व्यापार
सरकार ने रिफाइन्ड सोया ऑयल और रिफाइन्ड सनफ्लावर आयल पर लगने वाला आयात शूल्क घटा दिया है।…

महंगाई को लेकर बढ़ती चिंता के बीच सरकार ने रिफाइन्ड सोया ऑयल और रिफाइन्ड सनफ्लावर आयल पर लगने वाला आयात शूल्क घटा दिया है। दोनों पर आयात शूल्क 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। घटी हुई दरें लागू हो गई है। खाद्य तेल संगठन मोपा के सचिव अनिल चतर ने बताया कि आयात शूल्क घटाने के बाद से अब कच्चा खाद्य तेल, कच्चा सनफ्लावर तेल और कच्चा सोया तेल के आयात पर 5 फीसदी ही आयात शूल्क लगेगा और फिर इन पर कुल प्रभावी टैक्स 5.5 फीसदी हो जाएगा। रिफाइन्ड खाद्य तेल पर प्रभावी इंपोर्ट ड्यूटी 13.75 फीसदी रहेगी। वहीं, रिफाइन्ड ऑयल पर 12.5 फीसदी आयात शूल्क और इस पर 10 फीसदी सेस लगेगा।
जरूरत का 60 फीसदी खाद्य तेल आयात
आपकों बता दें की भारत अपनी जरूरत का खाद्य तेल का 60 फीसदी आयात करता है। देश में सालाना करीब 24 मैट्रिक टन खाद्य तेल की खपत होती है। इसमें से करीब 14 मैट्रिक टन खाद्य तेल आयात किया जाता है। अप्रेल में महीने-दर-महीने आधार पर वेजीटेबल ऑयल के आयात में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इस दौरान पाम ऑयल आयात पर 31 फीसदी घटकर 5,05,000 टन रहा। हालांकि, सोयाबीन ऑयल का आयात एक फीसदी बढ़ा है। सोयाबीन ऑयल के आयात में 68 फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली।
देश-विदेश
सोने की कीमतों में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

सोने की कीमतों में जारी तेजी पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 1,000 रुपये से ज्यादा की कमी देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा जारी 24 कैरेट सोने का भाव 63,281 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल 24 कैरेट के सोने का दाम 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी का भाव 76,430 रुपये प्रति किलो चल रहा है।
बता दें, शादी का सीजन होने के चलते घरेलू स्तर पर सोने की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही थी। इस कारण दिवाली के बाद से ही सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। शादी सीजन में यह पहला मौका है जब सोने में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। भारत में शादी में बड़े स्तर पर सोने के गहनों का चलन है। इस वजह से शादी सीजन में सोने की मांग में इजाफा देखने को मिलता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़े
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिकी में महंगाई कम होने के कारण ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद ने सोने की कीमतों वैश्विक स्तर पर तेजी लाने का काम किया है। आज भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 0.61 प्रतिशत या 12.20 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,054.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। सिल्वर 0.12 प्रतिशत या 0.031 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.922 प्रति औंस पर बना हुआ है।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का भाव
- चेन्नई : 63,820 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 58,500 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
- दिल्ली: 63,260 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 58,000 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
- मुंबई: 63,110 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 57,850 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
- कोलकाता: 63,110 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 57,850 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
Special News
WhatsApp वेब यूजर्स के लिए गुड न्यूज, फिर से आ रहा है सिक्योरिटी फीचर, जानें डिटेल्स

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। करोड़ों यूजर्स के लिए यह एक दूसरे से कनेक्ट रहने का प्रमुख साधन बन चुका है। यही वजह है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स के लिए एक्सपेरिमेंट्स करता रहता है। कंपनी ने अक्सर नए फीचर्स लाती है लेकिन कई बार पुराने फीचर्स को हटा भी देती है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही एक फीचर जोड़ने जा रही है।
दरअसल वॉट्सऐप ने करीब एक साल पहले डेस्कटॉप मोड और वेब वर्जन से व्यू वन्स का फीचर हटा दिया था, अब कंपनी एक बार फिर से यूजर्स के लिए यह फीचर पेश करने जा रही है। यानी अब डेस्कटॉप यूजर्स को वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर मिलने जा रही है।
फिर से मिलेगा सिक्योरिटी फीचर
आपको बता दें कि प्राइवेसी के लिहाज से वॉट्सऐप का व्यू वन्स फीचर बेहद उपयोगी है। इस फीचर का उपयोग करके जब आप किसी को फोटो या फिर वीडियो सेंड करते हैं तो रिसीवर उस फाइल को सिर्फ एक बार ही देख सकता है। फाइल ओपने होने के बाद वह अपने आप ही आटोमैटिक तरीके से डिलीट हो जाती है। अब डेस्कटॉप यूजर्स एक बार फिर से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉबेटाइंफो ने शेयर की जानकारी
वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में आने वाले इस फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट वॉबेटाइंफो ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस व्यू वन्स फीचर को वेब यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। वाबेटाइंफो की तरफ से इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया कि जब कोई फोटो या फिर वीडियो को शेयर किया जाएगा तो यूजर्स को इमोजी बार के साइड में व्यू वन्स का फीचर मिलेगा।
व्यापार
शादियों के सीजन में बैंड बाजा वालों से लेकर आर्केस्ट्रा ग्रुप तक के लोगों को करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद

24 नवंबर 2023:– देश में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अकेले दिल्ली NCR में ही कल 40 हजार शादियां हुई हैं. वहीं, इस बार 23 दिन में 38 लाख शादियां होनी हैं. अब ऐसे में व्यापारियों की मानें तो इस बार उन्हें इन लगन के दिनों से 5 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. ऐसा हो भी क्यों न, किसी भी शादी में काफी लोगों को काम-धंधा मिलता है. चाहे बैंड-बाजा वाले हों या फूल वाले हों, घोड़ी वाले हों, हलवाई हो, सोना-चांदी-बर्तन के कारोबार हों या दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, इस सीजन में सबकी कमाई होती है. अगर आप इस समय देश के किसी भी बाजार में चले जाइए आपको वहां शादी की खरीदारी करने वालों की ही भीड़ मिलेगी.
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक, इस बार भी शादियों में जमकर खरीदारी हो रही है. संगठन ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी शादी के सीजन में प्रोडक्ट और सर्विसेज दोनों को मिलाकर करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. कैट का अनुमान है कि शादी के इस सीजन के दौरान देश भर में करीब 38 लाख शादियां होंगी. इनमें 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो जाएगा. पिछले साल इसी सीजन के दौरान लगभग 32 लाख शादियां हुईं थी और उसमें करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था.
अकेले दिल्ली NCR में 4 लाख शादियां
कैट का दावा है कि शादियों के इस सीजन के दौरान सिर्फ दिल्ली और एनसीआर में ही चार लाख से ज्यादा शादियां होनी है. इनमें से ज्यादातर शादी दिल्ली में ही होगी. इन शादियों भी ज्यादातर दिल्ली में ही होगी. जिनसे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है.
बैंड-बाजा और घोड़ी-बग्घियों के बढ़ गए रेट
शादियों में सबसे ज्यादा डिमांड घोड़ियों और बग्घी की होती है. ऐसे में इनकी बुकिंग में तेजी आई है. इनका किराया भी बढ़ गया है. घोड़ी, बग्घी, लाइट, बैंड के पूरे पैकेज के लिए 41 हजार रुपये से लेकर 71 हजार तक चार्ज किए जा रहे हैं. डिमांड को देखते हुए 10 से 15 फीसदी रेट ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कई कम्युनिटी में घुड़चढ़ी का रिवाज होता है. इस रिवाज के बाद ही दूल्हा-दुलहन को लेने के लिए जाता है. ऐसे में शादी की तैयारियों में घोड़ी की डिमांड को देखते हुए लोग महीनों पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. इस सीजन में बग्घी की डिमांड भी बढ़ी हुई है.
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे