खबरे छत्तीसगढ़
5 नवम्बर को राज्योत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम,लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया होंगे मुख्य अतिथि
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा आयोजन
रायगढ़, 3 नवम्बर 2024 :छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह का जिला स्तरीय आयोजन 5 नवम्बर 2024 को संध्या 5.30 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में होगा। राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया होंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी लगाई जाएगी व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह के शुभारंभ के अवसर पर 5 नवम्बर को संध्या 6.30 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें सुश्री गीतिका वैष्णव एवं साथी कलाकार गणेश वंदना एवं राज्यगीत की प्रस्तुति देंगे। तत्पश्चात स्नेहा परिमिता स्वाईन एवं साथी (शरद वैष्णव) द्वारा कथक शिव वंदना-अद्र्धनारीश्वर एवं ओ.पी. जिंदल स्कूल तराईमाल करमा लोक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। इसी तरह पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तमनार द्वारा संबलपुरी लोक नृत्य, सेन्ट टेरेसा स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ द्वारा भरतनाट्यम वाराह अवतार, सरदार वल्लभभाई पटेल शास.उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, सेन्ट जेवियर स्कूल रायगढ़-लावणी, मराठी लोक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। समारोह में श्री देवेश शर्मा जसगीत की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह श्रीमती पूजा जैन एवं समूह, रायगढ़ द्वारा कथक तथा रायगढ़ के विजय सिंह एवं समूह छत्तीसगढ़ी लोक मंच पर प्रस्तुति देंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति
गौ सेवक अनुराग दुबे , शाहिद अशरफी , महेंद्र प्रताप और संदीप चिकनजूरी को मिली जिम्मेदारी
बैकुंठपुर कोरिया : कोरिया जिले में स्वास्थ विभाग से संबंधित जन सुविधाओं की बेहतरी और आम जनों को त्वरित स्वास्थ लाभ के लिए बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है । जैसा की पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का समूचा राजनीतिक जीवन जिले ही नहीं बल्कि मंत्री रहते पूरे प्रदेश के लोगों के बेहतर इलाज के लिए समर्पित रहा है और इन्होंने राज्य भर के लोगों को हर संभव बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया है । इसी वजह से लोगों के बीच इलाज वाले बाबा की छवि भी बनी रही है । देखा जाए तो विधायक भईया लाल राजवाड़े अपनी इन्हीं जन सेवाओं और सरल व्यवहार के लिए पूरे प्रदेश में आज भी चर्चित हैं । इसी तर्ज पर जिले वासियों को सरलता पूर्वक बेहतर ढंग से स्वास्थ सुविधा अनवरत मिलती रहे जिसे लेकर विधायक भईया लाल ने समाजसेवी वर्ग के लोगों की नियुक्ति की है । जिसमें बैकुंठपुर के गौ सेवक अनुराग दुबे जिनकी मानव सेवा और गौ सेवा की ख्याति किसी वर्ग से छुपी नहीं है ।
आज जहां एक ओर निजी स्वार्थ ही लोगों के जीवन का उद्देश्य बन चुका है और हमारे बीच जनभावना और समाजसेवा का अभाव देखा जा रहा है ऐसे में अनुराग दुबे अनवरत असहाय लोगों और अन्य प्राणियों के लिए वरदान रहे हैं अनुराग दुबे गौ सेवक तो हैं ही साथ ही वो कई लावारिश शवों का अंतिम संस्कार भी करते आए हैं पशु पक्षियों की सेवा भी इनका मुख्य कार्य रहा है । ऐसे में अब विधायक राजवाड़े द्वारा इन्हें स्वास्थ विभाग से जुड़ी आम लोगों के सेवाओं के लिए जिम्मेदारी दी है ताकि इन्हीं निस्वार्थ भाव से विधायक जी के उद्देश्यों को साकार रूप मिल सके और इनके मंशानुरूप अपेक्षितों को स्वास्थ लाभ मिलता रहे । इसी तरह शाहिद अशरफी की बात की जाए तो इनकी समाजसेवा भावना भी एक अलग पहचान के लिए बैकुंठपुर में जानी जाती है । बैकुंठपुर के जूनापारा निवासी शाहिद अशरफी बहुत ही सहज और सरल प्रवृत्ति के साथ जमीन से जुड़े लोगों की क्षेणी में आते हैं इन्होंने हमेशा लोगों का सहयोग किया है जरूरत मंद और असहाय लोगों को आसानी से स्वास्थ सेवाएं मिल सके इन्होंने इस क्षेत्र में सराहनीय भूमिका दर्ज की है । शाहिद अशरफी जिला चिकित्सालय में आम लोगों के स्वास्थ सेवाओं की देखरेख के लिए अपना काफी समय देते हैं ।
पीड़ित और दुखियों के लिए घंटों पैदल आवाजाही कर उनके साथ खड़े रहते हैं ताकि पीड़ितों को आसानी से बिना परेशानी स्वास्थ सुविधा मिलती रहे । शाहिद अशरफी असहाय पीड़ित दुखियों के रक्तदाता भी रहे हैं । अशरफी भारतीय जनता पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता हैं जिन्होंने हमेशा भारतीय जनता पार्टी की समाज के प्रति मूल उद्देश्यों और राष्ट्रहित संदेशों को लोगों तक प्रमुखता से पहुंचाने का कार्य किया है । जिन्हें भी विधायक राजवाड़े ने स्वास्थ विभाग और जिला चिकित्सालय में आमजन की सेवा का अवसर प्रदान किया है । साथ ही विधायक राजवाड़े ने सीधे तौर पर आम ग्रामीणों से जुड़े ग्राम सरडी के उपसरपंच संदीप चिकनजूरी और पी जी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व सहसचिव महेंद्र प्रताप सिंह को भी इन्हीं सेवाओं के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । समाचार पत्र के माध्यम से जिले वासियों तक अवगत कराते हुए इन सभी के मोबाईल संपर्क दिए जा रहे हैं ताकि जरूरत मंद इनसे संपर्क कर स्वास्थ सेवाओं में आ रही दिक्कतों से निजात पा सकें और बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ ले सकें । अनुराग दुबे 087707 18237 शाहिद अशरफी 095751 84914 संदीप चिकनजूरी 7354442074 महेंद्र प्रताप 8223859349
खबरे छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
कोरबा : कोरबा में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हाे गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक विकेश कुमार, लक्ष्मी उरांव और छोटू ये तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो युवकों को मामूली चोट आई है।
इसके बाद युवक की मौत से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया। जिसके बाद मृतक के शव को मेडिकल कालेज रवाना किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम साय ने पूर्व सांसद गोपाल व्यास के निधन पर जताया शोक
रायपुर : राजधानी रायपुर से एक शोक की खबर आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का निधन हो गया। उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। गोपाल व्यास RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे, वे वे 1975 से 1977 में आपातकाल के दारौन रायपुर की जेल बंद थे। इसके अलावा उन्होंने संघ और बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर बहुत काम किया।
राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय संसद के सदस्य थे। वे जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। वे 13 फरवरी 2019 को राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए। बता दें कि गोपाल व्यास ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान में भी हिस्सा लिया था। करीब एक महीने पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। इस दौरान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आशीर्वाद लिया था।
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- देश-विदेश3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
13 नवंबर को अवकाश की घोषणा