Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

ट्रक और कार में हुई टक्कर ,दो लोग बुरी तरह घायल..

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ:-  रायपुर कल दोपहर रायपुर पासिंग क्रेटा एसयूवी कार ने 100 की स्पीड में सामने जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी ट्रक के पीछे का टायर फट गया और क्रेटा हवा में उछल कर दो बर पलट गई। इससे उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्ग बाइपास सरदार ढाबा के पास एक क्रेटा और ट्रक में टक्कर हो गई है। इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायलों को भिलाई के निजी अस्पताल ले जाया गया था। पूछताछ में पता चला कि एक गुजरात पासिंग ट्रक त्रछ्व 20 5211 दुर्ग से रायपुर की तरफ जा रहा था।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कल सार्वजनिक अवकाश इन लोकसभा क्षेत्रों में

Published

on

SHARE THIS

राजनांदगांव :  कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत राजनांदगांव जिले सहित कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में मतदान दिवस 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ताकि मतदाता बूथों में जाकर मतदान कर सकें और शत प्रतिशत मतदान हो सके। बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होंगे। बुधवार को इन तीनों सीटों पर चुनावी शोर थम गया।

तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए के लिए कई तरीके अपनाए। भाजपा ने जहां इन सीटों पर अपने बड़े नेताओं की नौ सभाएं की तो वहीं कांग्रेस की एक-दो सभाएं ही हो पाईं। राजनांदगांव से जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला वर्तमान सांसद संतोष पांडेय से है तो वहीं महासमुंद से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भाजपा की पूर्व विधायक रुपकुमारी चौधरी हैं। कांकेर में कांग्रेस के बीरेश ठाकुर का भाजपा के भोजराज नाग से मुकाबला है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बस और ट्रक में टक्कर, 12 यात्रियों को आई चोट

Published

on

SHARE THIS

बलरामपुर :  नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग पर अंवराझरिया घाट में बीती रात गढ़वा से रायपुर जा रही रायल बस की सामने से आ रही क्लींकर लोड ट्रक से सीधे टक्कर हो गई। हादसे के बाद घंटों एनएच जाम रहा। हादसे में बस सवार दर्जनभन यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद स्टेयरिंग में फंसे ट्रक ड्रायवर को मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घायल ट्रक ड्रायवर को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। घटना बलरामपुर थानाक्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़वा से अंबिकापुर होकर रायपुर के लिए चलने वाली रॉयल बस यात्रियों को लेकर अंबिकापुर की ओर जा रही थी। उक्त बस तेज रफ्तार में बलरामपुर के पास अंवराझरिया घाट के तीखे मोड़ पर अंबिकापुर की ओर से क्लींकर लेकर आ रही ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस के चालक केबिन के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस सवार दर्जनभर यात्रियों को चोटें आईं। ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो जाने से ट्रक का चालक स्टेयरिंग में फंस गया।

सूचना पर बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बस सवारों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। चालक को बलरामपुर जिला अस्पताल से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। घायल बस यात्रियों में अधिकांश को मामूली चोटें आई थीं। बलरामपुर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे साधनों से यात्री गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बस्तर में भूकंप के झटके से मचा हड़कंप, घरों से बाहर निकले लोग, कार भी जमीन पर धंसी

Published

on

SHARE THIS

जगदलपुर :  छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का अगल ही अवतार देखने को मिल रहा है। दिन में  भीषण गर्मी तो वहीं शाम होते ही बारिश का मौसम होने लगता है। तो कही गरज-चमक कर बारिश भी होने लगती है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

जानकारी मिली है, रात 8 बजकर 02 मिनट में जगदलपुर शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घरों को छोड़कर बाहर निकलने लगे। इतना ही नहीं ये भूकंप के झटके कार भी जमीन पर धंस गई। फिलहाल भूकंप की तीव्रता कितनी थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending