खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ रहे सामने : रेणुका सिंह
बैकुंठपुर कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य में बीते कई महीनों से लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा जो अराजकता फैलाने सहित समूचे प्रदेश को अस्थिर करने का कृत्य किया जा रहा है जिससे प्रदेश में अशांति का माहौल निर्मित करने का प्रयास किया गया है उसको लेकर आज कोरिया जिला मुख्यालय अंतर्गत भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में प्रेसवार्ता ली गई । प्रेसवार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका सिंह ने कांग्रेस की कारगुज़ारियों को पत्रकारों के सामने रखते हुए कहा की आज जब हम प्रदेश का पचीसवां राज्योत्सव मना रहे हैं, वहीं बड़े ही दुःख और चिंता के साथ कांग्रेस की कारगुजारियों को आपके बीच रखने की विवशता भी है।
प्रदेश में जहां भी अपराध और तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसकी जड़ में कांग्रेस है। हमारा यह स्पष्ट आरोप है कि कांग्रेस जान बूझ कर छत्तीसगढ़ को आग में झोंकना चाहती है। इसलिए पहले ख़ुद अपराध को अंजाम देती है। षड्यंत्र रचती है। फिर उस पर सरकार को घेरने में उसके बड़े नेता लग जाते हैं। रेणुका सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर तय हुई साज़िश के तहत हो रहा है कि समूचे देश-प्रदेश को अराजकता में धकेल दो, फिर चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करो। भय और आतंक का वातावरण निर्मित करो ।
छत्तीसगढ़ में भी हर आतंक और अपराध के पीछे कांग्रेस का ही खूनी पंजा है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार और छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों में हुए सफ़ाये से अब जनता में प्रति बदले की भावना से भरी हुई है। वह समाज में अशांति फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा की अभी दामाखेड़ा में कबीरपंथ ही नहीं समूचे प्रदेश के आस्था के केंद्र में हमला करने वाला भी कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता निकला है। इसका प्रमाण स्वयं प्रकाशमुनि साहब के फेसबुक के पोस्ट में है । प्रकाशमुनि साहेब ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि इस घटना में भी अपराधी सरपंच पति कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता है । प्रकाशमुनि साहब ने स्पष्ट यह आरोप लगाया है कि दामखेड़ा की घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। कांग्रेस के इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाय, कम है। प्रेसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा की प्रदेश में अशांति और अराजकता कांग्रेस की साजिश है। बलौदाबाजार में किस तरह योजनाबद्ध तरीके से कलेक्टर और एसपी कार्यालय जलाये गये। इस प्रकरण में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव के साथ-साथ सैकड़ों कांग्रेसी जेल में बंद हैं।
महीनों बाद भी किसी अदालत ने इन्हें अगर जमानत देने लायक भी नहीं पाया है तो समझा जा सकता है कि इनके खिलाफ साक्ष्य कितने मजबूत हैं। ठीक इसी तरह सूरजपुर में पुलिस अधिकारी की पत्नी और बच्चे की जघन्य हत्या करने वाला एनएसयूआई का ज़िला महासचिव था तथा एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष भी इस घृणित कृत्य में ज़िम्मेदार था। इस घिनौने कृत्य पर भी कांग्रेस उल्टे चोर कोतवाल को डाँटे की तर्ज़ पर राजनीति कर रही थी। सवाल उठता है कि क्या ये अब अपनी गंदी राजनीति चमकाने के लिए नरसंहार आदि को भी प्रायोजित करने से बाज नहीं आ रहे हैं? यह प्रश्न निराधार तो नहीं लगता। अगर ऐसा है, जो कि लग रहा है तो साफ कहा जा सकता है कि कांग्रेस अब एक गिरोह में बदल चुकी है। लोहारीडीह कांड में भी बार बार गाँव में अशांति फैलाने और दो समूहों को लड़वाने का काम कांग्रेस कर रही है। यदि उन्हें पता है कि दोषी और निर्दोष कौन है तो बता दे पुलिस को या पुलिस को जाँच करने दे। यही नहीं केशकाल में युवा कांग्रेस का ब्लॉक उपाध्यक्ष 500 रुपये के लाखों के नक़ली नोट के साथ पुलिस के गिरफ़्त में है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विधायक रेणुका सिंह ने कहा की कांग्रेस के नेता और उनसे संबंधित अधिकारियों पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, महादेव घोटाला आदि के आरोप हैं।
कांग्रेस की इन कृत्यों को छत्तीसगढ़ क़तई सहन नहीं करेगा। भाजपा की हमारी सरकार तो प्रदेश में हर क़ीमत पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है ही, हमारा संगठन भी लोकतांत्रिक तरीक़े से कांग्रेस का मुक़ाबला करने तैयार है। साथ ही विधायक रेणुका सिंह ने कहा की
कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी दी जा रही है कि वह अपने कृत्यों से बाज आये, अन्यथा उससे हर स्तर पर दो-दो हाथ करने भाजपा के कार्यकर्ता तैयार हैं। कांग्रेस को प्रदेश में अशांति, अराजकता और आतंक फैलाने और फिर उस आग पर अपना हाथ सेंकने की छूट हम बिल्कुल नहीं दे सकते।
दामाखेड़ा की कबीरपंथ के आचार्य जी के निवास में हुए हमले की हम घोर भर्त्सना करते हैं और इसके पीछे के षड्यंत्र की पता लगा कर दोषियों को चाहे वह कितना ही बड़ा कांग्रेसी क्यों न हो, सलाख़ों के पीछे भिजवाने बिना भाजपा चैन से नहीं बैठेगी। प्रेसवार्ता में विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी , जिला महामंत्री पंकज गुप्ता विनोद साहू , जिला संवाद प्रभारी विमलकांत गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी अजीत पाटकर , बैकुंठपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू , पटना मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल शामिल रहे ।
खबरे छत्तीसगढ़
ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल,ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये
बरमकेला : ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल~ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये.कु. प्रियंका सिदार पिता पण्डु सिदार उम्र 15 वर्ष को प्राथमिक जांच उपस्वास्थ्य केंद्र गोबरसिंघा में करने के बाद बरमकेला उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया बरमकेला में जाँच होने के बाद उन्हें पुष्टि के लिये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहाँ के रिपोर्ट के आधार पे गोबरसिंघा के स्वास्थ्य टीम RHO किरण साहू, CHO राजकुमारी चौहान एवं सभी मितानिनों के द्वारा एवं RHO दिनेश पटेल के सहयोग एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल द्वारा बरमकेला BMO अवधेश पाणिग्राही जी को दूरभाष के माध्यम से प्रियंका सिदार के बीमारी एवं उनके आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया तो उन्होंने पीड़िता की बेहतर इलाज के लिये अपने स्वास्थ्य टीम को दिशा निर्देश देकर उनके बेहतर ईलाज के लिये मेकाहारा रायपुर भेजने के लिये बेहतर ब्यवस्था करवाया गया है । पीड़िता प्रियंका सिदार के आर्थिक स्थिति को देखते हुए गोबरसिंघा की सभी मितानिनों द्वारा 1200 रुपये एवं कम्बल, समाजसेवी दिनेश डॉक्टर द्वारा 1100 रुपये एवं फल, स्वीट्स, नमकीन , गीता रामगोपाल पटेल द्वारा 1100 रुपये , RHO किरण साहू द्वारा 500 रुपये का नगद सहायता राशि वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल के हाथों से पीड़िता को प्रदान किया गया। सभी दानदाता एवं स्वास्थ्य टीम समस्त ग्रामवासी प्रियंका की उत्तम स्वास्थ्य की भगवान से कामना करते हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
नहाये खाये के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व घाट बंधान में उमड़ा आस्था का सैलाब
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लोक आस्था के प्रतीक एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाये खाये के साथ दिन मंगलवार को आरंभ हुआ। 36 घंटे की निर्जला उपवास रख कर सुख समृद्धि के लिए महिलाओं द्वारा छठ पूजा किया जाता है डाला छठ के नाम से भी प्रसिद्ध है। प्रकृति पूजा के रूप में भी इसे मनाया जाता है। इसी क्रम में दिन गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाएं अर्ध्य देगी तथा शुक्रवार को प्रातः उदयाचल उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण करेंगी। नगर लखनपुर के श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का सम्मान करते हुए बनाये गये छठ घाटों में देवतालाब चुल्हट नदी के तराई वाले सती घाट,ढोढी घाट, आमा घाट-1 आमा घाट-2 पहुंच कर छठी मईया के दर्शन करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किया।
रिवाज के मुताबिक बुधवार की रात व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में खीर का सेवन कर उपवास रखेंगी। नगर में विधायक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी ने नगर पंचायत एरिया मे बनाये गये तमाम छठ घाटों के वस्तु स्थिति से वाकिफ होते हये घाटों में किये गये साफ-सफाई, बीजली इंतजामात का जायजा लिया ।नगर पंचायत द्वारा व्रती महिलाओं की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर इंतजाम किए गए हैं। ताकि छठ व्रतीयों को घाटों में किसी भी प्रकार के परेशानीयो का सामना करना ना पडे।
खबरे छत्तीसगढ़
सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता
कोरिया 06 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2024 के लिए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आयोग ने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार राज्य की विधानसभा की निर्वाचक नामावली का डेटा प्राप्त कर वार्ड तथा ग्राम पंचायतवार निर्वाचक नामावली करने हेतु जिले को उपलब्ध कराया है। आयोग ने अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर 2024 में किए गए पुनरीक्षण के अनुसार प्रदेश की विधानसभाओं की अद्यतन निर्वाचक नामावली का डेटा जिलों को उपलब्ध कराया है।
ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2024 की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे, किंतु भारत निर्वाचन आयोग की सूची में उनका नाम 8 फरवरी 2024 की प्रकाशन तिथि के बाद जोड़ा गया है, ऐसे सभी मतदाता स्थानीय निकाय के निर्वाचन हेतु तैयार की जा रही निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने पात्र होंगे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रारूप (क/क-1) में दावे प्राप्त करें।
आयोग ने इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए एक त्रुटिरहित और अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
एनएमडीसी परियोजना में तैनात सुरक्षा गार्डों की बोनस में कटौती
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
दीपावली पर्व में अचानक बसों के किराये में बढ़ोत्तरी
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़19 hours ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जुआरियों के मेहफिल में पुलिस का धावा, फड से 4085/- जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली