Connect with us

देश-विदेश

दिल्ली के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, फोन आते ही मचा हड़कंप, अस्पताल-स्कूल और एयरपोर्ट के लिए आ चुके हैं ईमेल

Published

on

SHARE THIS

 

दिल्ली के दो बड़े कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फोन कॉल के जरिए लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम होने की जानकारी दी गई। इस फोन के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, अब तक किसी भी कॉलेज में कोई विस्फोटक या अन्य खतरनाक सामग्री मिलने की आशंका नहीं है। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली में किसी सार्वजानिक स्थान पर बम होने की बात कही गई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

धमकी देने वालों ने इस बार अपना पैतरा थोड़ा बदला है। अब ईमेल के जरिए बम होने की बात कही जाती थी। अब फोन कॉल के जरिए ऐसा किया। हालांकि, पहले की तरह यह भी खोखली धमकी निकली और अब तक पुलिस को कुछ नहीं मिला है।

पहले भी आ चुके ईमेल

धमकी देने वालों ने पहले ईमेल के जरिए ऐसा किया है। पिछले एक महीने में स्कूल, अस्पताल और एयरपोर्ट में बम होने की धमकी मिल चुकी है। 12 मई के दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे पहले संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी के अस्पताल में भी धमकी भार मेल आया था। अस्पताल से पहले कई स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। हर मामले में पुलिस ने पूरी सपरक्षा बरतते हुए संबंधित स्थानों की जांच की,लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। पुलिस लंबे समय से धमकी देने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है।

दिल्ली में 25 मई को मतदान

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। इससे ठीक दो दिन पहले धमकी भरे फोन कॉल ने सभी की चिंता बढ़ाई है। हालांकि, मतदाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है और उम्मीद है कि देश में छठे चरण का मतदान भी शांतिपूर्वक तरीके से होगा।

SHARE THIS

खेल

टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

Published

on

SHARE THIS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। वहीं, ये जीत टीम इंडिया के लिए एक और वजह के चलते काफी खास है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है।

टीम इंडिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर

टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। शिवम दुबे ने 28 रन और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम 

206 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे हाफ में कमाल की गेंदबाजी की, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी। अर्शदीप सिंह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते टीम इंडिया ने ये मैच 24 रनों से जीता।

ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम 

टीम इंडिया ने इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 50 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 34 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारतीय टीम ने श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 33 मैच जीते हैं। वहीं, 31 जीत के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

भारत – 34 जीत

श्रीलंका – 33 जीत
साउथ अफ्रीका – 31 जीत
पाकिस्तान – 30 जीत
ऑस्ट्रेलिया – 30 जीत

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

मां बनी हैवान: 8 दिन की बच्ची को सूखे तालाब में छोड़ा

Published

on

SHARE THIS

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। एक मां ने कथित तौर पर अपनी आठ दिन की नवजात बच्ची की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपनी बच्ची को तेज धूप में एक लगभग सूख चुके तालाब में छोड़ दिया। इस कारण नवजात की गर्मी, भूख और प्यास से मौत हो गई। इस हैवानियत भरी घटना के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पुलिस को रविवार को खबर मिली कि सुंदरबनी तहसील के कदमा प्रात गांव में लगभग सूख चुके एक तालाब में एक शिशु का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही शव बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम को तुरंत वहां भेजा गया। जांच के दौरान पीड़िता की मां शरीफा बेगम ने बच्ची के पिता मोहम्मद इकबाल पर बच्ची की मौत का आरोप लगाया।

ऐसा पता लगी सच्चाई

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता लगा कि घटना के वक्त बच्ची का पिता इकबाल कश्मीर चला गया था। इसके बाद पुलिस का ध्यान बच्ची की मां पर गया जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पति को सबक सिखाने के लिए अपराध

पुलिस ने बताया है कि महिला का अपन पति इकबाल से झगड़ा हुआ था। उसने पति से बदला लेने के लिए बच्ची को सूखे तालाब में तेज धूप में छोड़ दिया और बाद में उसका दोष इकबाल पर डाल दिया। पुलिस के मुताबिक, शरीफा के खिलाफ सुंदरबनी पुलिस थाने में हत्या और अन्य अपराधों के लिए एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

कल होगा लोकसभा स्पीकर के लिए नॉमिनेशन, जानें रेस में कौन-कौन

Published

on

SHARE THIS

नई लोकसभा का सत्र शुरू हो चुका है। सोमवार 24 जून को पीएम मोदी समेत कई सांसदों ने लोकसभा में शपथ ग्रहण किया। अब खबर आई है कि लोकसभा के स्पीकर के लिए नॉमिनेशन कल मंगलवार को दाखिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 12 बजे तक लोकसभा के स्पीकर पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल हो जाएगा। आइए जानते हैं कि लोकसभा स्पीकर बनने की रेस में कौन नेता हैं।

इन नेताओं का नाम दौड़ में

लोकसभा स्पीकर पद की रेस की बात करें तो एक बार फिर से ओम बिरला का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि, ओम बिरला के बाद आंध्र प्रदेश भाजपा की अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी, भाजपा के  के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह और और भर्तृहरि महताब के नाम की भी चर्चा है। हालांकि,  भर्तृहरि महताब को हाल ही में प्रोटेम स्पीकर नियुक्ति किया गया है।

सहयोगी दल भाजपा के साथ

बीते 18 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं की अहम बैठक हुई थी। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा स्पीकर पद के लिए समन्वय बनाया गया था। जनता दल यूनाइटेड ने पहले से ही कह रखा है कि टीडीपी और जेडीयू, एनडीए के साथ हैं। हम स्पीकर के लिए उस नेता का समर्थन करेंगे, जिसे बीजेपी नॉमिनेट करेगी।

 भर्तृहरि महताब बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

ओडिशा के दिग्गज नेता भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीपकर बनाया गया है। वह लगातार 7 बार के सांसद हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इसके बाद महताब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी को लोकसभा सदस्य की शपथ दिलाई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending