में अहान शेट्टी का वॉइसओवर है. अहान बोल रहे हैं- जिसे पार नहीं कर पाता दुश्मन वो न तो कोई लकीर है, न दीवार और न खाई, और क्या है ये बॉर्डर. बस एक फौजी और उसके भाई हैं. वीडियो की शुरुआत में बॉर्डर से सुनील शेट्टी के कुछ सीन्स भी दिखाए जाते हैं. बता दें कि बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज प्रोड्यूसर कर रहे हैं. फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

अहान की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वो 2021 में फिल्म तड़प में दिखे थे. इस फिल्म में तारा सुतारिया फीमेल लीड रोल में थीं. हालांकि, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. उनके हाथ में अब ऐलान और हमराज भी हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending