खेल
IPL 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की रहेगी खास डिमांड, विदेशी प्लेयर्स के केवल इतने ही स्लॉट
अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए इस वक्त तैयारियां तेज चल रही हैं। बीसीसीआई की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि इस बार की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी। वैसे तो पहले भारत में ही ऑक्शन हुआ करता था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे भी ग्लोबल बना दिया है। जेद्दा पहली बार आईपीएल ऑक्शन का गवाह बनेगा। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनका नाम इस बार के ऑक्शन में पुकारा जाएगा और टीमें उन पर दांव लगाती हुई नजर आएंगी। हालांकि अब बड़ी बात ये है कि इस बार की नीलामी में भारतीय प्लेयर्स की डिमांड ज्यादा रहेगी, विदेशी खिलाड़ी गिने चुने ही खरीदे जाएंगे।
दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों में से 574 ही हुए हैं शॉर्टलिस्ट
आईपीएलऑक्शन के लिए इस बार कुल मिलाकर दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों ने अपना दावा पेश किया गया था। हालांकि ये तो सब जानते हैं कि इतने खिलाड़ियों पर ना तो बोली लग सकती है और ना ही कोई टीम खरीदेगी, इसलिए अब जो शॉर्टलिस्ट सामने आई है, उसमें एक हजार खिलाड़ियों के नाम काट दिए गए हैं। अब इन खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई जाएगी। केवल 574 खिलाड़ी ही ऐसे बचे हैं, जिनका नाम ऑक्शन के दौरान पुकारा जाएगा और उन पर बोली लगेगी। खास बात ये है कि सभी दस टीमों के पास केवल 204 ही स्लॉट बचे हुए हैं। यानी टीमें अपना स्क्वाड पूरा करेंगी तो अधिक से अधिक इतने ही खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। बाकी अनसोल्ड चले जाएंगे।
विदेशी खिलाड़ियों के केवल 70 ही स्लॉट बाकी
बीसीसीआई ने जो 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं, उसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। तीन प्लेयर्स एसोसिएट नेशंस के भी हैं। जो 204 स्लॉट टीमों के पास बचे हुए हैं। उसमें से 70 ही स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। यानी बाकी करीब 130 खिलाड़ी भारत के खरीदे जाएंगे। यानी कुल मिलाकर देखें तो भारतीय खिलाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहने वाली है। यानी भारत के तो कुछ ऐसे भी चेहरे खरीदे जा सकते हैं, जिनको शायद आप ना जानते हों, लेकिन विदेशी खिलाड़ी करीब करीब वही नजर आएंगे, जो इससे पहले भी किसी ना किसी टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। यानी पुराने चेहरे हैं।
अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं टीमें
आईपीएल के बारे में आपको बता दें कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं। यानी अगर सभी टीमें ने अपना स्क्वाड पूरा किया तो ही 204 खिलाड़ी बिकेंगे। अगर किसी टीम ने कम खिलाड़ी ही चुने तो बिकने वाले खिलाड़ियों की संख्या और भी कम हो जाती है। कुल मिलाकर इतना जरूर है कि इस बार मेगा ऑक्शन है, इसलिए दो दिन तक पूरा रोमांच देखने के लिए मिलेगा। उसी दिन पता चलेगा कि किस खिलाड़ी की किस्मत हिट हुई और किसी पिट गई।
खेल
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लड़कियों ने किया कमाल, चीन को धूल चटाकर रचा नया इतिहास
बिहार के राजगीर में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने तिरंगा लहरा दिया है और चीन को पटकते हुए तीसरी बार खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से हराया। भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और गेंद को ज्यादातर समय अपने नियंत्रण में रखा और दूसरी तरफ चीन की प्लेयर्स मैच में एक भी गोल नहीं कर पाईं। भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल दीपिका ने किया और उनके गोल की मदद से ही भारत खिताब जीतने में सफल रहा है।
भारत ने साउथ कोरिया की कर ली बराबरी
सलीमा टेटे की अगुवाई में भारत महिला टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में दबदबा कायम रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा। सेमीफाइनल में भारत ने जापान को मात दी थी। भारत ने तीसरी बार (2016, 2023, 2024) एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत ने साउथ कोरिया की बराबरी कर ली है। साउथ कोरिया ने भी ACT चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल तीन बार जीता था।
सबसे ज्यादा बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली हॉकी टीमें:
- भारतीय टीम- 3 बार
- साउथ कोरिया- 3 बार
- जापान-2 बार
दीपिका ने किया शानदार गोल
पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। दूसरे हॉफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला। भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढ़त दोगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया।
भारत ने ACT 2024 में नहीं हारा एक भी मुकाबला
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत ने पांच मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। यानी की टीम एक भी मैच हारे बिना चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने कब्जे में कामयाब रही है। चीन की टीम ने पांच मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ एक हारा और वह भी फाइनल। फाइनल में भारत के आगे चीन की प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
खेल
रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट, बेटे के जन्म के बावजूद इस वजह से नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है. 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. टेस्ट से ठीक एक हफ्ते पहले रोहित शर्मा को सबसे बड़ी खुशखबरी मिली है. भारतीय कप्तान को जिस पल का इंतजार था, वो उनकी जिंदगी में आ गया. रोहित की पत्नी ने शुक्रवार 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया. इस तरह रोहित और रितिका दूसरी बार माता-पिता बने हैं
रोहित नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
भारतीय कप्तान रोहित ने शनिवार 16 नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ बांटी. रोहित के इस खबर के ऐलान के साथ ही फैंस की ओर से भारतीय कप्तान को बधाई का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं इस शानदार खबर के बाद यही उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं लेकिन अब ये तय माना जा रहा है कि रोहित इस मैच में नहीं खेलेंगे.बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये खुलासा किया है कि भारतीय कप्तान पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बेटे के जन्म के बाद रोहित ये बेहद खास वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं, जहां अपने बेटे के साथ ही अपनी पत्नी रितिका का भी ध्यान रखने पर उनका जोर रहेगा. बोर्ड सूत्र के मुताबिक, बीसीसीआई भी इस स्थिति को समझती है और भारतीय कप्तान के फैसले का सम्मान करती है.
दूसरे टेस्ट से करेंगे वापसी?
ऐसे में रोहित कम से कम अगले एक-डेढ़ हफ्ते तक तो ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होने वाले और ऐसे में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. रोहित ने कुछ हफ्तों पहले ही बोर्ड को इस बारे में बता दिया था कि उनके दूसरे बच्चे के जन्म की संभावित तारीख पर्थ टेस्ट के करीब ही है. ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई से पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होने की आशंका को पहले ही जता दिया था और बोर्ड ने उन्हें इसकी इजाजत दी थी. यही कारण था कि 10 और 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले किसी भी बैच में वो नहीं थे. रोहित अब दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. वहीं पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरहाजिरी में उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती ओपनर को चुनने की होगी. नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या केएल राहुल को ये जिम्मेदारी मिलती है या फिर अभिमन्यु ईश्वरन को.
खेल
SA vs IND: चौथे टी20 मैच में बने कुल 11 बड़े रिकार्ड्स, तिलक-सैमसन और टीम इंडिया ने जोहानसबर्ग के मैदान पर रचा इतिहास
भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई है। 15 नवंबर को साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला जोहानसबर्ग के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 283 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान टीम 148 रन बना पाई और 135 रनों से मुकाबला हार गई। चौथे मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया यह सीरीज 3-1 से जीतने में सफल रही। चौथे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच कई बड़े रिकार्ड्स बने। तो चलिए डालतें हैं सभी रिकार्ड्स पर एक नजर……
1. T20I में लगातार पारियों में शतक
गुस्ताव मैकेन
रिले रोसौव
फिल साल्ट
संजू सैमसन
तिलक वर्मा
2. संजू सैमसन 2024 में एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
3. दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच एक T20I में उच्चतम स्कोर
297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024
283/1 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2024 *
278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड देहरादून 2019
267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तरौबा 2023
4. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की बीच हुई ऐतिहासिक पार्टनरशिप
भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक
सभी T20I में किसी भी टीम के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप।
5. इस पारी में 23 छक्के – दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच टी20I में सबसे अधिक। इससे पहले 2024 में हैदराबाद में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में 22 छक्के लगे थे। वहीं, 2023 में सेंचुरियन में WI बनाम SA द्वारा, और 2019 में देहरादून में AFG बनाम आयरलैंड द्वारा भी 22 छक्के लगे थे।
6. जोहानसबर्ग के मैदान पर भारतीय टीम ने बनाया टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल।
7. टी20I में एडेन मार्कराम में ने अपना 50+ स्कोर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पर्थ में भारत के खिलाफ आया था। उसके बाद से उन्होंने 28 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। जबकि इस दौरान उन्होंने 26 पारियां बतौर कप्तान खेली है।
8. तिलक वर्मा ने भारत की तरफ से एक टी20 सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन। तिलक ने इस सीरीज में बनाए 280 रन।
9. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी T20I हार (रनों से)
135 बनाम इंडिया जोहानसबर्ग 2024 *
111 बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2023
107 बनाम ऑस्ट्रेलिया जोबर्ग 2020
106 बनाम इंडिया जोहानसबर्ग 2023
10. 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन की जीत और 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन की जीत के बाद भारत की रनों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत।
11. भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 टी-20 मैचों में 18वीं जीत – 25 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की 17 जीतों के बाद किसी टीम द्वारा सबसे अधिक जीत।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन