देश-विदेश
शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार की वे भारतीय फिल्में, जिसे पाकिस्तान में लोग छुप-छुपकर देखते हैं
भारतीय कलाकारों को सरहद पार भी काफी पसंद किया जाता। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारतीय सितारों की तगड़ी फैन फॉलोइंग। हिंदी फिल्मों के लिए पाकिस्तान बड़ा बाजार है। भारत की फिल्में पाकिस्तान में भी काफी कमाई करती हैं। भारत-पाकिस्तान विवाद को देखते हुए अब भले पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगा हो लेकिन पहले भारतीय एक्टर्स और पाकिस्तानी एक्टर्स सरहद पार भी काम किया करते थे। बीते कई सालों से दोनों देशों के बीच पैदा हुई बड़ी दरार ने कलाकारों के लिए भी मुश्किलें पैदा कीं। इस बीच कई भारतीय फिल्मों पर पाकिस्तान में बैन भी लगा दिया गया। कई ऐसी फिल्में जो भारत-पाक मुद्दे पर भारत का पक्ष रखती हैं, उन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया जाता है। वहीं कई फिल्में बोल्ड कंटेट के चलते भी पाकिस्तान में बैन हुई हैं। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों की फिल्में भी शामिल हैं।
बैन के बाद भी पाकिस्तान में देखी जाती हैं बॉलीवुड फिल्में
कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें बैन करने के बाद भी पाकिस्तानी दर्शक कैसे न कैसे देख ही लेते हैं। जी हां, कई भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में छुप-छिपाकर देखा जाता है। एक तरफ इन पर बैन है, वहीं कई दर्शक इन्हें वीपीएन के जरिए देख लेते हैं तो कई ऐसे होते हैं जो इन्हें गैर कानूनी साइट्स से डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसी भी फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें बैन होने के बाद भी पाकिस्तानी दर्शकों ने देखा है। इन फिल्मों को लेकर पाकिस्तान में काफी चर्चा भी रही है। यहां देखें लिस्ट-
‘जब तक है जान’
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब तक है जान’ साल 2012 में रिलीज हुई। शाहरुख खान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में थे। इसी के चलते इस फिल्म को बैन किया गया, लेकिन शाहरुख खान की पाकिस्तान में भी काफी फैन फॉलोइंग है जिसके चलते इस फिल्म को लोगों ने बैन के बावजूद भी छिप-छिपाकर देखा।
‘द दर्टी पिक्चर’
विद्या बालन, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर की ‘द दर्टी पिक्चर’ को भी पाकिस्तान में बैन किया गया। सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को बोल्ड कंटेट करार देकर बैन कर दिया गया था, लेकिन कई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि इस फिल्म को लोगों ने गैर कानूनी साइट्स से डाउनलोड कर के खूब देखा।
‘एक था टाइगर’
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ भी बैन थी। सलमान खान भारतीय स्पाई और कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी स्पाई के रोल में थी। इस फिल्म में भारत को पाकिस्तान से धोखा मिलता है। यही वजह रही कि इस फिल्म को बैन किया गया। सलमान के पाकिस्तानी फैन्स ने इस फिल्म को देखने से भी कोई परहेज नहीं किया।
‘पैडमैन’
अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर ‘पैडमैन’ भी पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी। फिल्म सामाजिक मुद्दे को उठाती है। इस फिल्म को भी पाकिस्तान में गलत ठहराया गया और कहा गया कि मेनसुरेशन के मुद्दे पर खुलेआम बात नहीं की जा सकती। ये फिल्म बैन हो गई, लेकिन इसे भी छुप-छुपाकर दर्शकों ने देखा।
‘दिल्ली बेली’
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी उनके भांजे इमरान खान की इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। इस फिल्म को बैन करने की वजब इसमें इस्तेमाल की गई गालियां थीं। पाकिस्तान में इस फिल्म को भी काफी देखा गया।
‘गदर’
भारत पाकिस्तान विभाजन को ‘गदर’ ने शानदार तरीके से दिखाया। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म आइकॉनिक कहलाई। फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया, लेकिन कहा जाता है कि इस फिल्म को पाकिस्तान में काफी देखा गया और कई पाकिस्तानी लोगों ने इस सपोर्ट भी किया।
‘रईस‘
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ भी पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी। इस फिल्म में पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान लीड रोल में थीं। इस फिल्म को भी बाद में काफी देखा गया और लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा भी रही। माहिरा खान ने भी इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान में काफी बात कीं।
‘ऐ दिल है मुश्किल’
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी रणबीर कपूर, फवाद खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी। वैसे इसी फिल्म के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में भी बैन लगा। इस फिल्म की रिलीज के दौरान भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हुए थे। वैसे इस फिल्म को भी पाकिस्तानी दर्शकों ने छिप-छिपाकर देख ही लिया था।
खेल
IND vs AUS: टीम इंडिया में अचानक नई एंट्री, प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का सबसे तगड़ा दावेदार
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी टीम इस वक्त आस्ट्रेलिया के पर्थ में है, जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब पहले टेस्ट में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन इससे पहले अचानक टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। हालांकि स्क्वाड से बाहर तो किसी को नहीं किया गया है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई ने किया देवदत्त के नाम का ऐलान
बीसीसीआई की ओर से अब से कुछ देर पहले ऐलान किया गया है कि देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम के स्क्वाड में पहले टेस्ट के लिए शामिल किया गया है, वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि देवदत्त पडिक्कल ने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद अब उनकी एक तरह से वापसी हो रही है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि शुभमन गिल की इंजरी के कारण देवदत्त पडिक्कल को पहले टेस्ट में जगह मिल सकती है। अब इस बात का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है।
इस साल मार्च में खेला था पहला टेस्ट मुकाबला
देवदत्त पडिक्कल ने अपना पहले टेस्ट मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में किया था। तब उनके नंबर चार पर खेलते हुए देवदत्त ने 65 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। तब वे विराट कोहली की जगह टीम में आए थे और चार नंबर खेलते हुए दिखे थे। लेकिन इस बार वे शुभमन गिल की जगह टीम में आए हैं और हो सकता है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दें।
भारत की ए टीम से खेल रहे थे देवदत्त
अभी जब भारत ए की टीम ने आस्ट्रेलिया ए के सामने मैच खेला था, तब उन्होंने ठीकठाक बल्लेबाजी की थी। पहले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 88 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद वे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे पिछले काफी वक्त से आस्ट्रेलिया में ही हैं, इसलिए वे वहां की चुनौतियों से अच्छी तरह से रूबरू हो चुके हैं, इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया गया है। अब देखना होगा कि वे अपने को मिले दूसरे मौके का किस तरह से फायदा उठाते हैं।
देश-विदेश
बाबा बागेश्वर ने हिंदू एकता पद यात्रा में मुस्लिमों को आने का दिया निमंत्रण, बोले- आओ तो वेलकम, नहीं तो भीड़ कम
छतरपुरः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्ती उर्फ बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से ओरछा के लिए शुरू हो गई है। धीरेंद्र शास्ती ने कहा कि हम रामराजा ओरछा में दोपहर 2:00 बजे लाखों हिंदूओं के एक साथ जात-पात भेदभाव को मिटाने के लिए संकल्प ले लेंगे। इसके बाद में हम मथुरा को पाने के लिए भी जाएंगे।
मुस्लिमों को दिया पद यात्रा में आने का निमंत्रण
बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम सभी मुसलमानों को पद यात्रा में आने का आमंत्रण देते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आएं तो वेलकम, नहीं आओ तो भीड़ कम। बाबा बागेश्वर ने कहा कि इस देश में जितने भी मुसलमान हैं। वह सब कन्वर्टेड मुसलमान हैं। असली मुसलमान तो अरब में हैं। अरब के मुसलमान तो स्वागत ही करते हैं जो यहां पर ईसाई हैं कन्वर्टेड ईसाई हैं। इसलिए उन लोगों को बढ़िया मौका है। 400-500 साल बाद उन्हें इतिहास जगाने के लिए यह महात्मा आ गया है। अब घर वापसी कर लो।
हिंदुओं को एक करके ही मानेंगेः बागेश्वर
उन्होंने कहा कि भारत का हिंदू जाग रहा है। यह जागे हिंदुओं का उबाल है। दूसरा यह लहराते हुए भगवा ध्वज यह बता रहा है कि इस देश में हिंदू एक है। जात-पात से हिंदू ऊपर उठ रहा है और हर-हर में भारत को भव्य बनाकर हिंदुओं को एक करके ही हम मानेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं और बेटियों पर अत्याचार किया जा रहा है। इसलिए धर्म विरोधी राज कर रहे धर्म विरोधी हिंदुओं को एक-एक करके मार रहे हैं।
जाति जनगणना पर कही ये बात
जाति जनगणना पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि इस देश में दो जातियां बना दीजिए। एक अमीर की और एक गरीब की। वर्तमान में अमीर और अमीर हो रहा है। गरीब और गरीब हो रहा है। कभी लोगों की तरफ देखो, विकास की तरफ देखो, गांव-गांव में अस्पताल नहीं है। स्वास्थ्य की सुविधा खराब है। शिक्षा नहीं है। इस देश का युवा उपद्रव करने के लिए इसलिए रेडी है क्योंकि उसके पास रोजगार नहीं है। इस देश की युवा के हाथों में कलम पकड़े जाएं।
पदयात्रा में चप्पल नहीं पहना चाहिए। पादुका का प्रयोग इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि कुछ पाने के लिए कुछ त्याग करना पड़ता है। ऐसा हमने सुना है। हमने अपने जीवन का तो एक हिसाब से त्याग कर दिया है। इस देश के हर दिल में भगवान चाहिए। जिनको विघ्न पैदा करना है, उनको लगता है तो वह आ जाएं.. नो प्रॉब्लम।
देश-विदेश
गुजरात में भी द साबरमती रिपोर्ट हुआ टैक्स फ्री, फिल्म देखने के बाद CM ने लिया फैसला
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सराहना की है। इस बीच, अब गुजरात सरकार ने भी 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर बनी इस फिल्म को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया है। इस फैसले की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह फैसला फिल्म देखने के बाद लिया।
सीएम पटेल ने सिनेमाघर में देखी फिल्म
बुधवार रात मुख्यमंत्री पटेल भूपेंद्र पटेल ने फिल्म की निर्माता एकता कपूर, बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के साथ एक सिनेमाघर में फिल्म देखी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना की और इसे गुजरात में कर मुक्त करने का निर्णय लिया।” इसके अलावा इस सप्ताह की शुरुआत में राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने भी इस फिल्म को कर मुक्त घोषित किया था। फिल्म के कर मुक्त होने से इसके टिकट की कीमतें घटने की संभावना है, जिससे अधिक दर्शक इसे देख सकेंगे।
गोधरा अग्निकांड पर बनी है फिल्म
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने की घटना पर आधारित है, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में अधिकतर कारसेवक थे। इस घटना के बाद गुजरात में व्यापक दंगे भड़क उठे थे, जो राज्य और देश के इतिहास में एक संवेदनशील मुद्दा बने थे।
यूपी में भी टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन