खबरे छत्तीसगढ़
रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बस भीषण दुर्घटना का शिकार
जिम्मेदार कौन वाहन चालक या प्रशासन
अनीता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़ घरघोड़ा/ दिनांक 19 जून 2023 : रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बदन बस का घरघोड़ा दर्री डीपा के रेलवे पुल पर हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की हालत गंभीर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ भेजा गया पुलिस मौके पर पहुंच गए लो का उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सरिता के साथ घायलों का त्वरित इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार लगभग 25 यात्री घायल है जिसमें 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है आपको बता दें कि घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का चालक बस को चलाते समय मोबाइल का उपयोग कर रहा था जैसे ही बस पुलिया से टकराई ड्राइवर ने यात्रियों से कहा कि स्टेरिंग जाम हो गया था और बस छोड़कर भाग निकला इस तरह किया 1 महीने के भीतर दूसरी बड़ी दुर्घटना हुई है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना का छानबीन कर रही है , और बहुत ही जल्द दुर्घटना के कारण का खुलासा हो सकेगा।
जिले में ड्राइवरों की लापरवाही से हो रहे दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। चाहे बस हो ट्रक हो या फिर पिकअप।
आप देखेंगे मालवाहक पिकप या टैक्टर मैं बिना परमिशन फूल सवारी सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगे ।
बिना फिटनेस की सड़काें पर सरपट दौड़ रही है गाड़िया
जिले की सड़काें पर सरपट दौड़ लगा रहे वाहन कब और किस समय लोगों की जिंदगी के लिए काल बनकर सामने आए जाए यह कहना बहुत मुश्किल है। क्योंकि दुर्घटना के बाद ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जिससे यह साबित हो रहा है कि जिले की सड़कों पर कुछ गाड़ियां बगैर फिटनेस प्रमाण पत्र के दौड़ लगा रही है तो कुछ गाड़ी को पुरानी और जर्जर हालत में भी विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। दरअसल, सड़क पर चल रहे वाहनों को फिटनेस देने का काम परिवहन विभाग है। विभाग के अफसर तो सड़क पर दौड़ लगा रही गाड़ियों की नियमित रूप से जांच करते हैं और ही जर्जर पुराने वाहनों को फिटनेस का सर्टिफिकेट देने में सख्ती बरतता है। दरअसल, यह सब पैसों का कमाल है। इसलिए विभाग आंख मूंदकर तमाशबीन बना रहता है। सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है और विभाग के अफसर मूकदर्शक बने हैं।
नियमों की अवहेलना, बसों में ओवरलोड सवारियां
यातायात नियमों की अवहेलना कर निजी बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही है। कस्बे में आए दिन हो रही दुर्घटना के बाद भी ग्रामीण रूटों पर चल रहे वाहन में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है। मुख्य मार्गो व हाइवे की सड़कों पर हर समय ऐसे ओवरलोड वाहन नजर आते है लेकिन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस व प्रशासन कोई रूचि नहीं ले रहा है। हादसों के बाद भी न वाहन चालक को परवाह है न ही यात्री। वहीं प्रशासन व पुलिस भी गंभीर नहीं है ऐसे में सड़कों पर सरेआम बसों के अंदर टुस टुस कर सवारीयों को भरा जाता है हैं। प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग ने निजी बस मालिकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए ओवरलोडिंग किए जाने पर लाइसेंस रद्द करने के आदेश भी दिए थे। मगर इन सभी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
और विडंबना ये है की किसी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा थानों में फोन कर सूचना दिया जाता है , तो या तो वह फोन नहीं उठाते , अगर कभी उठा लेते है तो फिर यह हवाला दे दिया जाता है अभी थाने में स्टाफ नहीं है।
यही स्थिति आरटीओ की भी है। जब मीडिया ने इस बारे में उनसे चर्चा की तो उनके द्वारा कहा उड़नदस्ता एक ही है, और जिला बहुत बड़ा है।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
रायपुर : छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। छत्तीगसढ़ के सांसदों को अब यात्रा भत्त 10 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर सीधे 20 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा। छत्तीसगढ़ विधान मंडल यात्रा भत्ता नियम, 1957 के मुताबिक किसी सदस्य का निवास स्थान रायपुर से 8 किलोमीटर से ज्यादा दूर है, तो सत्र या सम्मेलन में भाग लेने के लिए निजी वाहन से यात्रा करने पर उसे भत्ता दिया जाता है। अभी तक यह 10 रुपये प्रति किलोमीटर था अब उसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर बलरामपुर जिले में पांच महतारी सदन के लिए 1.23 करोड़ रूपए मंजूर
रायपुर, 11 अक्टूबर 2024 : किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम की विशेष पहल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पांच विकासखण्डों में स्वीकृति मिली है। इन पांचों महतारी सदन के लिए एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है। जिले के जिन विकासखण्डों में महतारी सदन निर्माण की मंजूरी मिली है इनमें बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महराजगंज, रणहत, पस्ता-पाढ़ी और डौरा तथा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम त्रिकुण्डा शामिल है। इसमें प्रत्येक महतारी सदन निर्माण की लागत 24 लाख 70 हजार रूपए है। महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री श्री रामविचार नेताम और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
खबरे छत्तीसगढ़
दीपावली त्यौहार में पटाखा दुकानों के संचालन को लेकर जारी की गई एडवाइजरी
सूरजपुर/11 अक्टूबर 2024 : जिले में संचालित समस्त स्थायी व अस्थायी पटाखा दुकानों में आग से बचाव एवं सावधानी के लिये नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय नवा रायपुर द्वारा एडवाइजरी जारी किया गया है। जांच के दौरान इन तय किए गए नियमों का पालन नहीं करने पर छ.ग. अग्निशमन आपातकालीन सेवा अधिनियम 2018 व छत्तीसगढ़ एवं आपातकालीन नियमावली 2021 के तहत कार्यवाही किया जायेगा।
नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय नवा रायपुर द्वारा जारी एडवाइजरी इस प्रकार हैं कि पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे, कपडा, बांस, रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर अज्वलनशील सामग्री से बने टिन (शेड) द्वारा निर्मित होना चाहिए। पटाखा दुकान एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी (साईड) पर एवं एक दुसरे के सामने न बनाई जाएं। पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैंप एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबंधित होना चाहिये। किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबंधित होना चाहिए। विद्युत तारों में ज्वाइंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्यूज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बन्द हो जाए।
दुकानो ट्रांसफार्मर के पास न हो और उनके ऊपर से हाई टेंशन पावर लाईन न गुजरती हो। प्रत्येक पटाखा दुकान में 05 किग्रा. क्षमता का डीसीपी अग्निशामक यंत्र होना चाहिए। इसकी मारक क्षमता 6 फिट की होती है। दुकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के पानी के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होनी चाहिए। पटाखा सुपर हीरो के सामने बाइक व कार की पार्किंग पर प्रतिबंध होना चाहिए। अग्निशमन विभाग एवं एम्बुलेंस का फोन नम्बर, दुकान परिसर के कुछ स्थानों में लगाया जाए। अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर में महिला की मौत, पुलिस ने दिया ये बयान
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
किरंदुल में नाली, पुलिया और सड़क की मरम्मत के लिए 87.88 लाख का प्रस्ताव: जोशी
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्यमंत्री साय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- आस्था6 days ago
महाअष्टमी कब, 10 या 11 अक्टूबर को, जानें शुभ-मुहूर्त…