खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने किया अरमुरकसा और मार्री बंगला में निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण
निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश
अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : ।कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज जिले के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण कर शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। इसके अंतर्गत कलेक्टर श्री शर्मा ने आज डौंडी विकासखंड के ग्राम अरमूरकला और डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री बंगला में निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से अरमुरकसा के निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य पूरा होने के अवधि एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने तथा गुणवत्ता का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में बेकरी उद्योग स्थापित की जा रही है। जिसके विक्रय हेतु राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण भी दी गई है। उन्होंने बताया की उत्पादन शुरू होने के पश्चात् राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा बेकरी से बने उत्पाद को आस-पास क्षेत्रों में मांग के अनुसार बेची जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में प्रस्तावित नक्शा का अवलोकन कर अधोसंरचना से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने अरमुरकसा गोठान में संचालित गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गोठान में निंरतर आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित करने तथा गोठान को समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री बंगला में निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया की मार्री बंगला ग्रामीण औद्योगिक पार्क में समूह की महिलाओं द्वारा वस्त्र निर्माण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया की महिलाओं को उद्यमिता मशीन की ट्रेनिंग हेतु चयनित किया जा चुका है, जल्द ही उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इन ग्रामीण औद्योगिक पार्क में पैंट, शर्ट सहित सम्पूर्ण होजरी परिधान का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1 लाख पेटी कोट बनाने का ऑर्डर मिल चुका है। इस औद्योगिक पार्क से बने कपड़ो को आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में सस्ते दामों में बेचा जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में काम करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना से दीपावली की खुशियां हुई दोगुनी
- दीपावली से पूर्व महतारी वंदन योजना की राशि मिलने से महिलाओं ने दीपावली पर की खुशियों की खरीदी
- महिलाओं ने अपने विष्णु भैय्या का जताया आभार
रायपुर, 07 नवम्बर 2024 : हमारे देश के सबसे प्रमुख त्यौहार दीपावली को हर्षोल्लास के साथ सभी मनाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस बार दीपावली का त्यौहार महिलाओं के लिए दोगुनी खुशियाॅ लेकर आया है। यह खुशियाॅ उन्हें महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त की राशि से मिली है, जिसे दीपावली से पूर्व ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दीपावली की खुशियों के रूप में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में अंतरित कर दिया था।
महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख माताओं एवं बहनों के बैंक खातों में प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये का अंतरण किया जाता है, जिसमें बालोद जिले की 02 लाख 52 हजार से अधिक महिलाएं भी प्रतिमाह लाभान्वित हो रही हैं। दीपावली त्यौहार के अवसर पर बालोद जिले की महिलाओं ने अपने बैंक खातों में एक-एक हजार रूपए राशि अंतरित होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने विष्णु भैय्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। बालोद जिले के ग्राम सिवनी की श्रीमती देवकी बाई ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे प्रतिमाह महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रूपए उनके खाते में मिल रहा है, जिसे वह अपने बैंक में जमा कर रही है। अभी दिपावली के अवसर पर इससे वह अपने घर में सभी के लिए कपड़े और जरूरी सामान खरीदी है, जिससे उन्होंने दिपावली का त्यौहार काफी खुशी से मनाया है। उसने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय उनके बड़े भाई की तरह उनका ख्याल रख रहे हैं, और इस माह दीपावली त्यौहार के पूर्व राशि अंतरित कर उन्होंने अपनी बहनों की खुशियों को दोगुना किया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया है।
श्रीमती ईश्वरी सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दीपावली त्यौहार के पूर्व हमें महतारी वंदन योजना की राशि उपलब्ध कराया है, इससे उन्होंने अपने लिए साड़ी ली है। इसी प्रकार श्रीमती सरिता और श्रीमती बसंती निषाद ने महतारी वंदन योजना के तहत नौंवी किश्त की राशि आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारे बडे़ भैय्या की तरह हमारा ख्याल रख रहे है। हमें प्रतिमाह एक हजार की राशि सीधे हमारे बैंक खाते में प्रदान कर रहे है। हमारे लिए अब हर माह की शुरूआत किसी त्यौहार से कम नही होती और मोबाइल में महतारी वंदन योजना की राशि आने का मैसेज देखते ही खुशियों से हमारा आत्मविश्वास जाग जाता है। इस माह दीपावली से पूर्व ही राशि आने से हमारी दीपावली की खुशियाॅ दोगुनी हुई है, हमने इस माह की राशि का उपयोग दीपावली की खरीदी में किया है।बालोद जिले की इन महिलाओं ने महतारी वंदन योजना को सराहते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
खबरे छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे, जिन महिलाओं ने नहीं किया आवेदन उन्हें मौका देगी सरकार
रायपुर: प्रदेश के सबसे चर्चित और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट इस योजना के लिए फिर से किये जाने वाले आवेदन से जुड़ा है। विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खुद ही इस बारें में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है। एक निजी चैनल से हुई बातचीत में लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योजना की शुरुआत से पहले बड़े पैमाने पर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरे गये थे। एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश की 70 लाख महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया था। जहां तक फिर से आवेदन का सवाल है तो इसके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा और फिर से आवेदन लिया जाएगा।
गौरतलब हैं कि, पहले चरण के आवेदन में भी बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम छूट गए थे। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें इंतज़ार हैं कि दूसरे चरण के आवेदन में इसका फायदा जरूर मिलेगा। क्या है महतारी वंदन योजना? बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीना राज्य सरकारी की ओर से पैसा दिया जाता है। हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा हैं। इस योजना पर हर महीने सरकार की तरह से 700 करोड़ रुपये खर्च किये जाते है। योजना की शुरुआत इसी साल के मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली किया गया था।
खबरे छत्तीसगढ़
महादेव मंदिर में तोड़फोड़, उपद्रवी पुलिस हिरासत में
दुर्ग : भिलाई के जामुल नागर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक में शिवलिंग और उनके त्रिशूल को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया मामला जामुल एसीसी चौक वार्ड एक का है। यहां एक बटकेश्वर महादेव का मंदिर है। एक चबूतरे में शिवलिंग की स्थापना की गई है। उसी में नंदी और शिव का त्रिशूल लगा हुआ है। मोहल्ले का रहने वाला मुर्तजा अली नाम के युवक ने शिवलिंग और त्रिशूल को तोड़ने का प्रयास किया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो बीते बुधवार रात अपने घर से एसीसी चौक की तरफ आ रहा था। उसने देखा कि मुर्तजा भगवान शंकर के चबूतरे में चढ़ा हुआ है। वो पत्थर से शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास कर रहा था। जैसे ही उसने लोगों को देका तो वो वहां से भाग गया।
जब लोगों ने उससे पूछा तो वो काफी नशे में था। छग बजरंग दल के सदस्यों और जामुल के निवासियों ने जामुल थाने जाकर मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- आस्था4 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- देश-विदेश4 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की