खबरे छत्तीसगढ़
महानदी तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का विधान पूरा, चार दिनों तक चले पर्व का समापन शामिल हुए भाजपा के विधायक प्रत्याशी सहित अन्य नेता

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम : नवापारा नगर पूर्वांचल वासियों ने सूर्य उपासना का छठ पर्व धूमधाम से मनाया। छठ पूजा विधान के लिए उपासक त्रिवेणी तट पर नगर सहित अंचल के उत्तर भारतीय परिवार की व्रती महिलाएं सूर्यास्त का अर्घ्य देने जुटीं। इस दौरान विभिन्न छठ गीत जैसे हम करेली छठ बरतिया से उनखे लाकी, चार कोना के पोखरवा जैसे गीत गाकर व्रत धारण की महिलाओं ने सुबह उगते सूर्य को जल एवं पूजन सामाग्री से अर्घ्य देकर छठ पर्व का विधान पूरा किया।संध्या अर्ध्य के दौरान पूरा परिवार एक साथ नदी के किनारे उपस्थित होकर अस्तचल सूर्य को अर्ध्य देते है। अर्घ्य के समय गंगाजल का जल सूर्य देव को अर्पित किया जाता है और छठ मैया की पूजा प्रसाद के साथ की जाती है। सूर्य देव की पूजा के बाद रात्रि में छठ गीत गाए जाते हैं और व्रत कथा का पाठ किया । व्रत धारण की महिलाओं ने भगवान सूर्य उपासना कर परिवार की सुख समृध्दि की प्रार्थना की।
छठ दौरा जिसमें नई टोकरी, सूपा, सभी प्रकार के फल, गन्ना, मूली, ठेकुआ शामिल होता है। उसे परिवार के मुखिया पुरुष अपने सर पर रखकर पूजन स्थल तक लाते हैं। उपवास करने वाली व्रती महिलाएं नए कपड़े धारण करके ही पूजन करती है।
उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य
पिछले तीन दिनों से चल रहे विधान के अंतिम दिन त्रिवेणी संगम स्थित नेहरू घाट पर छठ मैया को प्रसन्न करने मनोकामना के साथ चार दिनों का उपवास एवं पिछले 36 घण्टों से निर्जला व्रत धारण किए सुहागिन महिलाओं ने जल में उतर कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। जल सूर्य के अधिरक्षक देवता कहलाते है इस कारण जल से ही अर्घ्य देने का विधान है। अर्घ्य देते समय कलश से गिरते हुए जल की धारा को देखकर भगवान सूर्य को प्रणाम किया जाता है।
संकल्प धारण की महिलायें टोकरी एवं थाल में सजी पूजन सामाग्री को सामने रख गीत गाते छठ मैया का आवाहन कर रही थी। पारंपरिक गीतो से घाट पर अनूठा धार्मिक वातावरण बना रहा। नवापारा नगर सहित क्षेत्र जिसमें प्रमुख रूप से हनुमान एग्रो पारागांव, पिपरौद, छांटा, तर्री जैसे गांवों से पहुंचे परिवार उपस्थित थे।
ये रहे उपस्थित
छठ पूजा कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू, अभनपुर भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू सहित नेताओं ने त्रिवेणी संगम तट पहुंचकर छठ माता का पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश के सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर पूजा में नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, डॉ राजेन्द्र गदिया, अजय कोचर, मुकुंद मेश्राम,नागेन्द्र वर्मा, रेशम हुंदल, टिंकू सोनी,संजय साहू , धीरज साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व भाजपा कार्यकर्ता और उत्तर भारतीय परिवार के लोग उपस्थित थे।
बढ़ई समाज के युवा अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि उपेंद्र सिंह, कमल किशोर शर्मा, विवेक प्रसाद, मदन विश्वकर्मा, श्याम किशोर शर्मा, रामचंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, अशोक शर्मा, राजीव शर्मा, शिवनाथ प्रसाद, रतनलाल परिवार द्वारा कोशी ( संकल्प ) भरा गया था ।
खबरे छत्तीसगढ़
बारिश के कारण जिले में एक किसान का घर ढह गया

जशपुर : चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण जशपुर जिले में एक किसान का घर ढह गया. हादसे में घर में सो रहे 4 सदस्य मलबे में दब गए, जिससे वे घायल हो गए हैं. घटना आज भोर में बगीचा विकासखंड के बुरजूडीह गांव में हुई.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के पूर्व सरपंच बुधेश्वर पैकरा मौके पर पहुंचे. फिर ग्रामीणों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खबरे छत्तीसगढ़
विजय बघेल ने पूर्व सीएम के खिलाफ की शिकायत, लगाया ये गंभीर आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग मांग की है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दुबारा जांच की जाए और दोषी पाए जानें पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए।
बता दें कि विजय बघेल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूर्व में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधासभा में आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद कहा था कि भूपेश बघेल द्वारा किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विजय बघेल दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सबूत के साथ एक बार फिर शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसी सिलसिले में विजय बघेल आज दोबारा लिखित में शिकायत दर्ज कराने रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे।
मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में विजय बघेल ने बताया कि ”आवेदन के साथ वीडियो और दो फोटो संलग्न है जिसमें 16 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रोड शो की रिकॉर्डिंग है. जिसमें देखा जा सकता है कि लाउडस्पीकर सह वादयंत्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगा टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे है. इस संबंध में दुर्ग के अधिकारी द्वारा जांच नहीं की गई है. उक्त वीडियो के संबंध में विशेष अधिकारी की टीम से जांच करवाना चाहिये. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का अवलोकन कर दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों की बजाय आपके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी से वीडियो जांच कर वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में आदेश देने और अपराध दर्ज करवाने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि इससे पहले विजय बघेल ने चुनाव आयोग को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा था कि 15 नवंबर 2023 को चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लग गई थी. लेकिन इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था. इस रैली की फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं. इस फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भूपेश बघेल के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शासकीय कर्मचारी और पुलिस अधकारी भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद समर्थक ने किया ये कारनामा

महासमुंद : विधानसभा चुनाव के दौरान परिणामों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शर्त लगाई थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आये अप्रत्याशित परिणामों के चलते अनुमान है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा होगा। ऐसे ही एक वाकये के बाद एक शख्स को अपने किये गए वायदे को पूरा करना पड़ा। हुआ यूं कि महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा में भाजपा से अलका चंद्राकर और कांग्रेस पार्टी से द्वारिकाधीश यादव के बीच चुनावी भिड़ंत थी। इस दौरान अलका चंद्राकर के समर्थक डेरहाराम यादव जोरशोर से प्रचार में भिड़े हुए थे। डेरहाराम बताते हैं कि वे अलका चंद्राकर की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ शर्त लगा डाली।
शर्त भी ऐसी कि कोई भी हंसे बिना नहीं सकेगा। शर्त यह थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर डेरहाराम अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा लेंगे। डेरहाराम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने शर्त लगाते समय गंगा जल की कसम नहीं खाई, क्योंकि गंगा जल की कसम खाकर लोग वादाखिलाफी कर देते हैं। चूंकि भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर खल्लारी विधानसभा से चुनाव हार गईं, इसलिए डेरहाराम ने भी शर्त में किये गए वायदे को आज पूरा किया और अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा ली। बता दें कि ये वाकया खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर का है, जहां इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय डेरहाराम यादव ने अपने मित्रों से शर्त लगाई थी, और भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खियों में आ गए।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश3 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे