बॉलीवुड
साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, कैंसर ने ली जान
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। सिनेमा जगत को एक और दिग्गज अभिनेत्री ने अलविदा कह दिया है। मलयालम की दिग्गज अदाकारा कवियूर पोन्नम्मा का निधन हो गया है। लंबे समय से वरिष्ठ अदाकारा कैंसर से जूझ रही थीं। वह 79 वर्ष की थीं। कवियूर पोन्नम्मा ने केरल के कोच्चि में अंतिम सांस ली। केरल के सीएम पिनाराई विजयन के अलावा मलयालम स्टार और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी इंस्टाग्राम पर दिवंगत कलाकार की एक तस्वीर साझा की और सिनेमा में उनके योगदान को याद करते हुए है श्रद्धांजलि दी। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े लोगों को कवियूर पोन्नम्मा की मौत से जबरदस्त झटका लगा है।
कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर सीएम पिनाराई विजयन ने जताया शोक
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एक मां के रूप में अपनी भूमिकाओं के माध्यम से मलयाली लोगों का दिल जीता। उनका लंबा कलात्मक करियर केवल सिनेमा तक ही सीमित नहीं था बल्कि थिएटर और टेलीविजन तक भी उनका जलवा फैला हुआ था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उनके निधन के साथ, मलयालम सिनेमा और रंगमंच के इतिहास का एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है। हालांकि, वह अपने यादगार किरदारों के माध्यम से मलयाली लोगों के दिलों में बनी रहेंगी। मैं इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
साउथ की मशहूर मां का हुआ निधन
केरल के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन ने भी कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने उन्हें एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद किया, जिन्होंने अपनी प्रतिष्ठित मां की भूमिकाओं के माध्यम से मलयाली लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी। वहीं सिनेमा जगत के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिग्गज अभिनेत्री की तस्वीर साझा की और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। कवियूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। पिछले कुछ सालों में उन्होंने 1000 फिल्मों में काम किया है। उन्हें कई मलयालम फिल्मों में मोहनलाल, नसीर और ममूटी जैसे अभिनेताओं की मां की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था।
सिनेमा-टेलीविजन जगत में किया सालों राज
कवियूर पोन्नम्मा ने अपने लंबे करियर के दौरान एक बार नहीं बल्कि चार बार केरल राज्य पुरस्कार जीता। वह ‘थानियावर्तनम’, ‘भारतम’ और ‘सुकृतम’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। अभिनेत्री ने पटकथा लेखक मणिस्वामी से शादी की थी और उनकी एक बेटी बिंदु हैं। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में ‘असुरविथु’, ‘वेलुथा कैथरीना’, ‘कराकाणाकदल’, ‘थीर्थयत्र’, ‘निर्मल्यम’, ‘चेनकोल’, ‘भारतम’, ‘संतानगोपालम’, ‘सुक्रुतम’ और कई अन्य शामिल हैं। उन्होंने आठ फिल्मों में पार्श्व गायिका के रूप में भी अपनी आवाज दी और 25 से अधिक टेलीविजन शोज में दिखाई दी थीं।
बॉलीवुड
श्रीदेवी के नाम पर मुंबई में बना चौक, उद्घाटन पर भावुक हुए पति बोनी कपूर
बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था। दुबई के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में श्रीदेवी का बाथरूम में शव मिला था। एक्ट्रेस के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया था। फिल्मी सितारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी। अब एक्ट्रेस की मौत के 6 साल बाद उनके नाम पर मुंबई में एक चौक बनाया गया है। बीते रोज दशहरा की शाम मुंबई के लोखंडवाला क्षेत्र में एक चौक का नाम एक्ट्रेस के नाम पर श्रीदेवी चौक रखा गया है। इस खास मौके पर श्रीदेवी के पति और प्रोड्यूसर बोनी कपूर मौजूद रहे। बोनी कपूर के साथ उनकी बेटी खुशी कपूर भी मौके पर मौजूद रहीं। साथ ही शबाना आजमी भी इस उद्घाटन के समय श्रीदेवी चौक में शामिल हुईं।
यहीं पर कई साल रहीं थी श्रीदेवी
श्रीदेवी चौक को लोखंडवाला की ग्रीन एकर्स टावर्स के पास बनाया गया है। यहीं कई साल तक श्रीदेवी रहीं हैं। इस चौक पर श्रीदेवी की तस्वीर के साथ एक पिलर लगाया गया है। इस चौक के उद्घाटन के मौके पर बोनी कपूर काफी इमोशनल नजर आए। इसके साथ ही उनकी बेटी खुशी कपूर भी काफी भावुक अंदाज में मां को याद करती दिखीं। बोनी और खुशी ने दिवंगत श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम पर रोड जंक्शन का उद्घाटन किया। इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ो द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, बोनी को श्रीदेवी की तस्वीर को ढकने वाले कपड़े को पीछे खींचते हुए देखा जा सकता है।
बोनी भी अपनी पत्नी की तस्वीर को छूते हैं जबकि खुशी उनके पास खड़ी होकर भावुक नजर आ रही हैं। उनकी याद में लगाए गए पत्थर पर श्रीदेवी कपूर चौक लिखा हुआ है। उद्घाटन 12 अक्टूबर को शाम 6 बजे हुआ जिसमें शबाना भी अपना समर्थन देने के लिए मौजूद थीं। यह चौक श्रीदेवी के लंबे समय तक निवास स्थान, ग्रीन एकर्स टॉवर के पास एक जंक्शन पर स्थित है, जहां वह 2018 में मरने से पहले कई वर्षों तक रहीं। यह स्थान भावनात्मक महत्व रखता है, और बोनी और खुशी मौके पर पहुंची भीड़ से अभिभूत दिखे। जाह्नवी कपूर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं।
बॉलीवुड
जाह्नवी कपूर के बाद अब कियारा मचाएंगी साउथ फिल्म में धूम, रामचरण तेजा के साथ सजेगी जोड़ी
बॉलीवुड की हीरोइन्स अब साउथ सुपरस्टार्स के साथ भी पर्दे पर खूब रंग जमाती नजर आती हैं। हाल ही में जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट ने 2 बड़ी हिट फिल्में देकर साउथ में भी अपनी धाक दिखाई है। अब आलिया और जाह्नवी के बाद बॉलीवुड की एक और हीरोइन साउथ सुपरस्टार राम चरमण के साथ पर्दे पर कैमिस्ट्री दिखाती नजर आने वाली हैं। इनका नाम है कियारा आडवाणी। कियारा और राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’की रिलीज डेट मेकर्स ने रविवार को जारी कर दी है। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। राम चरण ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकरी दी है। राम चरमण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गेम चेंजर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में मिलते हैं।
रिलीज डेट में हो रही देरी?
फिल्म निर्माता एस शंकर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू हुई थी। हालांकि, कई कारणों के कारण इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखना पड़ा। अब काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘गेम चेंजर’ को रिलीज डेट मिल गई है। पहले खबर आई थी कि राम चरण की यह फिल्म 2025 तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है। लेकिन अब इसकी तारीख सामने आ गई है। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।
ये रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट
डायरेक्टर शंकर की फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्र प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित, ‘गेम चेंजर’ में थमन का संगीत, तिरु की सिनेमैटोग्राफी और शमीर मुहम्मद का संपादन है।
बॉलीवुड
राहा के पैपराजी डेब्यू को लेकर टेंशन में थीं आलिया, हो रही थी एंग्जाइटी, रणबीर से कही थी ये बात
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी बेटी राहा के पैपराजी डेब्यू के बारे में भी बात की। आलिया-रणबीर ने 2023 में क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था और अब वह बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक बन चुकी हैं। हालांकि, अब आलिया ने खुलासा किया है कि वह शुरुआत में दुनिया को अपनी बेटी का चेहरा दिखाने को लेकर सहज नहीं थीं।
क्रिसमस 2023 में दिखाया था बेटी का चेहरा
आलिया 2023 में पति रणबीर और बेटी के साथ कपूर फैमिली के साथ क्रिसमस लंच के लिए जा रही थीं, जब उन्होंने पहली बार बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था और हर कोई कपूर खानदान के नए सदस्य की क्यूटनेस पर फिदा हो गया। करीना कपूर के शो ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ में बात करते हुए आलिया ने अब अपने इस फैसले पर खुलकर बात की। आलिया ने बताया कि उन्होंने और रणबीर ने कैसे फैसला किया कि वह दुनिया को राहा का चेहरा दिखाएंगे।
आलिया बेटी के पैपराजी डेब्यू को लेकर नहीं थीं श्योर
आलिया कहती हैं- ‘शुरुआत में मुझे राहा का पैपराजी के सामने जाना ठीक नहीं लग रहा था। कुछ अलग महसूस होता था। हम दोनों साथ थे, तब मैंने रणबीर से कहा कि वह अभी इसके लिए बहुत छोटी है। मुझे इंस्टाग्राम पर उसकी रील नहीं चाहिए। फिर क्रिसमस लंच से पहले एक पल आया, रणबीर ने मुझसे कहा- सुनो, क्या हमें आज राहा की फोटोज क्लिक करा लेनी चाहिए? ये सुनकर मैंने पूछा कि- क्या तुम श्योर हो? क्योंकि, मुझे एंग्जाइटी हो रही है। मुझे एंग्जाइटी है तो ये हर पल मेरे लिए परेशानी वाला हो सकता है।’
रणबीर ने आलिया को समझाया
‘उन्होंने मेरी बात समझी और फिर मुझसे कहा- ठीक है, चलो पहले तुम्हारे डर के बारे में बात कर लेते हैं। हमने बांद्रा से लेकर जुहू तक के रास्ते में इस पर लगातार बात की। मैंने कहा- देखो मुझे पता है कि ये हमारी जिंदगी है और मैं नहीं चाहती कि लोग सोचें कि मैं उनसे कह रही हूं कि आप हमारी बेटी का चेहरा नहीं देख सकते। इस पर उन्होंने मुझे समझाया।’
नवंबर 2022 में हुआ था राहा का जन्म
आलिया और रणबीर ने जब फैंस को अपनी बेटी का चेहरा दिखाया तो उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं। आलिया ने बताया कि इस दौरान जब राहा ने उनका और रणबीर का चेहरा पकड़ा था तो वो पल उनक लिए बेहद क्यूट था। बता दें, आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी। वहीं शादी के कुछ महीनों बाद दोनों ने नवंबर 2022 में बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। जिसके एक साल बाद कपल ने दुनिया को बेटा की चेहरा दिखाया था।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार