Connect with us

क्राइम

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है 

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :   परसो 9.11.2024 शनिवार सीता चौक के दो मकान में एक साथ ताला तोड़ा गया, मकान में तो कोई रहता नहीं है,रहवासी शर्मा परिवार वहां से वालफोर्ट सिटी के फ्लैट में चले गए है तो चोरों को कुछ नहीं मिला ,खाली हाथ लौट गए ,चैनल गेट का ताला तोड़ कर, जीएसटी इंस्पेक्टर निशांत तिवारी भी सुंदर नगर सीता चौक में रहते है तो उनके कैमरा से बाजू घर में दोनों चोर का कूदते और वापस जाते वीडियो फुटेज मिला जिसके 1.13pm दोपहर जाते और 1.25pm जाते दिख रहे है ।

दूसरा घर भी 4 से 5 मकान आगे मकान है उमेश चंद तिवारी का दोनों पति पत्नी डॉक्टर है और उनके किरायेदार राज्य से बाहर गए है,दोपहर में घर में कोई नहीं था तो घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 12 लाख से ज्यादा की चोरी कर दी,उम्मीद जताई जा रही की ये दोनों घर में एक ही चोर कूदे होंगे

देखना ये है कि ये सब पढ़ने के बाद क्या पुलिस इसे कार्यवाही करती है या हाथ पे हाथ रख के बैठी ही रहेगी, क्योंकि वीडियो फुटेज में दोनों चोर का चेहरा साफ दिख रहा है।

SHARE THIS

क्राइम

पंडरी की महिला से ठगी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

रायपुर: रेंज साइबर थाना रायपुर की कार्यवाही, डिजिटल अरेस्ट के नाम से पंडरी निवासी 58 वर्षीय महिला से ठगी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, 9.50 लाख रुपए नगद जप्त। प्रार्थीया एमवीएसएस लक्ष्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों ने खुद को क्राइम ब्रांच मुंबई पुलिस का होना बताकर प्रार्थीया के आधार कार्ड का दुरुपयोग से 311 बैंक अकाउंट खोलने की झूठी बात बताकर डराया और 24 घंटे व्हाट्सएप वीडियो कॉल में जुड़े रहने बोलकर डिजिटल अरेस्ट कर 58 लाख रुपए की ठगी कर ली। रिपोर्ट पर थाना पंडरी(मोवा) में अपराध क्रमांक 305/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने एवं ठगी की रकम होल्ड जप्त करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की पहचान कर घटना में शामिल आरोपी जसविंदर सिंह साहनी पिता दिलबाग सिंह साहनी उम्र 58 वर्ष राजनंदगांव को गिरफ्तार किया गया है आरोपी से ठगी से प्राप्त की गई रकम 9.50 लाख रुपए, बैंक खाता, चेक बुक, मोबाइल जप्त किया गया है।

साइबर ठग ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए झांसे में लेकर लोगों से रुपये भी मांग रहे हैं। हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ठगों ने खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी की कोशिश की। जाने कैसे हो रही पुलिस के नाम से ठगी…। डिजिटल अरेस्ट करना शातिरों का नया तरीका खुद को पुलिस, कस्टम, आयकर और ट्राई जैसे विभागों का अधिकारी बताकर साइबर ठग उच्च शिक्षित लोगों को वीडियो कॉल के जरिये अरेस्ट भी कर रहे हैं। झूठी कहानी बताकर बचने के लिए पूरे समय वीडियो कॉलिंग में जुड़े रहने बोलकर पीड़ित पर पूरे समय नजर रखते हैं। डिजिटल अरेस्ट कर बचने के लिए रुपये की मांग करते हैं।

बच्चों को हिरासत में लेने की बात कहकर कर रहे वसूली साइबर ठग अभिभावकों को कॉल करके उनके बेटे-बेटियों के हिरासत में होने की बात कहकर धमकाते हैं। वह खुद को पुलिस या कस्टम अफसर बताकर बात करते हैं और ड्रग, सेक्स रैकेट जैसे मामले में बच्चों को पकड़ने की बात कहते हैं। हिरासत से रिहा करने के बदले परिजनों से रुपये मांगे जाते हैं। ऐसे लोगों को खासतौर पर निशाना बनाते हैं जिनके बच्चे दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई या नौकरी करते हैं। पुलिस का नाम सुनकर परिजन घबरा जाते हैं और जाल में फंस जाते हैं।

खुद को अफसर बताकर पीड़ितों से ठगी की कोशिश साइबर ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मुकदमे दर्ज कराने वाले लोगों से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रुपये की मांग भी कर रहे हैं। फर्जी आईडी बनाकर लगा रहे चूना पुलिस के बड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट के क्लोन बनाकर भी लोगों को ठगने की कोशिश हो रही है। अपील – बच्चों को हिरासत में लेने की कॉल आए तो पहले बच्चे या उसके साथियों को कॉल करके सुनिश्चित करें कि क्या मामला है? ऑनलाइन रुपये न दें। – डिजिटल हिरासत की स्थिति बने तो ठगों की कॉल डिस्कनेक्ट कर तत्काल पुलिस को सूचना दें। – मुकदमों में कार्रवाई और आरोपी को पकड़ने की बात कहकर रुपये मांगने की कॉल आए तो स्पष्ट मना कर दें। – अनजान वीडियो कॉल न उठाएं। क्योंकि न्यूड वीडियो बनाकर ठगी के मामले बढ़े हैं, इनसे सावधान रहें। – रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद करना भी ठगी से बचाता है। – किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है। – किसी को ओटीपी न बताएं, बैंक संबंधी डिटेल न दें।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

सात फेरे से पहले हॉस्पिटल पहुंची दुल्‍हन, शहनाई की जगह बजने लगी पुलिस की सायरन..

Published

on

SHARE THIS

पंजाब :- भारतीय समाज में शादी से बढ़कर शायद ही खुशी का कोई और मौका हो. विवाह से एक तरफ जहां दो परिवार एक बंधन में बंध जाते हैं तो दूसरी तरफ दो इंसान भी जिंदगी भर के लिए एक-दूजे के हो जाते हैं. ऐसे में इस मौके को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. वर पक्ष के कुछ अरमान होते हैं तो वधु पक्ष के भी कुछ सपने होते हैं. दोनों पक्ष मिलकर इसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. दूल्‍हा-दुल्‍हन भी इस खास मौकों के लिए खास तैयारियां करते हैं. इन सबके बीच यदि कुछ अपशगुन हो जाए तो हर कोई उदास और मायूस हो जाता है. कुछ ऐसी ही अनहोनी पंजब के फिरोजपुर जिले में हो गई.जिले के खाई फेमे की गांव के नजदीक रविवार को विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली दुल्हन के सिर में लग गई. इस घटना में दुल्‍हन बुरी तरह से घायल हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसे में दुल्‍हन गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि विवाह समारोह के दौरान कुछ रिश्तेदार हर्ष फायरिंग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, खाई फेमे की गांव के समीप हाशम टूट गांव निवासी बाज सिंह की बेटी बलजिंदर कौर (23) की शादी तरन तारन जिले के सरहाली कलां गांव निवासी गुरप्रीत सिंह से होनी थी.

हर तरफ पसरा मातम
सात फेरे लेने से ठीक पहले दुल्‍हन के सिर में गोली लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलजिंदर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. DSP सुखविंदर सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. कुछ देर जहां लोग खुशी में झूम और गा रहे थे, वहां पलभर में मातम पसर गया. दुल्‍हन के रिश्‍तेदार रोने-बिलखने लगे.

हर्ष फयरिंग पर सख्‍ती
पंजाब के अलावा अन्‍य राज्‍यों से भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बिहार में हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर बिहर पुलिस सख्त हो गई है. शादी या किसी भी खुशी के अवसर पर रुतबा दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने वाले अब सीधे जेल जाएंगे. उन्हें जुर्माना भी भरना होगा. इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग के लिए उकसाने वाले पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस ने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की योजना तैयार की है. हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने सख्‍ती बरतनी शुरू की है.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

राजधानी में सपेरे वेश में बदमाशों ने किया लूटपाट

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां इलाके के कपसदा गांव में लूट का अनोखा मामला सामने आया है. पीड़िता रमशीला साहू घर पर अकेली थी. सपेरा बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने महिला पर पाउडर छिड़ककर उसे बेहोश किया, फिर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर समेत 48 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़िता ने धरसीवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रार्थी के मुताबिक, 11 नवंबर को सुबह 11 बजे वह घर में अकेली थी. उनके पति, देवर, ससुर सभी काम में सिलतरा गए थे. सास व देवरानी धान काटने खेत गए थे. लगभग 11:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर आए. दोनों काला शर्ट व लुंगी पहने थे. एक आदमी हाथ में साप की टोकनी रखा था. उसने बोला कि हम लोग सपेरे हैं. चावल दो. घर से चावल लाई तो चावल नही लिया. परछी में खड़ी थी. एक आदमी मेरे पास आकर मेरे चेहरे में पावडर छिड़क दिया. फिर बेहोश होकर नीचे जमीन में गिर गई.

पीड़िता ने बताया, लगभग 12:15 बजे होश आया तो दोनों आदमी गायब थे. मेरे सास के कमरे में रखा आलमारी टूटा था और सभी सामान बिखरा पड़ा था. देवरानी के कमरे में रखा आलमारी भी टूटा हुआ था. उसका भी सामान बिखरा था. मेरे कमरे का भी आलमारी का लाॅक टूटा था और आलमारी में रखे चांदी के जेवर एक चांदी का पायल 5 तोला, हाप करधन 3 तोला नहीं था. नगद जुमला कीमत 48,000 रुपए का जेवर गायब था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending