खबरे छत्तीसगढ़
टी आई शरद ताम्रकार के पुलिसिंग से अपराधियों में दहशत का माहौल,कार्यवाही से जनता खुश
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : नगरी में लगातार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में थाना प्रभारी शरद ताम्रकर सफल हो रहे है। नगरी में पूर्व में चाकूबाजी, गांजा एवं अन्य अपराधिक घटनाएं बेलगाम नजर आता था, लेकिन जब से शरद ताम्रकार ने नगरी में थाना प्रभारी का पद संभाला है तब से अपराधियों के हौसले पस्त है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है जो अब अपराधियों के दहशत के साए से बाहर निकलते नजर आ रहे है। नगरी में पेट्रोलिंग एवं आम जनता के बीच समन्वय के साथ ही बेहतर पुलिसिंग देखने को मिल रहा है।
नगरवासी लगातार चाकूबाजी की घटनाओं से सहमे नजर आते थे लेकिन अब थाना प्रभारी शरद ताम्रकर ने अपने बेहतरीन पुलिसिंग से चाकूबाजों पर लगाम कसते जा रहे है। नगर के कई मोहल्लों में गंजेड़ी चाकूबाजों की टोली सक्रिय रहता था जो आए दिन बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम देते थे। किन्तु अब ऐसे टोलियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना प्रभारी ताम्रकर के पूर्व जितने भी थाना प्रभारी पदस्थ थे उनके व्दारा चाकूबाज, अवैध शराब, गंजेड़ियों पर समुचित कार्यवाही नहीं की गई। खामियाजा नगरवासी अपने आप को असुरक्षित महशूस करते थे। शरद ताम्रकर के आते ही नगर में कानून व्यवस्था बेहतर हो गया है जिससे नगरवासी एवं नगर में आने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महशूस कर रहे है।
नगरी में नगरवासियों के साथ ही क्षेत्रभर से लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं। ऐसे में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस का अहम कर्तव्य बन जाता है। गंजेड़ी गेंग के साथ चाकूबाजों पर लगातार कार्यवाही थाना प्रभारी शरद ताम्रकर के व्दारा करने से अब आम जनता अपराधियों के खौफ से आजाद होते जा रहे है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब अपराध में भारी कमी देखने को मिल रहा है। इसका एक ही वजह है आम जनता के बीच बेहतरीन पुलिसिंग के साथ कड़ाई से कानून व्यवस्था को लागू कराना , जिसका पूरा श्रेय थाना प्रभारी को जाता है, जो नगरवासियों के उम्मीद में खरा उतरते नजर आ रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जहां पूरे प्रदेश में अवैध कारोबार और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के सख्त आदेश दिए हैं इस आदेश का पालन अब नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकर व्दारा बखूबी कराया जा रहा है। थाना प्रभारी के व्दारा किया जा रहा बेहतरीन पुलिसिंग से नगरवासी खुश है।
खबरे छत्तीसगढ़
मेकाहारा में फायर सिस्टम को मेंटेनेंस करने के निर्देश
रायपुर : हाल ही में राजधानी स्थित मेकाहारा अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के ओटी में को आग लग गई थी. इस दौरान बड़ी मुश्किल से मरीजों और डॉक्टरों का रेस्क्यू किया गया था. इस घटना के बाद फायर सिस्टम के मेंटेनेंस के लिए तत्काल बजट की अनुमति मिल गई है. प्रबंधन अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने में जुट गया है. इसके अलावा अस्पताल में फायर सिस्टम का ऑडिट भी किया जाएगा. बता दें, 5 नवंबर को अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के हड्डी रोग विभाग के ओटी में आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया था. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुुंची. इस दौरान ओटी में ऑपरेशन चल रहा था. खिड़की काटकर डॉक्टर और मरीज को बाहर निकाला गया.
आग लगने के कारण धुएं से ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर बेहोश हो गए थे. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, रायपुर एसएसपी संतोष सिंह समेत पुलिस, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, कर्मचारी, तहसीलदार और जोन कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे थे.
खबरे छत्तीसगढ़
रिटायर्ड शिक्षक से 33 लाख की ठगी
रायपुर : राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड शिक्षक को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 33 लाख 57 हजार रुपए की ठगी कर दी। यह घटना रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र की है, जहां रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय ने ठगों के द्वारा किए गए झांसे में आकर भारी रकम निवेश कर दी। साइबर ठग ने खुद को प्रोफेसर बताकर चंद्रमणि पांडेय से संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया। ठग ने प्रोफेसर बनकर एक लिंक भेजा, जिससे पांडेय ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करने का निर्णय लिया।
साइबर ठग ने रिटायर्ड शिक्षक से एक के बाद एक कई किश्तों में पैसे जमा करवाए। शुरुआत में शेयर बाजार में लाभ मिलने का दावा किया गया, जिसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ने विश्वास करके और अधिक पैसे जमा किए। लेकिन जैसे ही उन्होंने और पैसे भेजे, उनके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए। इस ठगी में रिटायर्ड शिक्षक के अकाउंट से कुल 33 लाख 57 हजार रुपये कट गए, जिसके बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। तुरंत उन्होंने मुजगहन थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और यह मामला साइबर अपराध के तहत दर्ज किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
ट्रांसफर ब्रेकिंग : 38 पुलिस कर्मियों का तबादला
गरियाबंद : जिले की पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिहाज से 38 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. तबादले की जद में दो थाना प्रभारी भी आए हैं. पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने नियुक्त के बाद जिले में पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए अमलीपदर और शोभा थाना प्रभारी के साथ 2 उप निरीक्षक और 5 सहायक उप निरीक्षकों, 13 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षक दूसरे जिलों में ट्रांसफर किए गए हैं.
“कॉप ऑफ द मंथ”
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- देश-विदेश3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
रायपुर में दिवाली त्योहार में 24 घंटे के अंदर आरोपियों ने 3 लोगों की हत्या